ETV Bharat / sitara

लॉकडाउन में स्वरा भास्कर ने दिल्ली के प्रवासियों को उनके घर पहुंचाने में की मदद

author img

By

Published : Jun 2, 2020, 9:10 AM IST

लॉकडाउन में अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने दिल्ली के प्रवासियों को उनके घर पहुंचाने में मदद की. अभिनेत्री ने घर पहुंचाने के लिए बसों का इंतजाम करने के साथ-साथ सभी लोगों में खाने के पैकेट्स भी बाटें. साथ ही उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि वह घर से बाहर ज्यादा ना निकलें. घर में रहे और सुरक्षित रहें.

During lockdown swara bhaskar helping migrants in delhi
लॉकडाउन में स्वरा भास्कर ने दिल्ली के प्रवासियों को उनके घर पहुंचाने में की मदद

नई दिल्ली : राजधानी में अभी भी दूसरे राज्यों के प्रवासी फंसे हुए हैं. इन्हें इनके घर भेजने के काम में सरकार के अलावा कई अन्य लोग भी जुटे हुए हैं और इसी में एक महत्वपूर्ण नाम बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री स्वरा भास्कर का भी जुड़ गया है.

स्वरा भास्कर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के साथ मिलकर दिल्ली में फंसे लोगों को उनके घर भेज रहीं हैं.

लॉकडाउन में स्वरा भास्कर ने दिल्ली के प्रवासियों को उनके घर पहुंचाने में की मदद

सोमवार शाम संजय सिंह के आवास से रवाना हुईं 10 बसों में से कुछ का इंतजाम स्वरा भास्कर ने अपनी तरफ से किया था. इन बसों से अपने घर जा रहे लोगों ने स्वरा से उनके ट्विटर हैंडल पर मैसेज भेजकर घर भेजने की व्यवस्था का अनुरोध किया था. स्वरा ने इसे लेकर ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि करीब 1500 लोगों को उनके घर भेजने का प्रबंध उन्होंने किया है.

बसों के रवाना होने से पहले अभिनेत्री ने लोगों में खाने के पैकेट्स भी बांटे. इस दौरान वह देरी के लिए उनसे माफी मांगतीं भी नजर आईं. इस बारे में सवाल करने पर स्वरा का कहना था कि इन लोगों को भेजने में काफी प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ा, कुछ देरी हो गई इसलिए मैं माफी मांग रही थी. क्या सरकार के स्तर पर कोई कमी रही, इस पर स्वरा ने कहा कि यह समय दूसरों की कमी देखने का नहीं है.

बता दें, वर्तमान समय में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है और सरकार की तरफ से लॉकडाउन में ढील दी जा रही है, ऐसे में स्वरा भास्कर ने ईटीवी भारत के जरिए लोगों से अपील की कि वह सावधानी से रहें.

नई दिल्ली : राजधानी में अभी भी दूसरे राज्यों के प्रवासी फंसे हुए हैं. इन्हें इनके घर भेजने के काम में सरकार के अलावा कई अन्य लोग भी जुटे हुए हैं और इसी में एक महत्वपूर्ण नाम बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री स्वरा भास्कर का भी जुड़ गया है.

स्वरा भास्कर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के साथ मिलकर दिल्ली में फंसे लोगों को उनके घर भेज रहीं हैं.

लॉकडाउन में स्वरा भास्कर ने दिल्ली के प्रवासियों को उनके घर पहुंचाने में की मदद

सोमवार शाम संजय सिंह के आवास से रवाना हुईं 10 बसों में से कुछ का इंतजाम स्वरा भास्कर ने अपनी तरफ से किया था. इन बसों से अपने घर जा रहे लोगों ने स्वरा से उनके ट्विटर हैंडल पर मैसेज भेजकर घर भेजने की व्यवस्था का अनुरोध किया था. स्वरा ने इसे लेकर ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि करीब 1500 लोगों को उनके घर भेजने का प्रबंध उन्होंने किया है.

बसों के रवाना होने से पहले अभिनेत्री ने लोगों में खाने के पैकेट्स भी बांटे. इस दौरान वह देरी के लिए उनसे माफी मांगतीं भी नजर आईं. इस बारे में सवाल करने पर स्वरा का कहना था कि इन लोगों को भेजने में काफी प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ा, कुछ देरी हो गई इसलिए मैं माफी मांग रही थी. क्या सरकार के स्तर पर कोई कमी रही, इस पर स्वरा ने कहा कि यह समय दूसरों की कमी देखने का नहीं है.

बता दें, वर्तमान समय में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है और सरकार की तरफ से लॉकडाउन में ढील दी जा रही है, ऐसे में स्वरा भास्कर ने ईटीवी भारत के जरिए लोगों से अपील की कि वह सावधानी से रहें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.