मुंबई: दीपिका पादुकोण की आगामी फिल्म "छपाक" का ट्रेलर सामने आ चुका है जिसे दर्शकों द्वारा खासा पसंद किया जा रहा है. इसी कड़ी में इंग्लिश एक्टिविस्ट केटी पाइपर ने भी 'छपाक' की प्रशंसा की है. केटी खुद भी एक एसिड अटैक सर्वाइवर हैं. उन्हें फिल्म का ट्रेलर बेहद पसंद आया.
केटी पाइपर ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्रेलर की प्रशंसा करते हुए लिखा, "ट्रेलर को देखकर मानों मेरी सांसें रूक गईं. मैंने इसे 3-4 बार देखा. फिल्म ने यह बताया की भारत में एसिड हमले से जूझने का वास्तव में क्या मतलब है."
उन्होंने कहा, "सच्ची घटनाओं के आधार पर बनी, फिल्म 'मालती' की दर्दनाक मेडिकल जर्नी और उसके हमलावर के खिलाफ कानूनी लड़ाई में न्याय के लिए उसकी लड़ाई को दर्शाती है. मालती का चेहरा स्थायी रूप से डरावना है, लेकिन आत्मा नहीं. यह अटूट है. आघात और विजय की एक अनकही कहानी."
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">