हैदराबाद : रणबीर कपूर ने अपनी आगामी फिल्म एनिमल की घोषणा के साथ नए साल की शुरुआत की थी. इस क्राइम ड्रामा में रणबीर के साथ परिणीति चोपड़ा, अनिल कपूर और बॉबी देओल भी नजर आने वाले हैं. मेकर्स फिल्म को साल 2022 में दशहरा के अवसर पर रिलीज करना चाहते हैं, जिसके लिए फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू हो सकती है.
फिल्म एनिमल को भूषण कुमार की टी-सीरीज फिल्म्स द्वारा निर्मित किया जायेगा. कबीर सिंह फेम निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा इस फिल्म के निर्देशक हैं. 'कबीर सिंह' के बाद संदीप की यह दूसरी बॉलीवुड फिल्म होगी टी-सीरीज के साथ. कबीर सिंह 2019 की सुपरहिट फिल्मों में से एक थी.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
पढ़ें : अगले साल होली पर रिलीज होगी श्रद्धा-रणबीर की अनटाइटल्ड फिल्म
भूषण ने कहा, 'लव रंजन के साथ रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है. जिसके बाद हम एनिमल की शूटिंग करेंगे. हम अक्टूबर तक फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगे.'
बता दें कि फिल्म कथित तौर पर एक गैंगस्टर ड्रामा है, जिसमें जटिल पिता-पुत्र के संबंध को दर्शाया जायेगा.