मुंबई: आज नवमी के दिन बड़ी तादाद में घर से निकलकर फिल्मी सितारों ने मां दुर्गा का आशीर्वाद लिया. बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन ने नवरात्रि में नवमी के दिन अपने पिता संग पूरी श्रद्धा के साथ दुर्गा पूजा की. यह साल ऋतिक के लिए काफी अच्छा रहा. जहां पहले, उनकी फिल्म 'सुपर 30' को दर्शकों का प्यार मिला तो वहीं अब 'वॉर', हिंदी सिनेमा जगत में हर दिन नए कीर्तिमान रच रही है. अभिनेता अपने परिवार के करीबी बिस्वजीत चटर्जी और उनकी पत्नी ईरा चटर्जी द्वारा आयोजित दुर्गा पूजा का हिस्सा बने.
पढ़ें: तीन दिनों में 100 करोड़ के पार हुई ऋतिक-टाइगर की 'वॉर'
आपको बता दें कि, बिस्वजीत चटर्जी पिछले 16 सालों से यह दुर्गा पूजा आयोजित कर रहे हैं. उनका रोशन परिवार से गहरा संबंध है. दरअसल राकेश रोशन की पत्नी का नाम भी ईरा ही है और वह बिस्वजीत को अपने बड़े बेटे जैसा मानती हैं. रोशन परिवार से अपनी नजदीकियों के बारे में बिस्वजीत ने कहा, 'रोशन परिवार मेरे अपने परिवार की तरह ही है. वह हर साल पूरे प्यार के साथ इस कार्यक्रम का हिस्सा बनते हैं.' ऋतिक रोशन की भी दुर्गा पूजा में गहरी आस्था है. वह करीब कुछ साल पहले अपनी फिल्म 'बैंग बैंग' के समय भी जुहू में आयोजित होने वाले दुर्गोत्सव कार्यक्रम का हिस्सा बने थे. वहीं अमिताभ बच्चन भी अपनी पत्नी जया बच्चन के साथ हर साल इस पूजा में शिरकत करते हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो, ऋतिक रोशन की फिल्म 'वॉर' ने कुल पांच दिनों में 166.25 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. कमाई के इस आधार पर ही यह फिल्म इस साल की पांचवी सबसे बड़ी फिल्म बन गई है. वहीं जिस रफ्तार से 'वॉर' की कमाई जारी है उससे उम्मीद लगाई जा रही है कि बहुत ही जल्द 'वॉर' इस साल की सबसे बड़ी फिल्म भी बन सकती है. ऋतिक के अलावा आलिया भट्ट, रानी मुखर्जी, काजोल, मां तनुजा, काजोल की बहन तनिषा मुखर्जी, फिल्ममेकर और मुखर्जी परिवार के सदस्य अयान मुखर्जी, देबू मुखर्जी, शर्बानी मुखर्जी, टीवी अभिनेत्री सिमोना चक्रवर्ती ने जुहू स्थित 72वें नॉर्थ बॉम्बे सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति के पंडाल में जाकर मां दुर्गा की आराधना की.