मुंबई : अभिनेता ऋतिक रोशन की मां पिंकी रोशन ने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत पर एक पोस्ट साझा करते हुए कहा है कि हर कोई उनकी मौत के बारे में सच्चाई जानना चाहता है, लेकिन कोई भी ईमानदार नहीं होना चाहता है.
पिंकी ने अपने अनवेरीफाइड इंस्टाग्राम अकाउंट पर सुशांत की एक तस्वीर पोस्ट की. उन्होने फोटो के साथ लिखा, 'हर कोई सच्चाई जानना चाहता है लेकिन कोई भी ईमानदार नहीं होना चाहता है'.
![Everyone wants truth, but no one wants to be honest: Hrithik's mother on SSR](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9273112__sushi.jpg)
बता दें पिंकी रोशन ने पहले भी अगस्त में सुशांत के लिए न्याय की मांग करते हुए एक पोस्ट साझा किया था.
पढ़ें : शाहरुख-काजोल स्टारर 'डीडीएलजे' कई देशों में फिर से होगी रिलीज
गौरतलब है कि इसी साल 14 जून को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत बांद्रा के अपने घर में मृत पाए गए थे.
जिसके बाद मुंबई पुलिस ने मामले की जांच की और इसे आत्महत्या का मामला बताया. घटना के करीब डेढ़ महीने के बाद सुशांत के पिता की ओर से पटना में 25 जुलाई को दर्ज कराई गई एफआईआर में सुशांत की गर्लफ्रेंड और अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के खिलाफ पैसों की हेर-फेर और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया.
इसके बाद बिहार सरकार ने मामले की जांच सीबीआई को सौंपने की सिफारिश की और मामला सीबीआई को ट्रांसफर कर दिया गया. सीबीआई के अलावा, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) भी मामले इस मामले की जांच में जुटी हुई है