ETV Bharat / sitara

दिशा पाटनी ने दिखाए 'बियॉन्से वाइब्स', डांस वीडियो हुआ वायरल - दिशा पाटनी सैवेज पर डांस

लॉकडाउन के दौरान दिशा पाटनी ने अपने अंदर की बियॉन्से को बाहर निकाला और उनके हालिया ट्रैक 'सैवेज' पर शानदार डांस किया, अभिनेत्री का डांस वीडियो वायरल हो रहा है और टाइगर श्रॉफ समेत कई सेलेब्स ने उनकी तारीफ की.

disha patani beyonce vibes, ETVbharat
दिशा पाटनी ने दिखाए 'बियॉन्से वाइब्स'
author img

By

Published : May 26, 2020, 9:40 AM IST

मुंबई: अभिनेत्री दिशा पाटनी ने सोशल मीडिया पर अपनी नई पोस्ट में अपने भीतर के बियॉन्से को प्रसारित किया है.

दिशा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह हालिया ट्रैक 'सैवेज' में डांस करती नजर आ रही हैं.

एक ग्रे क्रॉप टॉप और योगा पैंट में वह अपने कमर को फ्लॉन्ट कर रही हैं. अपने लुक को पूरा करने के लिए अभिनेत्री ने पिंक बेसबोल टॉपी पहन रखी है.

इसके कैप्शन में अभिनेत्री ने लिखा है, 'बियॉन्से वाइव्स ऑन है.'

दिशा के दोस्त और कथित बॉयफ्रेंड टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा ने कमेंट में फायर इमोजी डाला है.

वहीं उनकी बहन खुशबू पाटनी ने कमेंट में लिखा है, 'ब्रावो.' एली अवराम और टाइगर श्रॉफ ने भी अभिनेत्री के हॉट डांस मूव्स की तारीफ की.

पढ़ें- ओटीटी पर 'वर्जिन भानुप्रिया' को देखना थियेटर में देखने से कहीं कमतर नहीं : उर्वशी

वीडियो को अब तक 32 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

मुंबई: अभिनेत्री दिशा पाटनी ने सोशल मीडिया पर अपनी नई पोस्ट में अपने भीतर के बियॉन्से को प्रसारित किया है.

दिशा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह हालिया ट्रैक 'सैवेज' में डांस करती नजर आ रही हैं.

एक ग्रे क्रॉप टॉप और योगा पैंट में वह अपने कमर को फ्लॉन्ट कर रही हैं. अपने लुक को पूरा करने के लिए अभिनेत्री ने पिंक बेसबोल टॉपी पहन रखी है.

इसके कैप्शन में अभिनेत्री ने लिखा है, 'बियॉन्से वाइव्स ऑन है.'

दिशा के दोस्त और कथित बॉयफ्रेंड टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा ने कमेंट में फायर इमोजी डाला है.

वहीं उनकी बहन खुशबू पाटनी ने कमेंट में लिखा है, 'ब्रावो.' एली अवराम और टाइगर श्रॉफ ने भी अभिनेत्री के हॉट डांस मूव्स की तारीफ की.

पढ़ें- ओटीटी पर 'वर्जिन भानुप्रिया' को देखना थियेटर में देखने से कहीं कमतर नहीं : उर्वशी

वीडियो को अब तक 32 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.