मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा ने रविवार को उत्तर प्रदेश में गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की. अपनी यात्रा के दौरान, गोविंदा ने बताया कि वह अपने बचपन के दिनों में मां, निर्मला देवी के साथ मंदिर गए थे.
पढ़ें: 'डैंग डैंग' प्रोमो रिलीजः महेश, तमन्ना ने लगाए ठुमके
राजनीति में शामिल होने के बारे में पूछे जाने पर, अभिनेता ने कहा, '14-15 साल हो गए हैं, मैंने राजनीति छोड़ दी थी और मैंने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. मैं जो कहता हूं, उसका पालन करता हूं.'
-
Gorakhpur: Veteran actor Govinda met UP Chief Minister Yogi Adityanath, today. He also offered prayers at Gorakhnath Temple. pic.twitter.com/Md4tlqZq6r
— ANI UP (@ANINewsUP) December 29, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Gorakhpur: Veteran actor Govinda met UP Chief Minister Yogi Adityanath, today. He also offered prayers at Gorakhnath Temple. pic.twitter.com/Md4tlqZq6r
— ANI UP (@ANINewsUP) December 29, 2019Gorakhpur: Veteran actor Govinda met UP Chief Minister Yogi Adityanath, today. He also offered prayers at Gorakhnath Temple. pic.twitter.com/Md4tlqZq6r
— ANI UP (@ANINewsUP) December 29, 2019
बीजेपी में शामिल होने के बारे में पूछे जाने पर अभिनेता ने कहा, 'अब तक मुझे वह सुविधा नहीं मिली है और मैंने इसके बारे में कभी नहीं सोचा, लेकिन बचपन के दिनों से, मैं आरएसएस के संपर्क में रहा हूं, मेरा अटल बिहारी वाजपेयी के साथ परिवार जैसा रिश्ता भी रहा है.'
मंदिर जाने के बाद, बंद गले का काला कोट पहने और माथे पर टीका लगाए गोविंदा ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. दोनों की ये मुलाकात तकरीबन 50 मिनट तक चली.
इस दौरान यूपी में फिल्म की शूटिंग को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री ने गोविंदा से कहा कि वह फिल्मों की शूटिंग उत्तर प्रदेश में करवाएं. यहां अपार संभावनाएं हैं. यूपी टूरिज्म को काफी बढ़ावा दिया गया है. गोरखपुर में रामगढ़ ताल को पर्यटन की दृष्टि से बढ़ावा दिया गया है.
योगी आदित्यनाथ ने गोविंदा को कुंभ मेले की पूरी विस्तार से जानकारी दी कि कैसे इसे विश्वस्तरीय बनाया गया. योगी ने गोविंदा को प्रयागराज कुंभ 2019 की पुस्तक भी भेंट की.
(इनपुट-एएनआई)