ETV Bharat / sitara

हैदराबाद गैंगरेप एनकाउंटर पर बॉलीवुड ने दिया यह रिएक्शन... - hyderabad gangrape case bollywood reaction

हैदराबाद गैंगरेप मामले में महिला डॉक्टर की जलाकर हत्या करने वाले चारों आरोपियों की एनकाउंटर में मौत हो गई है. जिसके बाद पूरे देश के साथ बॉलीवुड सेलेब्स ने भी अपनी खुशी जताई.

hyderabad gangrape case, hyderabad gangrape case bollywood reaction, hyderabad case encounter by telangana police
Courtesy: Social Media
author img

By

Published : Dec 6, 2019, 12:32 PM IST

Updated : Dec 6, 2019, 2:10 PM IST

मुंबई: हाल ही में हैदराबाद गैंगरेप और महिला डॉक्टर की जलाकर हत्या करने वाले चारों आरोपियों की एनकाउंटर में मौत हो गई है. इस खबर के बाद से पूरा देश खुश है. साथ बॉलीवुड सेलेब्स ने भी सोशल मीडिया के जरिए अपनी खुशी जाहिर की. हर कोई तेलंगाना पुलिस को शुक्रिया कहते हुए दिखाई दे रहा है. अभिनेता ऋषि कपूर समेत कई स्टार्स ने चारों आरोपियों के एनाकाउंटर पर ट्वीट किया है.

यह खबर आज सुबह ही आई कि रात 3:45 पर हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ गैंगरेप करने के बाद उसे जिंदा जला देने वाले चारों आरोपियों का एनकाउंटर हो गया है. तेलंगाना पुलिस इंनक्वायरी के लिए इन आरोपियों को क्राइम सीन क्रिएट करने के लिए उसी जगह पर ले गई थी. जहां पर महिला डॉक्टर के साथ दरिंदगी हुई थी. यहां पर इन आरोपियों ने भागने की कोशिश की तो पुलिस ने इन्हें मार गिराया.

इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर यह खबर तेजी से फैलने लगी.

इस खबर को सुनने के बाद अभिनेता ऋषि कपूर ने अपने ट्विटर पर लिखा, 'वाह तेलंगाना पुलिस, मेरी तरफ से बधाई'.

  • Bravo Telangana Police. My congratulations!

    — Rishi Kapoor (@chintskap) December 6, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अनुपम खेर ने लिखा, 'बधाई और एनकाउंटर में रेपिस्ट्स को मार गिराने के लिए #TelenganaPolice को #JaiHo. चलो! अब जितने भी लोगों ने ऐसा घिनौना अपराध करने वालों के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाई थी और उनके लिए ख़तरनाक से ख़तरनाक सज़ा चाही थी, मेरे साथ ज़ोर से बोलो - #जयहो'.

hyderabad gangrape case, hyderabad gangrape case bollywood reaction, hyderabad case encounter by telangana police
हैदराबाद गैंगरेप एनकाउंटर पर बॉलीवुड ने दिया यह रिएक्शन...

तो वहीं साउथ के बड़े स्टार नागार्जुन ने लिखा कि आज सुबह मैं जिस खबर के साथ उठा इंसाफ हो चुका है.

  • This morning I wake up to the news and JUSTICE HAS BEEN SERVED!! #Encounter

    — Nagarjuna Akkineni (@iamnagarjuna) December 6, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अभिनेत्री सोनल चौहान ने लिखा कि मैं जानती हूं की इससे कई डिबेट होगी. लेकिन मैं यहां तेलंगाना पुलिस को सलाम करते हुए शुकिया कहना चाहूंगी. आप सभी असली हीरो हैं. इंसाफ हो चुका हैं.

मुंबई: हाल ही में हैदराबाद गैंगरेप और महिला डॉक्टर की जलाकर हत्या करने वाले चारों आरोपियों की एनकाउंटर में मौत हो गई है. इस खबर के बाद से पूरा देश खुश है. साथ बॉलीवुड सेलेब्स ने भी सोशल मीडिया के जरिए अपनी खुशी जाहिर की. हर कोई तेलंगाना पुलिस को शुक्रिया कहते हुए दिखाई दे रहा है. अभिनेता ऋषि कपूर समेत कई स्टार्स ने चारों आरोपियों के एनाकाउंटर पर ट्वीट किया है.

यह खबर आज सुबह ही आई कि रात 3:45 पर हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ गैंगरेप करने के बाद उसे जिंदा जला देने वाले चारों आरोपियों का एनकाउंटर हो गया है. तेलंगाना पुलिस इंनक्वायरी के लिए इन आरोपियों को क्राइम सीन क्रिएट करने के लिए उसी जगह पर ले गई थी. जहां पर महिला डॉक्टर के साथ दरिंदगी हुई थी. यहां पर इन आरोपियों ने भागने की कोशिश की तो पुलिस ने इन्हें मार गिराया.

इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर यह खबर तेजी से फैलने लगी.

इस खबर को सुनने के बाद अभिनेता ऋषि कपूर ने अपने ट्विटर पर लिखा, 'वाह तेलंगाना पुलिस, मेरी तरफ से बधाई'.

  • Bravo Telangana Police. My congratulations!

    — Rishi Kapoor (@chintskap) December 6, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अनुपम खेर ने लिखा, 'बधाई और एनकाउंटर में रेपिस्ट्स को मार गिराने के लिए #TelenganaPolice को #JaiHo. चलो! अब जितने भी लोगों ने ऐसा घिनौना अपराध करने वालों के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाई थी और उनके लिए ख़तरनाक से ख़तरनाक सज़ा चाही थी, मेरे साथ ज़ोर से बोलो - #जयहो'.

hyderabad gangrape case, hyderabad gangrape case bollywood reaction, hyderabad case encounter by telangana police
हैदराबाद गैंगरेप एनकाउंटर पर बॉलीवुड ने दिया यह रिएक्शन...

तो वहीं साउथ के बड़े स्टार नागार्जुन ने लिखा कि आज सुबह मैं जिस खबर के साथ उठा इंसाफ हो चुका है.

  • This morning I wake up to the news and JUSTICE HAS BEEN SERVED!! #Encounter

    — Nagarjuna Akkineni (@iamnagarjuna) December 6, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अभिनेत्री सोनल चौहान ने लिखा कि मैं जानती हूं की इससे कई डिबेट होगी. लेकिन मैं यहां तेलंगाना पुलिस को सलाम करते हुए शुकिया कहना चाहूंगी. आप सभी असली हीरो हैं. इंसाफ हो चुका हैं.

Intro:Body:

मुंबई: हाल ही में हैदराबाद गैंगरेप और महिला डॉक्टर की जलाकर हत्या करने वाले चारों आरोपियों की एनकाउंटर में मौत हो गई है. इस खबर के बाद से पूरा देश खुश है. साथ बॉलीवुड सेलेब्स ने भी सोशल मीडिया के जरिए अपनी खुशी जाहिर की. हर कोई तेलंगाना पुलिस को शुक्रिया कहते हुए दिखाई दे रहा है. अभिनेता ऋषि कपूर समेत कई स्टार्स ने चारों आरोपियों के एनाकाउंटर पर ट्वीट किया है.

यह खबर आज सुबह ही आई कि रात 3:45 पर हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ गैंगरेप करने के बाद उसे जिंदा जला देने वाले चारों आरोपियों का एनकाउंटर हो गया है. तेलंगाना पुलिस इंनक्वायरी के लिए इन आरोपियों को क्राइम सीन क्रिएट करने के लिए उसी जगह पर ले गई थी. जहां पर महिला डॉक्टर के साथ दरिंदगी हुई थी. यहां पर इन आरोपियों ने भागने की कोशिश की तो पुलिस ने इन्हें मार गिराया.

इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर यह खबर तेजी से फैलने लगी.

इस खबर को सुनने के बाद अभिनेता ऋषि कपूर ने अपने ट्विटर पर लिखा, 'वाह तेलंगाना पुलिस, मेरी तरफ से बधाई'.

अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह ने ट्विटर पर लिखा, 'रेप जैसा संगीन क्राइम करने के बाद तुम कितना भाग सकते हो? थैंक्यू तेलंगाना पुलिस'.

अनुपम खेर ने लिखा, 'बधाई और एनकाउंटर में रेपिस्ट्स को मार गिराने के लिए #TelenganaPolice को #JaiHo. चलो! अब जितने भी लोगों ने ऐसा घिनौना अपराध करने वालों के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाई थी और उनके लिए ख़तरनाक से ख़तरनाक सज़ा चाही थी, मेरे साथ ज़ोर से बोलो - #जयहो'.

तो वहीं साउथ के बड़े स्टार नागार्जुन ने लिखा कि आज सुबह मैं जिस खबर के साथ उठा इंसाफ हो चुका है.

अभिनेत्री सोनल चौहान ने लिखा कि मैं जानती हूं की इससे कई डिबेट होगी. लेकिन मैं यहां तेलंगाना पुलिस को सलाम करते हुए शुकिया कहना चाहूंगी. आप सभी असली हीरो हैं. इंसाफ हो चुका हैं.


Conclusion:
Last Updated : Dec 6, 2019, 2:10 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.