ETV Bharat / sitara

ईशा रिखी ने जीतो बन जीता फैंस का दिल

ईशा रिखी की फिल्म मिन्दो सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. अभिनेत्री का फिल्म में जीतो किरदार फैंस को काफी पंसद आ रहा है.

author img

By

Published : Jul 1, 2019, 11:30 PM IST

Isha Rikhi's character "Jeeto" is leaving an imprint on audience's minds

चंडीगढ़ : यह बहुत कम होता है कि कोई किरदार या पात्र लम्बे समय के लिए लोगों को याद रहे या फिर एक मिसाल बन जाये. कलाकार अपने किरदार को अमर बनाने के लिए अपनी पूरी जी जान लगा देते हैं. ऐसी ही एक पंजाबी इंडस्ट्री की अदाकारा जिन्होंने हाल में ही अपने कैरियर में अभी तक का सबसे बेहतरीन अभिनय दिखाया हैं, जो और कोई नहीं बल्कि फिल्म मिन्दो, तसीलदारनी की जीतो ईशा रिखी हैं.

Isha Rikhi's character
Isha Rikhi's character "Jeeto" is leaving an imprint on audience's minds
अपने कैरियर की शुरुआत जट्ट बॉयज से करने वाली ईशा रिखी ने बॉलीवुड में नवाबजादे से कदम रखने तक खुद को इस दुनिया में अपनी अदाकारी की काबिलियत साबित करने का कोई मौका नहीं छोड़ा. ईशा के अलावा फिल्म में कविता कौशिक, करमजीत अनमोल और राजवीर जवांदा भी मुख्य किरदार में हैं. फिल्म अवतार सिंह द्वारा डायरेक्ट की गयी है, जिन्होंने फिल्म की कहानी भी लिखी है. मिन्दो तसीलदारनी जो सिनेमाघर में रिलीज़ हो चुकी हैं और सफलता के साथ चल रही है.
Isha Rikhi's character
Isha Rikhi's character "Jeeto" is leaving an imprint on audience's minds
ईशा रिखी ने अपने किरदार और फिल्म के सफर के बारे में बताते हुए कहा- "मेरा किरदार, जीतो जो की लखा (राजवीर जवांदा) के विपरीत है, वो बहुत ही मासूम तो है ही वही बहुत मजबूत भी है. इस किरदार के बहुत रंग हैं और ये अभी तक का मेरा निभाया गया सबसे अलग पात्र है. मैं बहुत खुश हूं कि मुझे यह किरदार निभाने का मौका मिला और मुझे पूरा यकीन है कि लोग जीतो को हमेशा याद करेंगे. फिल्म में हर एक रिश्ते को बहुत ही बखूबी से दिखाया गया है जो आज कल के रुझान भरे और मतलबी रिश्तों से बहुत ही अलग है."
Isha Rikhi's character
Isha Rikhi's character "Jeeto" is leaving an imprint on audience's minds
इस पर और बात करते हुए उन्होंने कहा- "मिन्दो तसीलदारनी रोमांस, भावनाओं और कॉमेडी से भरपूर है और मैं खुश हूं कि लोग इसे पसंद कर रहे हैं और खुद से अच्छी तरह जोड़ भी पा रहे है ख़ासकर जीतो और उनके जेठ तेजा के साथ जो कि करमजीत अनमोल ने निभाया हैं. मैं यही कहना चाहूंगी कि अगर आपने अभी भी फिल्म नहीं देखी है तो जल्द अपनी टिकटस ले और इस मनोरंजन का पूरा मज़ा उठाये."
Isha Rikhi's character
Isha Rikhi's character "Jeeto" is leaving an imprint on audience's minds

चंडीगढ़ : यह बहुत कम होता है कि कोई किरदार या पात्र लम्बे समय के लिए लोगों को याद रहे या फिर एक मिसाल बन जाये. कलाकार अपने किरदार को अमर बनाने के लिए अपनी पूरी जी जान लगा देते हैं. ऐसी ही एक पंजाबी इंडस्ट्री की अदाकारा जिन्होंने हाल में ही अपने कैरियर में अभी तक का सबसे बेहतरीन अभिनय दिखाया हैं, जो और कोई नहीं बल्कि फिल्म मिन्दो, तसीलदारनी की जीतो ईशा रिखी हैं.

Isha Rikhi's character
Isha Rikhi's character "Jeeto" is leaving an imprint on audience's minds
अपने कैरियर की शुरुआत जट्ट बॉयज से करने वाली ईशा रिखी ने बॉलीवुड में नवाबजादे से कदम रखने तक खुद को इस दुनिया में अपनी अदाकारी की काबिलियत साबित करने का कोई मौका नहीं छोड़ा. ईशा के अलावा फिल्म में कविता कौशिक, करमजीत अनमोल और राजवीर जवांदा भी मुख्य किरदार में हैं. फिल्म अवतार सिंह द्वारा डायरेक्ट की गयी है, जिन्होंने फिल्म की कहानी भी लिखी है. मिन्दो तसीलदारनी जो सिनेमाघर में रिलीज़ हो चुकी हैं और सफलता के साथ चल रही है.
Isha Rikhi's character
Isha Rikhi's character "Jeeto" is leaving an imprint on audience's minds
ईशा रिखी ने अपने किरदार और फिल्म के सफर के बारे में बताते हुए कहा- "मेरा किरदार, जीतो जो की लखा (राजवीर जवांदा) के विपरीत है, वो बहुत ही मासूम तो है ही वही बहुत मजबूत भी है. इस किरदार के बहुत रंग हैं और ये अभी तक का मेरा निभाया गया सबसे अलग पात्र है. मैं बहुत खुश हूं कि मुझे यह किरदार निभाने का मौका मिला और मुझे पूरा यकीन है कि लोग जीतो को हमेशा याद करेंगे. फिल्म में हर एक रिश्ते को बहुत ही बखूबी से दिखाया गया है जो आज कल के रुझान भरे और मतलबी रिश्तों से बहुत ही अलग है."
Isha Rikhi's character
Isha Rikhi's character "Jeeto" is leaving an imprint on audience's minds
इस पर और बात करते हुए उन्होंने कहा- "मिन्दो तसीलदारनी रोमांस, भावनाओं और कॉमेडी से भरपूर है और मैं खुश हूं कि लोग इसे पसंद कर रहे हैं और खुद से अच्छी तरह जोड़ भी पा रहे है ख़ासकर जीतो और उनके जेठ तेजा के साथ जो कि करमजीत अनमोल ने निभाया हैं. मैं यही कहना चाहूंगी कि अगर आपने अभी भी फिल्म नहीं देखी है तो जल्द अपनी टिकटस ले और इस मनोरंजन का पूरा मज़ा उठाये."
Isha Rikhi's character
Isha Rikhi's character "Jeeto" is leaving an imprint on audience's minds
Intro:Body:

चंडीगढ़ : यह बहुत कम होता है कि कोई किरदार या पात्र लम्बे समय के लिए लोगों को याद रहे या फिर एक मिसाल बन जाये. कलाकार अपने किरदार को अमर बनाने के लिए अपनी पूरी जी जान लगा देते हैं. ऐसी ही एक पंजाबी इंडस्ट्री की अदाकारा जिन्होंने हाल में ही अपने कैरियर में अभी तक का सबसे बेहतरीन अभिनय दिखाया हैं, जो और कोई नहीं बल्कि फिल्म मिन्दो, तसीलदारनी की जीतो ईशा रिखी हैं.

अपने कैरियर की शुरुआत जट्ट बॉयज से करने वाली ईशा रिखी ने बॉलीवुड में नवाबजादे से कदम रखने तक खुद को इस दुनिया में अपनी अदाकारी की काबिलियत साबित करने का कोई मौका नहीं छोड़ा. ईशा के अलावा फिल्म में कविता कौशिक, करमजीत अनमोल और राजवीर जवांदा भी मुख्य किरदार में हैं. फिल्म अवतार सिंह द्वारा डायरेक्ट की गयी है, जिन्होंने फिल्म की कहानी भी लिखी है. मिन्दो तसीलदारनी जो सिनेमाघर में रिलीज़ हो चुकी हैं और सफलता के साथ चल रही है. 

ईशा रिखी ने अपने किरदार और फिल्म के सफर के बारे में बताते हुए कहा- "मेरा किरदार, जीतो जो की लखा (राजवीर जवांदा) के विपरीत है, वो बहुत ही मासूम तो है ही वही बहुत मजबूत भी है. इस किरदार के बहुत रंग हैं और ये अभी तक का मेरा निभाया गया सबसे अलग पात्र है. मैं बहुत खुश हूं कि मुझे यह किरदार निभाने का मौका मिला और मुझे पूरा यकीन है कि लोग जीतो को हमेशा याद करेंगे. फिल्म में हर एक रिश्ते को बहुत ही बखूबी से दिखाया गया है जो आज कल के रुझान भरे और मतलबी रिश्तों से बहुत ही अलग है."

इस पर और बात करते हुए उन्होंने कहा- "मिन्दो तसीलदारनी रोमांस, भावनाओं और कॉमेडी से भरपूर है और मैं खुश हूं कि लोग इसे पसंद कर रहे हैं और खुद से अच्छी तरह जोड़ भी पा रहे है ख़ासकर जीतो और उनके जेठ तेजा के साथ जो कि करमजीत अनमोल ने निभाया हैं. मैं यही कहना चाहूंगी कि अगर आपने अभी भी फिल्म नहीं देखी है तो  जल्द अपनी टिकटस ले और इस मनोरंजन का पूरा मज़ा उठाये."


Conclusion:

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.