ETV Bharat / sitara

भारतीय फिल्म 'द डिसाइपल' ने वेनिस फिल्म फेस्टिवल में जीता पुरस्कार - Venice film fest

चैतन्य ताम्हाणे के निर्देशन में बनी फिल्म 'द डिसाइपल' ने वेनिस फिल्म फेस्टिवल 2020 में प्रतिष्ठित एफआईपीआरईएससीआई पुरस्कार जीता है. इस मराठी फिल्म का प्रीमियर पिछले हफ्ते वेनिस में हुआ था.

Indian film The Disciple wins big at Venice film fest
भारतीय फिल्म 'द डिसाइपल' ने वेनिस फिल्म फेस्टिवल में जीता पुरस्कार
author img

By

Published : Sep 12, 2020, 5:58 PM IST

मुंबई : चैतन्य ताम्हाणे द्वारा निर्देशित फिल्म 'द डिसाइपल' ने वेनिस फिल्म फेस्टिवल 2020 में प्रतिष्ठित एफआईपीआरईएससीआई पुरस्कार जीता है. इससे पहले 1990 में अदूर गोपालकृष्णन की 'मथिलुकाल' ने यह प्रतिष्ठित पुरस्कार जीता था.

चैतन्य ने कहा, "यह जीत एक विशेष सम्मान है. मैं एफआईपीआरईएससीआई और इसके ज्यूरी सदस्यों को हमारे काम को सपोर्ट करने के लिए तहे दिल से धन्यवाद देना चाहता हूं. इस पुरस्कार की ज्यूरी में दुनियाभर के फिल्म समीक्षक और पत्रकार शामिल हैं."

इस मराठी फिल्म का पिछले हफ्ते वेनिस में प्रीमियर हुआ था. यह फिल्म मुंबई पर आधारित है और एक भारतीय शास्त्रीय संगीत गायक के सफर के बारे में बताती है.

फिल्म निर्माता विवेक गोम्बर ने कहा, "30 साल बाद वेनिस में इस प्रतिष्ठित पुरस्कार को जीतने वाली भारतीय फिल्म बनना सम्मान की बात है."

पढ़ें : इंसान को खुद के खास होने का जश्न मनाना चाहिए : भूमि पेडनेकर

बता दें कि इस संगठन का गठन बेल्जियम की राजधानी ब्रुसेल्स में 1930 में किया गया था. इसके सदस्यों में पेशेवर फिल्म समीक्षक और दुनियाभर के फिल्म पत्रकार थे. अभी दुनिया के 50 से अधिक देशों में इसके सदस्य हैं.

(इनपुट-आईएएनएस)

मुंबई : चैतन्य ताम्हाणे द्वारा निर्देशित फिल्म 'द डिसाइपल' ने वेनिस फिल्म फेस्टिवल 2020 में प्रतिष्ठित एफआईपीआरईएससीआई पुरस्कार जीता है. इससे पहले 1990 में अदूर गोपालकृष्णन की 'मथिलुकाल' ने यह प्रतिष्ठित पुरस्कार जीता था.

चैतन्य ने कहा, "यह जीत एक विशेष सम्मान है. मैं एफआईपीआरईएससीआई और इसके ज्यूरी सदस्यों को हमारे काम को सपोर्ट करने के लिए तहे दिल से धन्यवाद देना चाहता हूं. इस पुरस्कार की ज्यूरी में दुनियाभर के फिल्म समीक्षक और पत्रकार शामिल हैं."

इस मराठी फिल्म का पिछले हफ्ते वेनिस में प्रीमियर हुआ था. यह फिल्म मुंबई पर आधारित है और एक भारतीय शास्त्रीय संगीत गायक के सफर के बारे में बताती है.

फिल्म निर्माता विवेक गोम्बर ने कहा, "30 साल बाद वेनिस में इस प्रतिष्ठित पुरस्कार को जीतने वाली भारतीय फिल्म बनना सम्मान की बात है."

पढ़ें : इंसान को खुद के खास होने का जश्न मनाना चाहिए : भूमि पेडनेकर

बता दें कि इस संगठन का गठन बेल्जियम की राजधानी ब्रुसेल्स में 1930 में किया गया था. इसके सदस्यों में पेशेवर फिल्म समीक्षक और दुनियाभर के फिल्म पत्रकार थे. अभी दुनिया के 50 से अधिक देशों में इसके सदस्य हैं.

(इनपुट-आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.