चंडीगढ़: बॉलीवुड अभिनेता और पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ ने खुद से संबंधित हालिया विवाद को लेकर सफाई देते हुए वीडियो साझा किया.
दरअसल, लुधियाना से कांग्रेस सांसद रवनीत बिट्टू ने पंजाब के सभी पुलिस स्टेशन में दिलजीत दोसांझ और रैपर-सिंगर जैजी बी के खिलाफ 'रंगरूट' गाने को हाल ही में सोशल मीडिया पर परफॉर्म करने वजह से शिकायत करने के लिए युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील की थी.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
इसके जवाब में दिलजीत ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा करके जनता और रवनीत बिट्टू के सामने अपना पक्ष रखा.
उन्होने बिट्टू का नाम लिए बिना कहा कि वह लुधियाना के एक सांसद को बताना चाहते हैं कि वह जिस गाने के बारे में बात कर रहे हैं, वह 'पंजाब 1984' फिल्म का था, जिसे 2014 में भारत सरकार, सेंसर बोर्ड द्वारा मंजूरी दिए जाने के बाद रिलीज किया गया था. उस फिल्म को पंजाब के हर चैनल और सिनेमा घर में दिखाया गया.
उन्होंने कहा कि फिल्म को राष्ट्रीय पुरस्कार भी दिया गया है, और जिस फिल्म के गाने को राष्ट्रीय पुरस्कार मिला हो वह गलत कैसे हो सकता है.
सांसद बिट्टू को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, 'मैंने कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर फिर से वही गाना गाया था और इसमें क्या गलत हुआ, इस के बारे में बताया जाना चाहिए.'
उन्होंने कहा, 'इसे मुद्दा क्यों बनाया जा रहा है? यह समझ से बाहर है.'
दिलजीत ने यह भी कहा कि वह देश का एक सभ्य नागरिक है और मुसीबत पड़ने पर वह देश के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं.
पढ़ें- सुशांत पर सलमान के ट्वीट को सोना महापात्र ने बताया पीआर स्टंट, कहा- 'बड़े दिल वाला एक और मूव!
उन्होंने कहा, 'मुझे उम्मीद है कि मैं सांसद को बात समझा पाया हूं.' इसके बाद दिलजीत ने लोगों और सांसद से भी राय मांगी है.