ETV Bharat / sitara

मशहूर फिल्म निर्देशक मणिरत्नम के खिलाफ FIR, जानिए क्या है मामला - पोन्नियिन सेलवन

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर फिल्म निर्देशक मणिरत्नम् मुसीबत में फंस गए हैं. पेटा (People for Ethical Treatment of Animals) की शिकायत पर फिल्म निर्देशक के खिलाफ पुलिस केस दर्ज हुआ है. दरअसल, मणिरत्नम् इन दिनों फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन-1' की शूटिंग कर रहे हैं और शूट के दौरान एक घोड़े की मौत होने पर उन पर एफआईआर दर्ज की गई है.

मणिरत्नम
मणिरत्नम
author img

By

Published : Sep 3, 2021, 9:29 AM IST

हैदराबाद : साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर फिल्म निर्देशक मणिरत्नम मुसीबत में फंस गए हैं. पेटा (People for Ethical Treatment of Animals) की शिकायत पर फिल्म निर्देशक के खिलाफ पुलिस केस दर्ज हुआ है. दरअसल, मणिरत्नम इन दिनों फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन-1' की शूटिंग कर रहे हैं और शूट के दौरान एक घोड़े की मौत होने पर उन पर एफआईआर दर्ज की गई है.

इंडिया टूडे की खबर के मुताबिक, पेटा ने अब्दुल्लापुरमेट पुलिस स्टेशन में मणिरत्नम के फिल्म प्रोड्क्शन हाउस मद्रास टॉकिज और घोड़े के मालिक पर एफआईआर दर्ज कराई है. वहीं, एनिमल वेलफेयर बोर्ड ने मणिरत्नम को पूछताछ के लिए तलब किया है.

ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, हैदराबाद में जब क्रू शूटिंग कर रही थी, तब यह हादसा हुआ था. बताया जा रहा है कि शूटिंग के दौरान सिर में टक्कर लगने के चलते घोड़े की मौत हो गई. बता दें इस पीरियड ड्रामा फिल्म में कई घोडे़ इस्तेमाल में लाए जा रहे हैं.

मणिरत्नम की फिल्म 'पोन्रियिन सेलवन' के पहले भाग की शूटिंग देश के अलग-अलग हिस्सों में हो रही है. तमिल सुपरस्टार विक्रम, ऐश्वर्या राय बच्चन, एक्ट्रेस तृषा, जयम रवि और कार्थी जैसे कलाकार फिल्म में अहम किरदार में नजर आने वाले हैं.

ये भी पढे़ं : सिद्धार्थ शुक्ला की मौत पर शहनाज गिल का छलका दर्द, बोलीं- मेरे हाथों में उसने दम तोड़ा, कैसे जिऊंगी

हैदराबाद : साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर फिल्म निर्देशक मणिरत्नम मुसीबत में फंस गए हैं. पेटा (People for Ethical Treatment of Animals) की शिकायत पर फिल्म निर्देशक के खिलाफ पुलिस केस दर्ज हुआ है. दरअसल, मणिरत्नम इन दिनों फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन-1' की शूटिंग कर रहे हैं और शूट के दौरान एक घोड़े की मौत होने पर उन पर एफआईआर दर्ज की गई है.

इंडिया टूडे की खबर के मुताबिक, पेटा ने अब्दुल्लापुरमेट पुलिस स्टेशन में मणिरत्नम के फिल्म प्रोड्क्शन हाउस मद्रास टॉकिज और घोड़े के मालिक पर एफआईआर दर्ज कराई है. वहीं, एनिमल वेलफेयर बोर्ड ने मणिरत्नम को पूछताछ के लिए तलब किया है.

ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, हैदराबाद में जब क्रू शूटिंग कर रही थी, तब यह हादसा हुआ था. बताया जा रहा है कि शूटिंग के दौरान सिर में टक्कर लगने के चलते घोड़े की मौत हो गई. बता दें इस पीरियड ड्रामा फिल्म में कई घोडे़ इस्तेमाल में लाए जा रहे हैं.

मणिरत्नम की फिल्म 'पोन्रियिन सेलवन' के पहले भाग की शूटिंग देश के अलग-अलग हिस्सों में हो रही है. तमिल सुपरस्टार विक्रम, ऐश्वर्या राय बच्चन, एक्ट्रेस तृषा, जयम रवि और कार्थी जैसे कलाकार फिल्म में अहम किरदार में नजर आने वाले हैं.

ये भी पढे़ं : सिद्धार्थ शुक्ला की मौत पर शहनाज गिल का छलका दर्द, बोलीं- मेरे हाथों में उसने दम तोड़ा, कैसे जिऊंगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.