ETV Bharat / sitara

ऋतिक रोशन के मोटिवेशनल वीडियो में दिखा उनके 10 महीने का संघर्ष!.... - रितिक रोशन

ऋतिक रोशन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक मोटिवेशनल वीडियो शेयर किया, जिसमें वह घंटों जिम में पसीना बहाते दिखाई दिए. विडियो के साथ उन्होंने जानकारी दी कि कैसे उनके पैर में चोट लगी और उससे उबरने में उन्हें 10 महीने का संघर्ष करना पड़ा.

Pic Courtesy: File Photo
author img

By

Published : Apr 26, 2019, 8:13 AM IST

Updated : Apr 26, 2019, 8:19 AM IST

मुंबई : ऋतिक रोशन ने एक बार फिर से अपनी बॉडी बनानी शुरू कर दिया है. ऋतिक रोशन बॉडी को शेप में लाने के लिए घंटों जिम में पसीना बहा रहे हैं. हाल ही में ऋतिक ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने एक्सरसाइज छूटने के पीछे की कहानी बताई है.

अब उनका एक नया विडियो सामने आया है जिसमें उनका जबरदस्त जज्बा दिख रहा है. बता दें कि ऋतिक के पैर में चोट लग गई थी और इस विडियो में इस चोट से उबरने के उनके संघर्ष को दिखाया गया है. ऋतिक ने इंस्टाग्राम पर एक विडियो शेयर किया है. इस विडियो के कैप्शन में उन्होंने अपने दर्द को बयान किया है और बताया कि कैसे वह ठीक हुए.

ऋतिक ने लिखा, 'ठीक होने में मुझे 10 महीने लग गए और यह प्रक्रिया अब भी जारी है. दाईं एड़ी के लिगामेंट्स फट गए थे और बाई एड़ी में मोच थी. इसके अलावा स्लिप डिस्क से भी पीड़ित थे. मेरे शरीर का को-ओर्डिनेश बुरी तरह से बिगड़ गया था. मैं कहता था कूदो और मेरा शरीर कोई प्रतिक्रिया नहीं देता था.

मेरे पैर या रीढ़ कोई वजन नहीं ले पा रहे थे. मेरा वजन बुरी तरह से बढ़ रहा था. मैं कोई कार्डियो नहीं कर पा रहा था. मैं पूरी तरह से ट्रैक से न गिर जाऊं इसके लिए मैं सिर्फ एक चीज कर सकता था. वह था डायटिंग. अपने पसंद की चीज न खा पाने के कारण मैं और परेशान था.' इस विडियो के साथ ऋतिक ने आगे लिखा, मुझे उम्मीद है कि यह तकलीफ झेल रहे लोगों की मदद करेगा. मेरा रीहैब काफी धीमा था, लेकिन निरंतरता जरूरी है.'

मुंबई : ऋतिक रोशन ने एक बार फिर से अपनी बॉडी बनानी शुरू कर दिया है. ऋतिक रोशन बॉडी को शेप में लाने के लिए घंटों जिम में पसीना बहा रहे हैं. हाल ही में ऋतिक ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने एक्सरसाइज छूटने के पीछे की कहानी बताई है.

अब उनका एक नया विडियो सामने आया है जिसमें उनका जबरदस्त जज्बा दिख रहा है. बता दें कि ऋतिक के पैर में चोट लग गई थी और इस विडियो में इस चोट से उबरने के उनके संघर्ष को दिखाया गया है. ऋतिक ने इंस्टाग्राम पर एक विडियो शेयर किया है. इस विडियो के कैप्शन में उन्होंने अपने दर्द को बयान किया है और बताया कि कैसे वह ठीक हुए.

ऋतिक ने लिखा, 'ठीक होने में मुझे 10 महीने लग गए और यह प्रक्रिया अब भी जारी है. दाईं एड़ी के लिगामेंट्स फट गए थे और बाई एड़ी में मोच थी. इसके अलावा स्लिप डिस्क से भी पीड़ित थे. मेरे शरीर का को-ओर्डिनेश बुरी तरह से बिगड़ गया था. मैं कहता था कूदो और मेरा शरीर कोई प्रतिक्रिया नहीं देता था.

मेरे पैर या रीढ़ कोई वजन नहीं ले पा रहे थे. मेरा वजन बुरी तरह से बढ़ रहा था. मैं कोई कार्डियो नहीं कर पा रहा था. मैं पूरी तरह से ट्रैक से न गिर जाऊं इसके लिए मैं सिर्फ एक चीज कर सकता था. वह था डायटिंग. अपने पसंद की चीज न खा पाने के कारण मैं और परेशान था.' इस विडियो के साथ ऋतिक ने आगे लिखा, मुझे उम्मीद है कि यह तकलीफ झेल रहे लोगों की मदद करेगा. मेरा रीहैब काफी धीमा था, लेकिन निरंतरता जरूरी है.'

Intro:Body:

मुंबई : ऋतिक रोशन ने एक बार फिर से अपनी बॉडी बनानी शुरू कर दिया है. ऋतिक रोशन बॉडी को शेप में लाने के लिए घंटों जिम में पसीना बहा रहे हैं. हाल ही में ऋतिक ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने एक्सरसाइज छूटने के पीछे की कहानी बताई है.

अब उनका एक नया विडियो सामने आया है जिसमें उनका जबरदस्त जज्बा दिख रहा है. बता दें कि रितिक के पैर में चोट लग गई थी और इस विडियो में इस चोट से उबरने के उनके संघर्ष को दिखाया गया है. रितिक ने इंस्टाग्राम पर एक विडियो शेयर किया है. इस विडियो के कैप्शन में उन्होंने अपने दर्द को बयान किया है और बताया कि कैसे वह ठीक हुए.

रितिक ने लिखा, 'ठीक होने में मुझे 10 महीने लग गए और यह प्रक्रिया अब भी जारी है. दाईं एड़ी के लिगामेंट्स फट गए थे और बाई एड़ी में मोच थी. इसके अलावा स्लिप डिस्क से भी पीड़ित थे. मेरे शरीर का को-ओर्डिनेश बुरी तरह से बिगड़ गया था. मैं कहता था कूदो और मेरा शरीर कोई प्रतिक्रिया नहीं देता था.

मेरे पैर या रीढ़ कोई वजन नहीं ले पा रहे थे. मेरा वजन बुरी तरह से बढ़ रहा था. मैं कोई कार्डियो नहीं कर पा रहा था. मैं पूरी तरह से ट्रैक से न गिर जाऊं इसके लिए मैं सिर्फ एक चीज कर सकता था. वह था डायटिंग. अपने पसंद की चीज न खा पाने के कारण मैं और परेशान था.' इस विडियो के साथ रितिक ने आगे लिखा, मुझे उम्मीद है कि यह तकलीफ झेल रहे लोगों की मदद करेगा. मेरा रीहैब काफी धीमा था, लेकिन निरंतरता जरूरी है.'


Conclusion:
Last Updated : Apr 26, 2019, 8:19 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.