मुंबई : सुशांत सिंह राजपूत मामले में ड्रग एंगल आने के बाद गोवा के होटल कारोबारी गौरव आर्या आज दूसरे दिन पूछताछ के लिए ईडी ऑफिस पहुंच चुके हैं.
रिया चक्रवर्ती की वायरल हुई चैट्स के बाद गौरव को पूछताछ के लिए बुलाया गया है.
ईडी गौरव से पैसों के लेनदेन और सुशांत केस से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के पहलुओं पर पूछताछ करेगी.
बीते दिन भी ईडी ने गौरव से आठ घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ की थी.
बता दें, सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच देश की तीन बड़ी एजेंसियां मिलकर कर रही हैं. इस केस की जांच सीबीआई, ईडी और एनसीबी के हाथ में है. तीनों ही जांच एजेंसियां अलग-अलग पहलुओं पर जांच करने में जुटी हुई हैं.
मालूम हो कि, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने सुशांत मामले में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ क्रिमिनल केस दर्ज किया है. सुशांत केस में सीबीआई और ईडी के अलावा अब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो भी जांच में जुट गया है.
रिया के व्हाट्सऐप चैट से हुए खुलासे के बाद इस मामले को ड्रग एंगल से भी देखा जा रहा है. जिसको लेकर टीमों द्वारा लगातार जांच की जा रही है.
पढ़ें : रिया के माता-पिता हुए तलब, सुशांत के परिवार से भी होगी पूछताछ
बता दें, पिछले चार दिनों में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती से सीबीआई 35 घंटे पूछताछ कर चुकी है. वहीं आज सीबीआई रिया के माता-पिता से पूछताछ करेगी. तो वहीं जांच एजेंसी की एक टीम दिल्ली में सुशांत के परिवार से मुलाकात करेगी.