ETV Bharat / sitara

फराह ने थ्रोबैक तस्वीर साझा कर गीता को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं - geeta kapur

बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर गीता कपूर आज अपना 46वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. इस खास मौके पर फराह खान ने उनके साथ अपनी एक पुरानी तस्वीर साझा की और लिखा मैं तुम्हें बहुत प्यार करती हूं.

farah to geeta kapur, we have literally been through thick and thin together
फराह ने थ्रोबैक तस्वीर साझा कर गीता को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं
author img

By

Published : Jul 5, 2020, 7:24 PM IST

मुंबई : निर्देशक-कोरियोग्राफर फराह खान कुंदर ने कोरियोग्राफर गीता कपूर के जन्मदिन पर एक इमोशनल पोस्ट साझा की है.

फराह ने इंस्टाग्राम पर गीता के साथ पुराने दिनों की एक तस्वीर भी पोस्ट की.

जिसके साथ उन्होंने लिखा, "हमने वाकई अच्छे बुरे दिन साथ गुजारे. जन्मदिन की शुभकामनाएं गीता. तुमने मेरे बच्चों के पैदा होने से पहले ही मुझे एक तरह से मां बना दिया था. मैं तुम्हें बहुत प्यार करती हूं."

गीता ने कमेंट सेक्शन में लिखा, "लव यू सो मच मम्मा."

फराह की तस्वीरों को देखते हुए अनिल ने लिखा, "आप दोनों बहुत सुंदर और सेक्सी दिख रही हैं."

उनकी बेटी और अभिनेत्री सोनम के. आहूजा ने लिखा, "आप दोनों को प्यार .. उन्होंने मेरे पहले गाने . हैप्पी बर्थडे को कोरियोग्राफ किया था."

बता दें, बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर गीता कपूर आज 46 साल की हो गई हैं. गीता अपने खुशनुमा मिजाज के लिए जानी जाती हैं. गीता के चाहने वाले या उनके डांस सेट पर अक्सर सभी उन्हें गीता मां के नाम से पुकारते हैं.

पढ़ें : 'दिल बेचारा' का नया पोस्टर रिलीज, कल आएगा ट्रेलर

मालूम हो, गीता ने महज 15 की उम्र में फराह खान का ग्रुप ज्वॉइन कर लिया था. बाद में उन्होंने फराह के साथ 'कुछ कुछ होता है', 'दिल तो पागल है', 'कभी खुशी कभी गम', 'मोहब्ब्तें', 'कल हो न हो', 'ओम शांति ओम' सहित कई फिल्मों में बतौर असिस्टेंट काम किया. यही नहीं उन्होंने कई फिल्मों में बैकग्राउंड डांसर के तौर पर भी काम किया है.

इनपुट-आईएएनएस

मुंबई : निर्देशक-कोरियोग्राफर फराह खान कुंदर ने कोरियोग्राफर गीता कपूर के जन्मदिन पर एक इमोशनल पोस्ट साझा की है.

फराह ने इंस्टाग्राम पर गीता के साथ पुराने दिनों की एक तस्वीर भी पोस्ट की.

जिसके साथ उन्होंने लिखा, "हमने वाकई अच्छे बुरे दिन साथ गुजारे. जन्मदिन की शुभकामनाएं गीता. तुमने मेरे बच्चों के पैदा होने से पहले ही मुझे एक तरह से मां बना दिया था. मैं तुम्हें बहुत प्यार करती हूं."

गीता ने कमेंट सेक्शन में लिखा, "लव यू सो मच मम्मा."

फराह की तस्वीरों को देखते हुए अनिल ने लिखा, "आप दोनों बहुत सुंदर और सेक्सी दिख रही हैं."

उनकी बेटी और अभिनेत्री सोनम के. आहूजा ने लिखा, "आप दोनों को प्यार .. उन्होंने मेरे पहले गाने . हैप्पी बर्थडे को कोरियोग्राफ किया था."

बता दें, बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर गीता कपूर आज 46 साल की हो गई हैं. गीता अपने खुशनुमा मिजाज के लिए जानी जाती हैं. गीता के चाहने वाले या उनके डांस सेट पर अक्सर सभी उन्हें गीता मां के नाम से पुकारते हैं.

पढ़ें : 'दिल बेचारा' का नया पोस्टर रिलीज, कल आएगा ट्रेलर

मालूम हो, गीता ने महज 15 की उम्र में फराह खान का ग्रुप ज्वॉइन कर लिया था. बाद में उन्होंने फराह के साथ 'कुछ कुछ होता है', 'दिल तो पागल है', 'कभी खुशी कभी गम', 'मोहब्ब्तें', 'कल हो न हो', 'ओम शांति ओम' सहित कई फिल्मों में बतौर असिस्टेंट काम किया. यही नहीं उन्होंने कई फिल्मों में बैकग्राउंड डांसर के तौर पर भी काम किया है.

इनपुट-आईएएनएस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.