ETV Bharat / sitara

ऋतिक रोशन हुए टिकटॉक यूजर के फैन, ट्विटर पर बना 'यंग माइकल जैक्सन' - Hrithik Roshan can't get over TikTok user viral moves

एक टिकटॉक यूजर का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और यहां तक कि ऋतिक रोशन भी टिकटॉक यूजर के फैन बन गए हैं. ट्विटर ने इस डांसर यंग माइकल जैक्सन का खिताब दिया है.

ETVbharat
ऋतिक रोशन हुए टिकटॉक यूजर के फैन
author img

By

Published : Jan 15, 2020, 9:39 PM IST

मुंबईः टिकटॉक स्टार्स में एक और सुपर डांसर का नाम जुड़ गया है. यहां तक कि ऋतिक रोशन भी इस यंग टैलेंटेड डांसर के मूव्स के फैन हो गए हैं. यूजर के डांस मूव्स ने सोशल मीडिया को किंग ऑफ पॉप माइकल जैक्सन की याद दिला दी है.

ट्विटर ने यूजर को यंग माइकल जैक्सन का खिताब भी दिया है.

इस यंग डांसर का नाम है युवराज सिंह, इसकी टिकटॉक पर @babbajackson2020 के नाम से आईडी है जिसपर यह अपनी अमेजिंग डांस वीडियोज शेयर करता है, फिलहाल टिकटॉक के यंग माइकल जैक्सन के 1.1 मिलियन फॉलोअर्स और 11.3 मिलियन लाइक्स हैं.

स्टार के टिकटॉक वीडियो का कलेक्शन ट्विटर पर @pokershah द्वारा शेयर किया गया. जिसमें कैप्शन दिया गया था, 'अंत तक देखिए. इसके आखिरी वीडियो ने मुझे कलेक्शन बनाने के लिए प्रेरित किया. प्लीज इसे फेमस कर दीजिए.'

पढ़ें- जवानी जानेमन: सॉन्ग लॉन्च पर बोले सैफ, 'जवानी कब की ढल गई'

ट्विटर यूजर ने बॉलीवुड के डांसिंग स्टार ऋतिक रोशन और डांस मास्टर प्रभुदेवा को भी अपने पोस्ट में टैग किया है.

शॉर्ट वीडियो मेकिंग एप अब बॉलीवुड सेलेब्स के लिए नया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है. हाल ही में बॉलीवुड की मस्तानी दीपिका पादुकोण और वेटरन अभिनेता अनुपम खेर ने भी टिकटॉक को जॉइन किया है.

दीपिका पादुकोण अपनी लेटेस्ट फिल्म 'छपाक' को प्रमोट करने के इरादे से टिकटॉक पर आई थीं, और महज 12 घंटे के अंदर ही उनके 2 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स थे.

मुंबईः टिकटॉक स्टार्स में एक और सुपर डांसर का नाम जुड़ गया है. यहां तक कि ऋतिक रोशन भी इस यंग टैलेंटेड डांसर के मूव्स के फैन हो गए हैं. यूजर के डांस मूव्स ने सोशल मीडिया को किंग ऑफ पॉप माइकल जैक्सन की याद दिला दी है.

ट्विटर ने यूजर को यंग माइकल जैक्सन का खिताब भी दिया है.

इस यंग डांसर का नाम है युवराज सिंह, इसकी टिकटॉक पर @babbajackson2020 के नाम से आईडी है जिसपर यह अपनी अमेजिंग डांस वीडियोज शेयर करता है, फिलहाल टिकटॉक के यंग माइकल जैक्सन के 1.1 मिलियन फॉलोअर्स और 11.3 मिलियन लाइक्स हैं.

स्टार के टिकटॉक वीडियो का कलेक्शन ट्विटर पर @pokershah द्वारा शेयर किया गया. जिसमें कैप्शन दिया गया था, 'अंत तक देखिए. इसके आखिरी वीडियो ने मुझे कलेक्शन बनाने के लिए प्रेरित किया. प्लीज इसे फेमस कर दीजिए.'

पढ़ें- जवानी जानेमन: सॉन्ग लॉन्च पर बोले सैफ, 'जवानी कब की ढल गई'

ट्विटर यूजर ने बॉलीवुड के डांसिंग स्टार ऋतिक रोशन और डांस मास्टर प्रभुदेवा को भी अपने पोस्ट में टैग किया है.

शॉर्ट वीडियो मेकिंग एप अब बॉलीवुड सेलेब्स के लिए नया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है. हाल ही में बॉलीवुड की मस्तानी दीपिका पादुकोण और वेटरन अभिनेता अनुपम खेर ने भी टिकटॉक को जॉइन किया है.

दीपिका पादुकोण अपनी लेटेस्ट फिल्म 'छपाक' को प्रमोट करने के इरादे से टिकटॉक पर आई थीं, और महज 12 घंटे के अंदर ही उनके 2 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स थे.
Intro:Body:

ऋतिक रोशन हुए टिकटॉक यूजर के फैन, ट्विटर ने यूजर को कहा यंग माइकल जैक्सन

एक टिकटॉक यूजर का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और यहां तक कि ऋतिक रोशन भी टिकटॉक यूजर के फैन बन गए हैं. ट्विटर ने इस डांसर यंह माइकल जैक्सन का खिताब दिया है.

मुंबईः टिकटॉक स्टार्स में एक और सुपर डांसर का नाम जुड़ गया है. यहां तक कि ऋतिक रोशन भी इस यंग टैलेंटेड डांसर के मूव्स के फैन हो गए हैं.  यूजर के डांस मूव्स ने सोशल मीडिया को किंग ऑफ पॉप माइकल जैक्सन की याद दिला दी है.

ट्विटर ने यूजर को यंग माइकल जैक्सन का खिताब भी दिया है.

इस यंग डांसर का नाम है युवराज सिंह, इसकी टिकटॉक पर @babbajackson2020 के नाम से आईडी है जिसपर यह अपनी अमेजिंग डांस वीडियोज शेयर करता है, फिलहाल टिकटॉक के यंग माइकल जैक्सन के 1.1 मिलियन फॉलोअर्स और 11.3 मिलियन लाइक्स हैं.

स्टार के टिकटॉक वीडियो का कलेक्शन ट्विटर पर @pokershah द्वारा शेयर किया गया. जिसमें कैप्शन दिया गया था, 'अंत तक देखिए. इसके आखिरी वीडियो ने मुझे कलेक्शन बनाने के लिए प्रेरित किया. प्लीज इसे फेमस कर दीजिए.'

ट्विटर यूजर ने बॉलीवुड के डांसिंग स्टार ऋतिक रोशन और डांस मास्टर प्रभुदेवा को भी अपने पोस्ट में टैग किया है.

शॉर्ट वीडियो मेकिंग एप अब बॉलीवुड सेलेब्स के लिए नया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है. हाल ही में बॉलीवुड की मस्तानी दीपिका पादुकोण और वेटरन अभिनेता अनुपम खेर ने भी टिकटॉक को जॉइन किया है.

दीपिका पादुकोण अपनी लेटेस्ट फिल्म 'छपाक' को प्रमोट करने के इरादे से टिकटॉक पर आई थीं, और महज 12 घंटे के अंदर ही उनके 2 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स थे.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.