मुंबई : कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में इन दिनों लॉकडाउन चल रहा है. जिसके कारण आम से लेकर खास लोग सभी अपने घर में हैं.
इसी बीच ऋतिक रोशन और सुजैन खान भी अपने दोनों बच्चों के लिए तलाक के बावजूद भी टेंपरेरी तौर पर एक साथ रह रहे हैं. तलाक के बाद भी इनकी बॉन्डिंग काफी अच्छी है.
ऋतिक रोशन और सुजैन खान के दो बेटे हैं, जिनका नाम ऋहान और ऋधान है.
हाल ही में सुजैन ने ऋतिक और दोनों बच्चों की एक फोटो शेयर की थी. इस फोटो को देखने के बाद एक फैन ने ऋतिक से एक सवाल किया है. फैन ने पूछा कि ऋतिक, बच्चों के साथ समय बिताते हुए क्या आपने हाथ में सिगरेट ली हुई है? या फिर यह मेरा भ्रम है. उम्मीद करती हूं कि आप ऐसा नहीं कर रहे होंगे, मुझे बहुत बुरा लगेगा.
-
Does @iHrithik have a cigarette in his hand or am i seeing wrong? I hope you don't @iHrithik . It makes me very very sorry.
— Pelin (@Pelin_PP) April 26, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Does @iHrithik have a cigarette in his hand or am i seeing wrong? I hope you don't @iHrithik . It makes me very very sorry.
— Pelin (@Pelin_PP) April 26, 2020Does @iHrithik have a cigarette in his hand or am i seeing wrong? I hope you don't @iHrithik . It makes me very very sorry.
— Pelin (@Pelin_PP) April 26, 2020
इस पर ऋतिक ने फैन को जवाब देते हुए लिखा कि मैं सिगरेट नहीं पीता, यानी मैं नॉन-स्मोकर हूं. और अगर मैं सच में कृष होता तो इस वायरस के खत्म होने के बाद मैं सबसे पहली चीज यह करता कि इस प्लैनेट से सिगरेट को खत्म कर दूं.
-
#Hrithik and his boys captured by Sussanne. #hrithikroshan pic.twitter.com/pagu7rZ7bl
— HrithikRules.com (@HrithikRules) April 25, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#Hrithik and his boys captured by Sussanne. #hrithikroshan pic.twitter.com/pagu7rZ7bl
— HrithikRules.com (@HrithikRules) April 25, 2020#Hrithik and his boys captured by Sussanne. #hrithikroshan pic.twitter.com/pagu7rZ7bl
— HrithikRules.com (@HrithikRules) April 25, 2020
अभिनेता का यह जवाब आने के बाद फैन काफी खुश हुईं. उन्होंने लिखा कि मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि दूसरी बार आपने मेरे सवाल का जवाब दिया. मैं बहुत खुश हूं. मैं जानती हूं कि आप स्मोक नहीं करते हैं, लेकिन इसके बारे में काफी कॉमेंट्स थे तो मैंने यह आपसे पूछा. मैं यह इसलिए भी पूछना चाहती थी, क्योंकि मैं आपकी केयर करती हूं और आपसे बहुत प्यार करती हूं. रिप्लाई करने के लिए शुक्रिया.
बता दें कि जब सुजैन, ऋतिक और बच्चों संग रहने के लिए उनके घर आई थीं तो ऋतिक रोशन ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखी थी, जिसमें उन्होंने सुजैन को सपोर्टिव और समझदार कहा था. ऋतिक ने लिखा था कि मेरे लिए ऐसे समय में अपने बच्चों से अलग होने के बारे में सोचना, एक माता-पिता के रूप में अकल्पनीय है, जब देश लॉकडाउन के दौर से गुज़र रहा है.
इसी बीच ऋतिक रोशन और सुजैन खान भी अपने दोनों बच्चों के लिए तलाक के बावजूद भी टेंपरेरी तौर पर एक साथ रह रहे हैं. तलाक के बाद भी इनकी बॉन्डिंग काफी अच्छी है. ऋतिक रोशन और सुजैन खान के दो बेटे हैं, जिनका नाम ऋहान और ऋधान है.
हाल ही में सुजैन ने ऋतिक और दोनों बच्चों की एक फोटो शेयर की थी. इस फोटो को देखने के बाद एक फैन ने ऋतिक से एक सवाल किया है. फैन ने पूछा कि ऋतिक, बच्चों के साथ समय बिताते हुए क्या आपने हाथ में सिगरेट ली हुई है? या फिर यह मेरा भ्रम है. उम्मीद करती हूं कि आप ऐसा नहीं कर रहे होंगे, मुझे बहुत बुरा लगेगा.
इस पर ऋतिक ने फैन को जवाब देते हुए लिखा कि मैं सिगरेट नहीं पीता, यानी मैं नॉन-स्मोकर हूं. और अगर मैं सच में कृष होता तो इस वायरस के खत्म होने के बाद मैं सबसे पहली चीज यह करता कि इस प्लैनेट से सिगरेट को खत्म कर दूं.
अभिनेता का यह जवाब आने के बाद फैन काफी खुश हुईं. उन्होंने लिखा कि मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि दूसरी बार आपने मेरे सवाल का जवाब दिया. मैं बहुत खुश हूं. मैं जानती हूं कि आप स्मोक नहीं करते हैं, लेकिन इसके बारे में काफी कॉमेंट्स थे तो मैंने यह आपसे पूछा. मैं यह इसलिए भी पूछना चाहती थी, क्योंकि मैं आपकी केयर करती हूं और आपसे बहुत प्यार करती हूं. रिप्लाई करने के लिए शुक्रिया.
पढ़ें- बिग बी ने साझा किया एक वीडियो, बताया- 'मानवता के लिए एक छोटा कदम'
बता दें कि जब सुजैन, ऋतिक और बच्चों संग रहने के लिए उनके घर आई थीं तो ऋतिक रोशन ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखी थी, जिसमें उन्होंने सुजैन को सपोर्टिव और समझदार कहा था. ऋतिक ने लिखा था कि मेरे लिए ऐसे समय में अपने बच्चों से अलग होने के बारे में सोचना, एक माता-पिता के रूप में अकल्पनीय है, जब देश लॉकडाउन के दौर से गुज़र रहा है.