ETV Bharat / sitara

कोविड-19 पर फिल्म बनाएंगे अनुभव सिन्हा, साथ होंगे ये बड़े निर्माता - anubhav sinha next film

अनुभव सिन्हा ने अपने एक नए फिल्म का ऐलान किया है. जो कि कोरोना वायरस पर आधारित एंथोलॉजी फिल्म होगी. इस फिल्म में अनुभव के अलावा हंसल मेहता, सुधीर मिश्रा, केतन मेहता और सुभाष कपूर भी साथ काम करेंगे.

five filmmakers to produce anthology film on coronavirus
कोविड-19 पर फिल्म बनाएंगे अनुभव सिन्हा, साथ होंगे ये बड़े निर्माता
author img

By

Published : Jul 26, 2020, 7:34 PM IST

मुंबई : फिल्म 'थप्पड़' के डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने हाल ही में अपने अगले प्रोजेक्ट की घोषणा की है.

जो कि कोरोना वायरस महामारी की कहानियों और अनुभवों पर आधारित एक एंथोलॉजी फिल्म होगी.

इस फिल्म का निर्माण बनारस मीडिया वर्क्स के तहत किया जाएगा. खास बात यह भी है कि इस एंथोलॉजी फिल्म के लिए अनुभव सिन्हा ने हंसल मेहता, सुधीर मिश्रा, केतन मेहता और सुभाष कपूर जैसे चार फिल्म निर्माता के साथ हाथ मिलाया है.

इस बात की जानकारी ट्रेड एनालिस्ट और फिल्म समीक्षक ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर दी.

IT'S OFFICIAL... After #Thappad, Anubhav Sinha to produce an anthology film [not titled yet]... Based on stories and experiences from #CoronaVirus pandemic... #AnubhavSinha, #SudhirMishra, #HansalMehta, #KetanMehta and #SubhashKapoor will direct a story in this anthology film. pic.twitter.com/8g3FVTwPkv

— taran adarsh (@taran_adarsh) July 26, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

तरण आदर्श के इस पोस्ट को अनुभव सिन्हा ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर रिपोस्ट करते हुए साझा किया है.

जिसके साथ कैप्शन में उन्होंने बताया कि अभी तक इस फिल्म के लिए कोई टाइटल फाइनल नहीं किया गया है.

(इनपुट-एएनआई)

मुंबई : फिल्म 'थप्पड़' के डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने हाल ही में अपने अगले प्रोजेक्ट की घोषणा की है.

जो कि कोरोना वायरस महामारी की कहानियों और अनुभवों पर आधारित एक एंथोलॉजी फिल्म होगी.

इस फिल्म का निर्माण बनारस मीडिया वर्क्स के तहत किया जाएगा. खास बात यह भी है कि इस एंथोलॉजी फिल्म के लिए अनुभव सिन्हा ने हंसल मेहता, सुधीर मिश्रा, केतन मेहता और सुभाष कपूर जैसे चार फिल्म निर्माता के साथ हाथ मिलाया है.

इस बात की जानकारी ट्रेड एनालिस्ट और फिल्म समीक्षक ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर दी.

IT'S OFFICIAL... After #Thappad, Anubhav Sinha to produce an anthology film [not titled yet]... Based on stories and experiences from #CoronaVirus pandemic... #AnubhavSinha, #SudhirMishra, #HansalMehta, #KetanMehta and #SubhashKapoor will direct a story in this anthology film. pic.twitter.com/8g3FVTwPkv

— taran adarsh (@taran_adarsh) July 26, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

तरण आदर्श के इस पोस्ट को अनुभव सिन्हा ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर रिपोस्ट करते हुए साझा किया है.

जिसके साथ कैप्शन में उन्होंने बताया कि अभी तक इस फिल्म के लिए कोई टाइटल फाइनल नहीं किया गया है.

(इनपुट-एएनआई)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.