मुंबई: ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की आने वाली फिल्म 'वॉर' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. जो काफी दमदार और एक्शन सीन्स से भरपूर नजर आ रहा है. टीजर की ही तरह ट्रेलर में भी टाइगर और ऋतिक के बीच फाइट सीन्स दिखाई दे रहे हैं.
2मिनट 25 सेकेंड का यह ट्रेलर फिल्म की कहानी भी बयां करता नजर आ रहा है. जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि ऋतिक फिल्म में नकारात्मक भूमिका निभाते नजर आएंगे. इसी के साथ टाइगर नायक के किरदार में हैं.
Read More: टाइगर और ऋतिक ने 'वॉर' में किया जानलेवा स्टंट!
लेकिन खास बात यह है कि जैसे-जैसे ट्रेलर आगे बढ़ता है आपको पता चलता है कि टाइगर और ऋतिक एक- दूसरे से जुड़े भी हैं. ऋतिक, टाइगर के गुरू बन उन्हें शिक्षा देते भी नजर आ रहे हैं. इसी के साथ फिल्म में देशभक्ति की भी झलक नजर आ रही है.
ट्रेलर की शुरूआत स्पेशल एजेंट कबीर (ऋतिक रोशन) से होती नजर आ रही है. जो किसी कारणवश अपने ही देश के खिलाफ लड़ रहा है. कंपनी के एक अधिकारी का सुझाव है कि कबीर को तुरंत लाया जाना चाहिए या बस मार दिया जाना चाहिए. लेकिन क्या कोई कबीर का पता लगाने और उस पर कब्जा करने में सक्षम है, या उसे अकेले ही मारने में?
अब होती है टाइगर श्रॉफ की एंट्री, जिन्हें कबीर को लाने वाली टीम का इंचार्ज बनाया गया है. दोनों के बीच एक बातचीत इस बात का संकेत है कि कबीर और टाइगर का किरदार खालिद कभी गुरू और शिष्य थे, लेकिन अब नहीं हैं. ट्रेलर के दूसरे भाग में भी दो किरदारों के बीच काफ़ी कड़वाहट दिखाई देती है.
फिल्म में वाणी की भूमिका एक कैसिनो कलाकार और एंटरनेटर की है. यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि वह खालिद और कबीर के बीच कैसे उलझ जाती है, लेकिन ऋतिक को कुछ ही सीन्स में उनसे रोमांस करते देखा जा सकता है.
यशराज बैनर तले बनी फिल्म 'वॉर' को सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट किया है. यह फिल्म 2 अक्टूबर को रिलीज होगी.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">