मुंबईः टिकटॉक स्टार्स में एक और सुपर डांसर का नाम जुड़ गया है. यहां तक कि ऋतिक रोशन भी इस यंग टैलेंटेड डांसर के मूव्स के फैन हो गए हैं. यूजर के डांस मूव्स ने सोशल मीडिया को किंग ऑफ पॉप माइकल जैक्सन की याद दिला दी है.
ट्विटर ने यूजर को यंग माइकल जैक्सन का खिताब भी दिया है.
इस यंग डांसर का नाम है युवराज सिंह, इसकी टिकटॉक पर @babbajackson2020 के नाम से आईडी है जिसपर यह अपनी अमेजिंग डांस वीडियोज शेयर करता है, फिलहाल टिकटॉक के यंग माइकल जैक्सन के 1.1 मिलियन फॉलोअर्स और 11.3 मिलियन लाइक्स हैं.
स्टार के टिकटॉक वीडियो का कलेक्शन ट्विटर पर @pokershah द्वारा शेयर किया गया. जिसमें कैप्शन दिया गया था, 'अंत तक देखिए. इसके आखिरी वीडियो ने मुझे कलेक्शन बनाने के लिए प्रेरित किया. प्लीज इसे फेमस कर दीजिए.'
पढ़ें- जवानी जानेमन: सॉन्ग लॉन्च पर बोले सैफ, 'जवानी कब की ढल गई'
ट्विटर यूजर ने बॉलीवुड के डांसिंग स्टार ऋतिक रोशन और डांस मास्टर प्रभुदेवा को भी अपने पोस्ट में टैग किया है.
शॉर्ट वीडियो मेकिंग एप अब बॉलीवुड सेलेब्स के लिए नया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है. हाल ही में बॉलीवुड की मस्तानी दीपिका पादुकोण और वेटरन अभिनेता अनुपम खेर ने भी टिकटॉक को जॉइन किया है.
-
Watch till end. Last video made me compile his videos. Please make him famous 🙏🏻@iHrithik @PDdancing pic.twitter.com/MJvBqUFLX5
— Shash (@pokershash) January 12, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Watch till end. Last video made me compile his videos. Please make him famous 🙏🏻@iHrithik @PDdancing pic.twitter.com/MJvBqUFLX5
— Shash (@pokershash) January 12, 2020Watch till end. Last video made me compile his videos. Please make him famous 🙏🏻@iHrithik @PDdancing pic.twitter.com/MJvBqUFLX5
— Shash (@pokershash) January 12, 2020