मुंबई : एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने इस बात से इंकार किया है कि वह एक नई बायोपिक में अमृता प्रीतम का किरदार निभा रही हैं. मंगलवार को तापसी ने दिग्गज लेखिका व कवियत्री अमृता प्रीतम को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था, जिसे देखकर मीडिया ने यह अनुमान लगाया कि तापसी अनुभव सिन्हा की फिल्म 'थप्पड़' में अमृता प्रीतम के किरदार में नजर आने वाली हैं.
हालांकि अब यह बात सामने निकलकर आई है कि तापसी अमृता प्रीतम के किरदार को नहीं निभा रही हैं. तापसी ने पत्रकारों को बताया, "यह बेहद दुखद है कि ज्यादातर लोगों ने न तो मेरे ट्वीट को पढ़ने की जहमत उठाई और न ही इसे अच्छी तरह से समझा. अमृता प्रीतम पर एक पोस्ट से पहले मैंने जो पोस्ट किया उससे भी कोई कनेक्ट नहीं कर पाया. यह दुख की बात है कि मुझे इसे स्पष्ट रूप से आपको बताना होगा."
-
“When a man denies the power of women, he is denying his own subconscious “
— taapsee pannu (@taapsee) September 10, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
- Amrita Pritam
Moving from one Amrita to the other.....
Main tenu pher milangi.... in theatres from 6th of March 2020 pic.twitter.com/c3R6tRtB5m
">“When a man denies the power of women, he is denying his own subconscious “
— taapsee pannu (@taapsee) September 10, 2019
- Amrita Pritam
Moving from one Amrita to the other.....
Main tenu pher milangi.... in theatres from 6th of March 2020 pic.twitter.com/c3R6tRtB5m“When a man denies the power of women, he is denying his own subconscious “
— taapsee pannu (@taapsee) September 10, 2019
- Amrita Pritam
Moving from one Amrita to the other.....
Main tenu pher milangi.... in theatres from 6th of March 2020 pic.twitter.com/c3R6tRtB5m
तापसी ने हाल ही में एक फिल्म साइन की है, जिसमें वह एक गुजराती धावक की भूमिका निभा रही हैं. तापसी का कहना है कि अगर वह वाकई में अमृता प्रीतम के किरदार को निभाती तो वह इस बारे में खुलेआम कहती. तापसी ने कहा, "यह दुखद है कि लोगों को लगता है कि यदि मैं पर्दे पर इस तरह के एक शानदार किरदार को निभाऊंगी तो इसे लेकर मैं ऐसा रहस्यमयी पोस्ट लिखूंगी.
सच्चाई यह है कि अनुभव सिन्हा की फिल्म 'थप्पड़' में मैं जिस किरदार को निभा रही हूं उसका नाम अमृता है और चूंकि अमृता प्रीतम के साथ इस किरदार का एक खास कनेक्शन है इस वजह से मैंने उनकी लिखी एक पंक्ति का उपयोग किया."