ETV Bharat / sitara

बर्थडे स्पेशल: बॉलीवुड के नए किंग बने आयुष्मान खुराना, इन फिल्मों से जीता सबका दिल

author img

By

Published : Sep 14, 2020, 6:00 AM IST

आयुष्मान खुराना बॉलीवुड के उन सितारों में से हैं, जो आउटसाइडर होकर भी इंडस्ट्री में अपनी जगह बना चुके हैं. आयुष्मान की सफलता के पीछे उनकी फिल्मों की चॉइस होती है, उनकी फिल्में सामाजिक मुद्दों पर आधारित तो होती ही हैं साथ ही क्रिटिकली और कॉमर्शियली हिट भी होती हैं. आयुष्मान आज 36 साल के हो गए, तो चलिए इस खास मौके पर जानते हैं उनकी कुछ ऐसी फिल्मों के बारे में जिन्होंने अभिनेता को बॉक्स ऑफिस का किंग बना दिया है.

HBD Ayushmann Khurrana! The new Hit-Machine of Bollywood
बर्थडे स्पेशल: बॉलीवुड के नए किंग बने आयुष्मान खुराना, इन फिल्मों से जीता सबका दिल

मुंबई : बॉलीवुड के जाने माने एक्टर्स में से एक आयुष्मान खुराना आज अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं. इंडस्ट्री में कदम रखने के बाद कुछ सालों के भीतर ही अभिनेता ने अपने अभिनय के साथ सफलता की एक नई परिभाषा लिखी.

फिल्म इंडस्ट्री में आयुष्मान खुराना एक ऐसा नाम बन गया है, जो अगर किसी फिल्म से जुड़ जाता है तो उस फिल्म का हिट होना लगभग तय होता है.

आयुष्मान बॉलीवुड के मल्टी टैलेंटेड अभिनेताओं में से एक हैं. अभिनय के अलावा आयुष्मान ने अपने डांस, गानों, लेखन यहां तक की एंकरिंग से भी दर्शकों का दिल जीता है.

HBD Ayushmann Khurrana! The new Hit-Machine of Bollywood
.

2012 में अभिनेता ने शूजीत सरकार की फिल्म विक्की डोनर के साथ बॉलीवुड डेब्यू किया. इस फिल्म से आयुष्मान सबसे चर्चित हिरो की लिस्ट में आ गए. साथ ही इस फिल्म के लिए आयुष्मान कई अवॉर्ड से भी नवाजे गए.

HBD Ayushmann Khurrana! The new Hit-Machine of Bollywood
.

विक्की डोनर ने ना सिर्फ तारीफें बटोरीं, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी धमाल मचाया. फिल्‍म में आयुष्मान ने एक स्‍पर्म डोनर की भूमिका निभाई थी. इस फिल्‍म में किए गए जबरदस्‍त अभिनय के लिए आयुष्‍मान को फिल्‍मफेयर के बेस्‍ट मेल डेब्‍यू और बेस्‍ट मेल प्‍लेबैक सिंगर का खिताब मिला.

HBD Ayushmann Khurrana! The new Hit-Machine of Bollywood
आयुष्मान खुराना

विक्की डोनर की सफलता के बाद आयुष्मान की कुछ फिल्में 'नौटंकी साला', 'बेवकूफियां' और 'हवाईजादा' प्लॉप भी रहीं.

जिसके बाद 2015 में आयुष्मान फिल्म दम लगा के हईशा के साथ वापस आए. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर हिट होने के साथ ही एक बार फिर आयुष्मान को राष्ट्रीय पुरस्कार दिलाया.

HBD Ayushmann Khurrana! The new Hit-Machine of Bollywood
दम लगा के हईशा में आयुष्मान और भूमि

इस फिल्म की सफलता के बाद आयुष्मान ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. इसके बाद अभिनेता बरेली की बर्फी, अंधाधुन, बाधाई हो, और आर्टिकल 15 जैसी बैक टू बैक हिट फिल्मों के साथ सफलता की उचाइंयों को छूते चले गए. 2018 की रिलीज़ ने उन्हें 66 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार भी दिलाया.

हाल ही में अभिनेता को यूनिसेफ इंडिया के सेलिब्रिटी एडवोकेट के रूप में चुना गया है. जिसके तहत वह देश में बच्चों के खिलाफ बढ़ती हिंसा को खत्म करने की दिशा में काम करेंगे.

कोई शक नहीं है कि आयुष्मान लाखों दिलों पर राज करते हैं. आज उनके स्पेशल डे पर हम उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हैं.

मुंबई : बॉलीवुड के जाने माने एक्टर्स में से एक आयुष्मान खुराना आज अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं. इंडस्ट्री में कदम रखने के बाद कुछ सालों के भीतर ही अभिनेता ने अपने अभिनय के साथ सफलता की एक नई परिभाषा लिखी.

फिल्म इंडस्ट्री में आयुष्मान खुराना एक ऐसा नाम बन गया है, जो अगर किसी फिल्म से जुड़ जाता है तो उस फिल्म का हिट होना लगभग तय होता है.

आयुष्मान बॉलीवुड के मल्टी टैलेंटेड अभिनेताओं में से एक हैं. अभिनय के अलावा आयुष्मान ने अपने डांस, गानों, लेखन यहां तक की एंकरिंग से भी दर्शकों का दिल जीता है.

HBD Ayushmann Khurrana! The new Hit-Machine of Bollywood
.

2012 में अभिनेता ने शूजीत सरकार की फिल्म विक्की डोनर के साथ बॉलीवुड डेब्यू किया. इस फिल्म से आयुष्मान सबसे चर्चित हिरो की लिस्ट में आ गए. साथ ही इस फिल्म के लिए आयुष्मान कई अवॉर्ड से भी नवाजे गए.

HBD Ayushmann Khurrana! The new Hit-Machine of Bollywood
.

विक्की डोनर ने ना सिर्फ तारीफें बटोरीं, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी धमाल मचाया. फिल्‍म में आयुष्मान ने एक स्‍पर्म डोनर की भूमिका निभाई थी. इस फिल्‍म में किए गए जबरदस्‍त अभिनय के लिए आयुष्‍मान को फिल्‍मफेयर के बेस्‍ट मेल डेब्‍यू और बेस्‍ट मेल प्‍लेबैक सिंगर का खिताब मिला.

HBD Ayushmann Khurrana! The new Hit-Machine of Bollywood
आयुष्मान खुराना

विक्की डोनर की सफलता के बाद आयुष्मान की कुछ फिल्में 'नौटंकी साला', 'बेवकूफियां' और 'हवाईजादा' प्लॉप भी रहीं.

जिसके बाद 2015 में आयुष्मान फिल्म दम लगा के हईशा के साथ वापस आए. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर हिट होने के साथ ही एक बार फिर आयुष्मान को राष्ट्रीय पुरस्कार दिलाया.

HBD Ayushmann Khurrana! The new Hit-Machine of Bollywood
दम लगा के हईशा में आयुष्मान और भूमि

इस फिल्म की सफलता के बाद आयुष्मान ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. इसके बाद अभिनेता बरेली की बर्फी, अंधाधुन, बाधाई हो, और आर्टिकल 15 जैसी बैक टू बैक हिट फिल्मों के साथ सफलता की उचाइंयों को छूते चले गए. 2018 की रिलीज़ ने उन्हें 66 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार भी दिलाया.

हाल ही में अभिनेता को यूनिसेफ इंडिया के सेलिब्रिटी एडवोकेट के रूप में चुना गया है. जिसके तहत वह देश में बच्चों के खिलाफ बढ़ती हिंसा को खत्म करने की दिशा में काम करेंगे.

कोई शक नहीं है कि आयुष्मान लाखों दिलों पर राज करते हैं. आज उनके स्पेशल डे पर हम उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.