ETV Bharat / sitara

बाफ्टा में इरफान खान, ऋषि कपूर को याद किया गया - बाफ्टा में इरफान खान को श्रद्धांजलि

बाफ्टा फिल्म पुरस्कार समारोह में अभिनेता इरफान खान और ऋषि कपूर को श्रद्धांजलि दी गई. प्रिंस फिलिप, अमेरिकी अभिनेता चैडविक बोसमैन और कनाडाई अभिनेता क्रिस्टोफर प्लमर को भी याद किया गया.

Irrfan Khan, Rishi Kapoor remembered in BAFTA
बाफ्टा में इरफान खान, ऋषि कपूर को याद किया गया
author img

By

Published : Apr 12, 2021, 12:00 PM IST

लंदन : दिवंगत अभिनेता इरफान खान और ऋषि कपूर को बाफ्टा समारोह के स्मृति खंड में याद किया गया और उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. कार्यक्रम में प्रिंस फिलिप,अमेरिकी अभिनेता चैडविक बोसमैन और कनाडाई अभिनेता क्रिस्टोफर प्लमर को भी याद किया गया.

उल्लेखनीय है कि अप्रैल 2020 में खान और कपूर का निधन हो गया था. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने अभिनय का लोहा मनवाने वाले इरफान खान ने कैंसर से दो साल जंग लड़ने के बाद 29 अप्रैल 2020 को 54 वर्ष की उम्र में दम तोड़ दिया था.

पढ़ें : बाफ्टा 2021 में 'नोमैडलैंड' का दिखा जादू, 4 पुरस्कार किए अपने नाम

अपने जमाने के मशहूर अभिनेता ऋषि कपूर ने खान के निधन के एक दिन बाद ही, 30 अप्रैल को 67 वर्ष की आयु में दम तोड़ दिया था। वह भी कैंसर से पीड़ित थे.

पढ़ें : क्यों जोडी फोस्टर कॉमेडी नहीं करती है?

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के पति प्रिंस फिलिप का निधन नौ अप्रैल 2021 को हो गया था. कार्यक्रम में सीन कॉनरी, इयान होम, बारबरा विंडसर समेत कई अनेक दिवंगत कलाकारों को याद किया गया.
(इनपुट -भाषा)

लंदन : दिवंगत अभिनेता इरफान खान और ऋषि कपूर को बाफ्टा समारोह के स्मृति खंड में याद किया गया और उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. कार्यक्रम में प्रिंस फिलिप,अमेरिकी अभिनेता चैडविक बोसमैन और कनाडाई अभिनेता क्रिस्टोफर प्लमर को भी याद किया गया.

उल्लेखनीय है कि अप्रैल 2020 में खान और कपूर का निधन हो गया था. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने अभिनय का लोहा मनवाने वाले इरफान खान ने कैंसर से दो साल जंग लड़ने के बाद 29 अप्रैल 2020 को 54 वर्ष की उम्र में दम तोड़ दिया था.

पढ़ें : बाफ्टा 2021 में 'नोमैडलैंड' का दिखा जादू, 4 पुरस्कार किए अपने नाम

अपने जमाने के मशहूर अभिनेता ऋषि कपूर ने खान के निधन के एक दिन बाद ही, 30 अप्रैल को 67 वर्ष की आयु में दम तोड़ दिया था। वह भी कैंसर से पीड़ित थे.

पढ़ें : क्यों जोडी फोस्टर कॉमेडी नहीं करती है?

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के पति प्रिंस फिलिप का निधन नौ अप्रैल 2021 को हो गया था. कार्यक्रम में सीन कॉनरी, इयान होम, बारबरा विंडसर समेत कई अनेक दिवंगत कलाकारों को याद किया गया.
(इनपुट -भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.