ETV Bharat / sitara

डॉ. ज्यूस ने 'बाला' मेकर्स को अपना गाना 'डोंट बी शाय' इस्तेमाल करने के लिए लिया आडे़ हाथ - आयुष्मान खुराना

पंजाबी पॉपुलर सिंगर डॉ. ज्यूस ने आयुष्मान खुराना स्टारर 'बाला' के मेकर्स को उनका गाना 'डॉन्ट बी शाय' और 'कंगना' इस्तेमाल करने के लिए आड़े हाथों लिया है.

bala
author img

By

Published : Oct 20, 2019, 5:20 PM IST

Updated : Oct 20, 2019, 11:00 PM IST

मुंबईः आयुष्मान खुराना की अपकमिंग फिल्म 'बाला' को लगातार कंट्रोवर्सी का सिलसिला चालू है. इसी कड़ी में पंजाबी म्यूजिक के पॉपुलर सिंगर डॉ. ज्यूस ने फिल्म के मेकर्स को उनका गाना 'डॉन्ट बी शाय' और 'कंगना' बिना क्रेडिट दिए इस्तेमाल करने के लिए खरी-खोटी सुनाई है.

डॉ. ज्यूस ने शुक्रवार को अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट करते हुए फिल्म के मेकर्स को ओरिजिनल रहने की सलाह दी.

सिंगर ने अपने पोस्ट में लिखा, 'क्या तुम पे... ले रहे हो @sonymusicindia @maddockfilms @its_badshah @sonymusicuk @sachinjigarlive तुमने कब डॉन्ट बी शाय और कंगना कंपोज किया... इससे भी बड़ी बात तुम लोगों की मेरे पुराने हिट को बनाने और बिगाड़ने की हिम्मत कैसे हुई??? ओरिजिनल की जरूरत है मेरे वकील तुम्हें देखेंगे.'

पढ़ें- 'बाला' का पहला गाना रिलीज, गंजे लुक में बोले आयुष्मान 'शर्माओ मत'

इसके बाद के ट्वीट में पंजाबी गायक ने लिखा, '@its_badshah का सम्मान इस बात के लिए कम से कम फोन उठाया और डॉन्ट बी शाय की स्थिति के बारे में बताया.. मुझे तुमसे कोई दिक्कत नहीं है भाई... मेरी शोहरत मेरी ही रहेगी. @sonymusicindia यह आखिरी मिनट क्रेडिट देने वाली बात नहीं है... यह अभी भी पूरी तरह गलत है.'

  • Big respect to @Its_Badshah for actually having the courtesy of pickin up the fone & addressing me about this don’t b shy situation.. I no issues with u bro👊🏼 ya ma fam & always will be. As for @sonymusicindia it’s not bout last min credits!!! that are still totally wrong!!

    — Dr Zeus (@drzeusworld) October 18, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

डॉ. ज्यूस के ट्वीट के बाद आयुष्मान खुराना और रैपर बादशाह को ट्रोल किया जाने लगा था.

  • I am aware of the situation around ‘Dont be shy’. I want to start by saying that i love And respect @drzeusworld paaji immensely and he knows it. He has the right to get angry with me because he’s my senior and ive learnt a lot from him. And he is the last person id want (contd)

    — BADSHAH (@Its_Badshah) October 18, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जिसके बाद सिंगर ने एक और ट्वीट किया और कहा कि इसमें 'रैपर और एक्टर की कोई गलती नहीं' है.फिल्म बाला में इस गाने को आयुष्मना खुराना, यामी गौतम और भूमि पेडनेकर पर फिल्माया गया है.

अपकमिंग फिल्म 7 नवंबर को रिलीज होगी.

मुंबईः आयुष्मान खुराना की अपकमिंग फिल्म 'बाला' को लगातार कंट्रोवर्सी का सिलसिला चालू है. इसी कड़ी में पंजाबी म्यूजिक के पॉपुलर सिंगर डॉ. ज्यूस ने फिल्म के मेकर्स को उनका गाना 'डॉन्ट बी शाय' और 'कंगना' बिना क्रेडिट दिए इस्तेमाल करने के लिए खरी-खोटी सुनाई है.

डॉ. ज्यूस ने शुक्रवार को अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट करते हुए फिल्म के मेकर्स को ओरिजिनल रहने की सलाह दी.

सिंगर ने अपने पोस्ट में लिखा, 'क्या तुम पे... ले रहे हो @sonymusicindia @maddockfilms @its_badshah @sonymusicuk @sachinjigarlive तुमने कब डॉन्ट बी शाय और कंगना कंपोज किया... इससे भी बड़ी बात तुम लोगों की मेरे पुराने हिट को बनाने और बिगाड़ने की हिम्मत कैसे हुई??? ओरिजिनल की जरूरत है मेरे वकील तुम्हें देखेंगे.'

पढ़ें- 'बाला' का पहला गाना रिलीज, गंजे लुक में बोले आयुष्मान 'शर्माओ मत'

इसके बाद के ट्वीट में पंजाबी गायक ने लिखा, '@its_badshah का सम्मान इस बात के लिए कम से कम फोन उठाया और डॉन्ट बी शाय की स्थिति के बारे में बताया.. मुझे तुमसे कोई दिक्कत नहीं है भाई... मेरी शोहरत मेरी ही रहेगी. @sonymusicindia यह आखिरी मिनट क्रेडिट देने वाली बात नहीं है... यह अभी भी पूरी तरह गलत है.'

  • Big respect to @Its_Badshah for actually having the courtesy of pickin up the fone & addressing me about this don’t b shy situation.. I no issues with u bro👊🏼 ya ma fam & always will be. As for @sonymusicindia it’s not bout last min credits!!! that are still totally wrong!!

    — Dr Zeus (@drzeusworld) October 18, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

डॉ. ज्यूस के ट्वीट के बाद आयुष्मान खुराना और रैपर बादशाह को ट्रोल किया जाने लगा था.

  • I am aware of the situation around ‘Dont be shy’. I want to start by saying that i love And respect @drzeusworld paaji immensely and he knows it. He has the right to get angry with me because he’s my senior and ive learnt a lot from him. And he is the last person id want (contd)

    — BADSHAH (@Its_Badshah) October 18, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जिसके बाद सिंगर ने एक और ट्वीट किया और कहा कि इसमें 'रैपर और एक्टर की कोई गलती नहीं' है.फिल्म बाला में इस गाने को आयुष्मना खुराना, यामी गौतम और भूमि पेडनेकर पर फिल्माया गया है.

अपकमिंग फिल्म 7 नवंबर को रिलीज होगी.

Intro:Body:

डॉ ज्यूस ने 'बाला' मेकर्स को अपना गाना 'डॉन्ट बी शाय' इस्तेमाल करने के लिए आडे़ हाथ

मुंबईः आयुष्मान खुराना की अपकमिंग फिल्म 'बाला' को लगातार कंट्रोवर्सी का सिलसिला चालू है. इसी कड़ी में पंजाबी म्यूजिक के पॉपुलर सिंगर डॉ. ज्यूस ने फिल्म के मेकर्स को उनका गाना 'डॉन्ट बी शाय' और 'कंगना' बिना क्रेडिट दिए इस्तेमाल करने के लिए खरी-खोटी सुनाई है.

डॉ. ज्यूस ने शुक्रवार को अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट करते हुए फिल्म के मेकर्स को ओरिजिनल रहने की सलाह दी.

सिंगर ने अपने पोस्ट में लिखा, 'क्या तुम पे... ले रहे हो @sonymusicindia @maddockfilms @its_badshah @sonymusicuk @sachinjigarlive तुमने कब डॉन्ट बी शाय और कंगना कंपोज किया... इससे भी बड़ी बात तुम लोगों की मेरे पुराने हिट को बनाने और बिगाड़ने की हिम्मत कैसे हुई??? ओरिजिनल की जरूरत है मेरे वकील तुम्हें देखेंगे.'

इसके बाद के ट्वीट में पंजाबी गायक ने लिखा, '@its_badshah का सम्मान इस बात के लिए कम से कम फोन उठाया और डॉन्ट बी शाय की स्थिति के बारे में बताया.. मुझे तुमसे कोई दिक्कत नहीं है भाई... मेरी शोहरत मेरी ही रहेगी. @sonymusicindia यह आखिरी मिनट क्रेडिट देने वाली बात नहीं है... यह अभी भी पूरी तरह गलत है.'

डॉ. ज्यूस के ट्वीट के बाद आयुष्मान खुराना और रैपर बादशाह को ट्रोल किया जाने लगा था. जिसके बाद सिंगर ने एक और ट्वीट किया और कहा कि इसमें 'रैपर और एक्टर की कोई गलती नहीं' है.

फिल्म बाला में इस गाने को आयुष्मना खुराना, यामी गौतम और भूमि पेडनेकर पर फिल्माया गया है. अपकमिंग फिल्म 7 नवंबर को रिलीज होगी.


Conclusion:
Last Updated : Oct 20, 2019, 11:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.