ETV Bharat / sitara

जावेद अख्तर-हेमा मालिनी ने की मुरादाबाद घटना की आलोचना, बताया 'शर्मनाक' - मुरादाबाद मेडिकल टीम पर हमला

जावेद अख्तर और हेमा मालिनी ने मुरादाबाद में मेडिकल टीम पर हुए हमले की घटना पर अपना गुस्सा जाहिर किया. ट्विटर के जरिए अपनी बात रखते हुए इस पूरी घटना को उन्होंने 'जघन्य' और 'शर्मनाक' बताया है.

ETVbharat
जावेद अख्तर-हेमा मालिनी ने की मुरादाबाद घटना की आलोचना, बताया 'शर्मनाक'
author img

By

Published : Apr 18, 2020, 5:23 PM IST

मुंबईः अभिनेत्री-राजनेता हेमा मालिनी और कवि-गीतकार जावेद अख्तर ने इस हफ्ते की शुरुआत में उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक मेडिकल टीम पर हुए हमले और एम्बुलेंस पर पथराव किए जाने की घटना की निंदा की.

इसे जघन्य बताते हुए हेमा मालिनी ने शनिवार को ट्वीट करते हुए कहा, 'दोस्तों, मैं निश्चित हूं कि आपने इस बारे में पढ़ा या देखा होगा कि किस तरह से हमारे बहादुर कोरोना योद्धाओं पर पथराव कर उन पर हमले किए गए हैं, जिसके चलते वे चोटिल हुए हैं. चिकित्सक, नर्स, पुलिसकर्मी किसी को नहीं बख्शा है! बेहद ही जघन्य! ये लोग हमारे लिए कितना बलिदान दे रहे हैं, इनके साथ इज्जत से पेश आइए.'

उन्होंने एक वीडियो संदेश भी जारी किया है, जिसमें अभिनेत्री ने कहा, 'साथियों, सेकेंड लॉकडाउन के बाद ऐसी हरकतें? अभी दो दिन पहले की बात है, कुछ लोगों ने एम्बुलेंस पर अटैक किया, पत्थर फेंके, उन पर थूके..शर्म कीजिए, थोड़ी इंसानियत बाकी रखिए.'

  • Friends, I’m sure u must have read abt/watched how our brave corona warriors hav bn attackd in certain pockets wth stone pelting causing severe injuries to thm. Docs, nurses, policemen, none are spared!Utterly disgusting! These ppl are sacrificing so much-treat thm with respect🙏 pic.twitter.com/A2hocXSeqA

    — Hema Malini (@dreamgirlhema) April 18, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इधर जावेद अख्तर ने भी शनिवार को ट्विटर पर इस घटना की निंदा करते हुए इसे शर्मनाक बताया.

उन्होंने लिखा, 'मैं इस बात का अंदाजा नहीं लगा सकता कि कोई कैसे इतना अज्ञानी हो सकता है कि जो लोग अपनी जिंदगी को जोखिम में डालकर दूसरों की जिंदगी बचा रहे हैं, उन पर किस हद तक अज्ञानता होने के चलते कोई हमला कर सकता है. मुरादाबाद में जो कुछ भी हुआ, वह बेहद ही शर्मनाक है. मैं शहर के शिक्षित लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे ऐसे अज्ञानियों से संपर्क करें और इन्हें शिक्षित करें.'

  • I can’t imagine how ignorant one has to be to attack those who are at the risk of their own lives are out there to save other lives What has happened in Moradabad is a matter of great shame I request the educated people of that city to some how contact and educate such ignorants

    — Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) April 18, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बुधवार को, मुरादाबाद के नवाबपुरा इलाके में नोवेल कोरोना वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति को आइसोलेशन में लेने के लिए पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम को रोका गया. एम्बुलेंस पर पत्थर फेंके गए, जिससे एक डॉक्टर और तीन पैरामेडिक्स को चोट लगी. पुलिस का एक वाहन भी इस हमले में क्षतिग्रस्त हुआ.

पढ़ें- अनुपम खेर ने की मुरादाबाद में मेडिकल टीम पर हुए हमले की आलोचना

इस हमले के बाद, 17 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिनमें से सात महिलाएं हैं.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

मुंबईः अभिनेत्री-राजनेता हेमा मालिनी और कवि-गीतकार जावेद अख्तर ने इस हफ्ते की शुरुआत में उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक मेडिकल टीम पर हुए हमले और एम्बुलेंस पर पथराव किए जाने की घटना की निंदा की.

इसे जघन्य बताते हुए हेमा मालिनी ने शनिवार को ट्वीट करते हुए कहा, 'दोस्तों, मैं निश्चित हूं कि आपने इस बारे में पढ़ा या देखा होगा कि किस तरह से हमारे बहादुर कोरोना योद्धाओं पर पथराव कर उन पर हमले किए गए हैं, जिसके चलते वे चोटिल हुए हैं. चिकित्सक, नर्स, पुलिसकर्मी किसी को नहीं बख्शा है! बेहद ही जघन्य! ये लोग हमारे लिए कितना बलिदान दे रहे हैं, इनके साथ इज्जत से पेश आइए.'

उन्होंने एक वीडियो संदेश भी जारी किया है, जिसमें अभिनेत्री ने कहा, 'साथियों, सेकेंड लॉकडाउन के बाद ऐसी हरकतें? अभी दो दिन पहले की बात है, कुछ लोगों ने एम्बुलेंस पर अटैक किया, पत्थर फेंके, उन पर थूके..शर्म कीजिए, थोड़ी इंसानियत बाकी रखिए.'

  • Friends, I’m sure u must have read abt/watched how our brave corona warriors hav bn attackd in certain pockets wth stone pelting causing severe injuries to thm. Docs, nurses, policemen, none are spared!Utterly disgusting! These ppl are sacrificing so much-treat thm with respect🙏 pic.twitter.com/A2hocXSeqA

    — Hema Malini (@dreamgirlhema) April 18, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इधर जावेद अख्तर ने भी शनिवार को ट्विटर पर इस घटना की निंदा करते हुए इसे शर्मनाक बताया.

उन्होंने लिखा, 'मैं इस बात का अंदाजा नहीं लगा सकता कि कोई कैसे इतना अज्ञानी हो सकता है कि जो लोग अपनी जिंदगी को जोखिम में डालकर दूसरों की जिंदगी बचा रहे हैं, उन पर किस हद तक अज्ञानता होने के चलते कोई हमला कर सकता है. मुरादाबाद में जो कुछ भी हुआ, वह बेहद ही शर्मनाक है. मैं शहर के शिक्षित लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे ऐसे अज्ञानियों से संपर्क करें और इन्हें शिक्षित करें.'

  • I can’t imagine how ignorant one has to be to attack those who are at the risk of their own lives are out there to save other lives What has happened in Moradabad is a matter of great shame I request the educated people of that city to some how contact and educate such ignorants

    — Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) April 18, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बुधवार को, मुरादाबाद के नवाबपुरा इलाके में नोवेल कोरोना वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति को आइसोलेशन में लेने के लिए पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम को रोका गया. एम्बुलेंस पर पत्थर फेंके गए, जिससे एक डॉक्टर और तीन पैरामेडिक्स को चोट लगी. पुलिस का एक वाहन भी इस हमले में क्षतिग्रस्त हुआ.

पढ़ें- अनुपम खेर ने की मुरादाबाद में मेडिकल टीम पर हुए हमले की आलोचना

इस हमले के बाद, 17 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिनमें से सात महिलाएं हैं.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.