मुंबई : सुशांत सिंह राजपूत की मौत ने पूरी इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया है. इस केस में एक के बाद एक नए तथ्य सामने आ रहे हैं. इसी बीच बीते दिन महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता नारायण राणे ने सुशांत सिंह राजपूत और दिशा सालियान केस में कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने अपने आरोप में एक्टर आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली और एक्टर डीनो मोरिया का भी नाम लिया. बीजेपी नेता के बयान के बाद डीनो मोरिया सामने आए और अपनी बात रखी है.
अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा है, 'मेरे घर पर ऐसी कोई पार्टी नहीं हुई थी, प्लीज इस तरह के आरोप लगाने से पहले अपना फैक्ट चेक करें. मेरा नाम इसमें घसीटने की कोशिश न करें क्योंकि जो भी हुआ इससे मेरा कोई लेना-देना नहीं है.'
-
There was never any such gathering at my residence , pls get your facts right before making these allegations. DO NOT drag my name into this as I have no connection whatsoever with this. https://t.co/IsxnKo4k4h
— Dino Morea (@DinoMorea9) August 4, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">There was never any such gathering at my residence , pls get your facts right before making these allegations. DO NOT drag my name into this as I have no connection whatsoever with this. https://t.co/IsxnKo4k4h
— Dino Morea (@DinoMorea9) August 4, 2020There was never any such gathering at my residence , pls get your facts right before making these allegations. DO NOT drag my name into this as I have no connection whatsoever with this. https://t.co/IsxnKo4k4h
— Dino Morea (@DinoMorea9) August 4, 2020
बता दें कि महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता नारायण राणे ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि सुशांत की मौत से ठीक पहले वाली रात यानी 13 तारीख को एक्टर आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली के घर पर पार्टी थी और सुशांत सिंह राजपूत से घर के कुछ दूर ही डीनो मोरिया का घर है.13 जून को उनके घर भी पार्टी थी, जिसके बाद सभी लोग डीनो मोरिया के घर से निकलकर सीधे सुशांत के घर गए थे.
बीजेपी नेता सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु के साथ-साथ दिशा सालियान की मृत्यु पर भी सवाल खड़ा किया है. नारायण राणे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस मे कहा है कि, 'दिशा सालियान का पहले रेप हुआ और उसके बाद उसकी हत्या की गई.'
Read More: सुशांत और उनकी एक्स मैनेजर दिशा की हुई हत्या : महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री
मालूम हो कि सुशांत सिंह राजपूत केस को सीबीआई के हाथ सौंप देने की बात कही जा रही है. इसके लिए सुशांत के पिता की सहमति के बाद बिहार सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में केस की सीबीआई जांच के लिए सिफारिश कर दी है. जिस पर आज यानी बुधवार को सुनवाई होनी है.