मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और करीना कपूर खान स्टारर कॉमेडी फिल्म 'गुड न्यूज' रिलीज़ के 24 दिनों में 200 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो गई है.
पढ़ें: विजय देवरकोंडा ने मुंबई में शुरू की फिल्म की शूटिंग, पुरी जगन्नाध हैं निर्देशक
कियारा आडवाणी, जिन्होंने फिल्म में मोनिका बत्रा की भूमिका निभाई है, उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर यह खबर साझा की.
अभिनेत्री ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें अक्षय, कियारा और बादशाह नंबर दो की गिनती करते हुए दिख रहे हैं. जिसके साथ तीनों ने खूब सारे गुब्बारे भी हवा में उड़ाए.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
नए साल के मौके पर फिल्म ने 100 करोड़ के क्लब में एंट्री मारी थी.
अक्षय कुमार, करीना कपूर खान, कियारा आडवाणी के अलावा पंजाबी पॉप-सिंगर दिलजीत दोसांझ भी अहम भूमिका में नजर आए.
फिल्म की कहानी दो ऐसे कपल्स के इर्द-गिर्द घूमती है, जो बच्चे के जन्म के लिए आईवीएफ (इन-विट्रो फर्टिलाइजेशन, बच्चे के जन्म की मेडिकल तकनीक) का सहारा लेते हैं. लेकिन आईवीएफ सेंटर में दोनों कपल्स के सैम्पल्स मिल जाते हैं, जहां से सारी कॉमेडी और ड्रामा शुरू होता है.
राज मेहता के निर्देशन में बनी फिल्म का निर्माण जी स्टूडियोज और धर्मा प्रोडक्शन्स ने किया था. फिल्म 27 दिसंबर को क्रिसमस के बाद रिलीज हुई थी.
इनपुट-एएनआई