ETV Bharat / sitara

फराह खान ने शेयर किया 'दिल चाहता है' का एक दिलचस्प किस्सा - Farah Khan shares Dil Chahta Hai anecdote

कोरियोग्राफर फराह खान ने एक दिलचस्प किस्सा साझा किया है कि कैसे उन्होंने फिल्म 'दिल चाहता है' के गाने 'वो लड़की है कहां' के लोकप्रिय हुक स्टेप बनाया था. गाने को सैफ अली खान और सोनाली कुलकर्णी पर फिल्माया गया था और फराह ने वीडियो के लिए रेट्रो मूड का विकल्प चुना था.

Interesting! Farah Khan shares Dil Chahta Hai anecdote
फराह खान ने शेयर किया 'दिल चाहता है' का एक दिलचस्प किस्सा
author img

By

Published : Oct 17, 2020, 4:21 PM IST

Updated : Oct 17, 2020, 7:44 PM IST

मुंबई : कोरियोग्राफर-फिल्मकार फराह खान ने साल 2001 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म 'दिल चाहता है' के गाने 'वो लड़की है कहां' के लोकप्रिय हुकस्टेप को लेकर एक दिलचस्प किस्सा साझा किया है.

गाने को सैफ अली खान और सोनाली कुलकर्णी पर फिल्माया गया था और फराह ने वीडियो के लिए रेट्रो मूड का विकल्प चुना था.

फराह खान ने कहा, "मुझे याद है कि मैंने गीता (कपूर) से कहा था कि मैं गाना बजाऊंगी और तुम कुछ स्टेप करोगी. वह कुछ पक्षियों जैसा करने लगी और इसी तरह हमनें अपना हुक स्टेप बनाया."

गीता ने कहा, "मैंने झल्लाहट के कारण वह हुक स्टेप पेश किया था, क्योंकि मैं कुछ भी सोच नहीं पा रही थी."

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

फराह हाल ही में गीता और कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस और डांसर-अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा के साथ 'इंडियाज बेस्ट डांसर' के रोमांस स्पेशल एपिसोड के लिए शामिल हुई थीं.

शो पर फराह ने कहा, "मुझे पता है कि मेरे तीन बच्चे हैं, लेकिन गीता मेरी पहली संतान है."

पढ़ें : मुंबई : बांद्रा कोर्ट का कंगना के खिलाफ एफआईआर करने का आदेश

दोनों लंबे समय से एक-दूसरे को जानते हैं. गीता ने पहले फराह के सहायक के रूप में काम किया था.

(इनपुट-आईएएनएस)

मुंबई : कोरियोग्राफर-फिल्मकार फराह खान ने साल 2001 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म 'दिल चाहता है' के गाने 'वो लड़की है कहां' के लोकप्रिय हुकस्टेप को लेकर एक दिलचस्प किस्सा साझा किया है.

गाने को सैफ अली खान और सोनाली कुलकर्णी पर फिल्माया गया था और फराह ने वीडियो के लिए रेट्रो मूड का विकल्प चुना था.

फराह खान ने कहा, "मुझे याद है कि मैंने गीता (कपूर) से कहा था कि मैं गाना बजाऊंगी और तुम कुछ स्टेप करोगी. वह कुछ पक्षियों जैसा करने लगी और इसी तरह हमनें अपना हुक स्टेप बनाया."

गीता ने कहा, "मैंने झल्लाहट के कारण वह हुक स्टेप पेश किया था, क्योंकि मैं कुछ भी सोच नहीं पा रही थी."

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

फराह हाल ही में गीता और कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस और डांसर-अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा के साथ 'इंडियाज बेस्ट डांसर' के रोमांस स्पेशल एपिसोड के लिए शामिल हुई थीं.

शो पर फराह ने कहा, "मुझे पता है कि मेरे तीन बच्चे हैं, लेकिन गीता मेरी पहली संतान है."

पढ़ें : मुंबई : बांद्रा कोर्ट का कंगना के खिलाफ एफआईआर करने का आदेश

दोनों लंबे समय से एक-दूसरे को जानते हैं. गीता ने पहले फराह के सहायक के रूप में काम किया था.

(इनपुट-आईएएनएस)

Last Updated : Oct 17, 2020, 7:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.