मुंबईः अनुराग कश्यप द्वारा डायरेक्टेड गैंग्स ऑफ वसेपुर द गार्डियन की 21वीं सदी की 100 बेस्ट फिल्मों की लिस्ट में इकलौती इंडियन फिल्म है.
अनुराग ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी दी.
डायरेक्टर ने लिखा, "यहां होने पर गर्व है लेकिन यह मेरी लिस्ट नहीं है. बहुत सारी मेरी फेवरेट फिल्में लिस्ट में मेरी फिल्म से नीचे नहीं हो सकती हैं.. और 'डार्क नाइट' ऊपर होना डिजर्व करती है. लिस्ट की नं.1 फिल्म से मैं पूरी तरह सहमत हूं. यह 21वीं सदी की मेरी फेवरेट है."
पढ़ें- अनुराग ने कहा टवीटर को अलविदा...
आगे अनुराग ने लिखा, "पी.एस. इस फिल्म ने मेरी फिल्ममेकिंग को पूरी तरह बिगाड़ दिया है इसने मेरी फिल्ममेकिंग को एक इमेज दे दी है जिसे मैं कबसे तोड़ने की कोशिशि कर रहा हूं, मुझे उम्मीद है एक दिन मैं ऐसा करने में कामयाब हो जाउंगा."
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">