मुंबईः बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान जो काफी समय से अपने ट्यूमर से जूझ रहे थे उनके बारे में खबर आई कि उनकी तबियत अचानक बिगड़ गई है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें कोलन इंफेक्शन (आंत में सूजन) की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
53 वर्षीय अभिनेता को मुंबई के कोकिलाबेन धीरुभाई अंबानी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था.
इरफान की तरफ से उनके स्पोकपर्सन द्वारा जारी किए गए स्टेटमेंट में बताया गया, 'हां यह सच है कि इरफान खान को मुंबई के कोकिलाबेन के आईसीयू में एडमिट कराया गया है क्योंकि उन्हें कोलन इंफेक्शन है. हम आपको अपडेट देते रहेंगे. वह अभी डॉक्टर्स की देख-रेख में हैं. उनकी हिम्मत और हौंसले ने उन्हें यह जंग लड़ने में अब तक मदद की है और हमें उम्मीद ही उनकी आत्म शक्ति और चाहने वालों की दुआएं असर करेंगी, और वह जल्दी ठीक हो जाएंगे.'
अभिनेता की तबियत तबसे खराब है जब से वह अपने न्यूरोडॉक्ट्राइन ट्यूमर का इलाज करके कुछ समय पहले वापस लौटे थे, और कुछ समय से मेडिकल टीम की निगरानी में थे.
हाल ही में उनकी मां का निधन हुआ था. अभिनेता की मां का इंतकाल बीते शनिवार जयपुर में स्थित अपने घर में हुआ था. हालांकि लॉकडाउन के चलते इरफान अपनी मां की अंतिम यात्रा में शामिल नहीं हो पाए, इसलिए उन्होंने वीडियो कॉल का सहारा लेकर अपनी मां को आखिरी बार देखा.
अभिनेता की आखिरी फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' थी जिसे होमी अदजानिया ने निर्मित किया था, इस फिल्म को कोविड-19 के प्रभाव कि वजह से ज्यादा दिनों तक सिनेमाघरों में नहीं चलाया गया और अब यह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी है.
पढ़ें- इरफान की तबियत बिगड़ी, अस्पताल में हुए भर्ती
'अंग्रेजी मीडियम' इरफान की कमबैक फिल्म भी थी, जिसमें राधिका मदान और करीना कपूर खान भी अहम रोल्स में थे.
(इनपुट्स- आईएएनएस)