मुंबई: लॉकाडाउन के दौरान पंजाबी गायक-अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने अपना ज्यादा समय अपने घर पर ही बिताया. इस दौरान उन्होंने अपने फैंस को कूकिंग की क्लास भी दी. हाल ही में दिलजीत ने एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें वह कई तरह के अलग-अलग कपड़ों में डांस करते हुए भी दिखाई दे रहें हैं. और वो भी गोविंदा स्टाइल में.
दरअसल दिलजीत ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वह 1998 की गोविंदा की हिट फिल्म 'दूल्हे राजा' के 'लड़का दीवाना लगे' गाने पर डांस करते दिखाई दे रहे हैं. क्लिप में उन्हें कई कपड़ों में देखा जा सकता है.
उन्होंने इसे कैप्शन देते हुए कहा, "गोविंदा फैंस के लिए. वाह वाह जी वाह वाह. "
- View this post on Instagram
For All Govinda Fans 😎 🦾 #diljitdosanjh #Reels #firstreels WAH WAH JI WAH WAH ....
">
दिलजीत दोसांझ पंजाब की इंडस्ट्री का जाना माना नाम हैं. दिलजीत पंजाब के जाने माने सिंगर और एक्टर हैं. उन्होंने पंजाब के सिनेमा में आगे बढ़कर अब बॉलीवुड में भी अपनी पहचान बनाई है.
दिलजीत दोसांझ ने बॉलीवुड में कदम शाहिद कपूर , आलिया भट्ट, करीना कपूर के साथ फिल्म 'उड़ता पंजाब' से रखा था. इस फिल्म के लिए दिलजीत को फिल्मफेयर अवॉर्ड फॉर बेस्ट मेल डेब्यू भी मिला था.
इसके बाद दिलजीत ने बॉलीवुड में भी अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीतना शुरू कर दिया. दिलजीत दोसांझ फिल्म 'गुड न्यूज', 'राइजिंग स्टार' और 'सूरमा' में लीड रोल में नजर आए थे.
इनपुट-आईएएनएस