मुंबई: फिल्मकार हंसल मेहता ने इस बात का दावा किया है कि बॉलीवुड अभिनेता आफताब शिवदासानी ने उन्हें ट्विटर पर ब्लॉक कर दिया है. हंसल ने मंगलवार की सुबह सोशल मीडिया पर एक स्क्रीनशॉट साझा किया.
पढ़ें: माधुरी की पहली फिल्म के लीड एक्टर का निधन, ट्वीट कर जताया दुख
जिसमें यह दिख रहा है कि उनका प्रोफाइल आफताब द्वारा ब्लॉक किया गया है. बहरहाल, फिल्मकार ने इसके पीछे की वजह का खुलासा नहीं किया है और इस पोस्ट पर उनके कमेंट "ओइंक???' से यह पता चलता है कि वह खुद भी इस बात से काफी ताज्जुब हैं.
हालांकि जब आईएएनएस ने आफताब से संपर्क किया, तो उनका कहना था कि उन्हें इस मामले में कुछ भी नहीं पता है. आफताब ने कहा कि वह हंसल की इज्जत करते हैं और उन्होंने उन्हें ब्लॉक नहीं किया है.
अभिनेता ने कहा, 'मुझे इस बारे में कुछ नहीं पता है. हंसल सर की मैं बहुत इज्जत करता हूं, ऐसे में मुझे नहीं पता कि यह सब कुछ कैसे हुआ!'
वर्कफ्रंट की बात करें, तो आफताब जी5 के वेब सीरीज 'पॉइजन' के दूसरे सीजन के साथ डिजिटल में डेब्यू करने जा रहे हैं और इधर हंसल की अगली फिल्म 'छलांग' 12 जून को रिलीज होगी. जिसमें राजकुमार राव और नुसरत भरूचा जैसे कलाकार हैं .
इनपुट-आईएएनएस