हैदराबाद : दिलीप कुमार (Dilip Kumar) पेशावर में पैदा हुए और बुधवार को मुंबई में सुपुर्द-ए-खाक हुए. दिलीप कुमार सिर्फ एक्टर ही नहीं, बल्कि हिंदी सिनेमा के एक युग थे. उनकी फिल्में और उनका अंदाज सबसे अलग था. वह हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार खान थे. उनका असली नाम मोहम्मद यूसूफ खान था. दिलीप साहब के बाद लंबे अरसे बाद खान की बॉलीवुड में पैठ बनी, जिसमें पहले आमिर, सलमान और फिर शाहरुख इंडस्ट्री में आए. पिछले तीन दशक से इन तीनों खान का बॉलीवुड पर कब्जा है. बात करेंगे दिलीप कुमार के सबसे करीबी खान एक्टर कौन से रहे.
ये भी पढे़ं : शॉर्ट में जानें दिलीप कुमार का फिल्मी सफर, इस फिल्म से उड़ी थी मधुबाला संग खबरें
दिलीप कुमार और आमिर खान
आमिर खान बॉलीवुड के 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' हैं और हाल ही में हुए किरण राव से तलाक को लेकर खूब चर्चा में हैं. दिलीप कुमार संग आमिर को कई मौकों पर साथ देखा गया. आमिर खान जब भी दिलीप साहब से मिले उनका तह दिल से अभिवादन किय. आमिर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दिलीप साहब के निधन पर एक भावुक पोस्ट लिखा, लेकिन आमिर और दिलीप को लेकर ज्यादा चर्चा नहीं रही.
-
Best actor indian cinema has ever seen and will ever see … #RIP Dilip Saab pic.twitter.com/XG0PM9mjX4
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) July 7, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Best actor indian cinema has ever seen and will ever see … #RIP Dilip Saab pic.twitter.com/XG0PM9mjX4
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) July 7, 2021Best actor indian cinema has ever seen and will ever see … #RIP Dilip Saab pic.twitter.com/XG0PM9mjX4
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) July 7, 2021
दिलीप कुमार और सलमान खान
आमिर की तरह सलमान भी दिलीप कुमार से कई मौकों पर मिले और उनका सम्मान दिया. सलमान ने ट्वीट कर दिलीप कुमार के निधन पर दुख जताया. हालांकि सलमान उनके घर नहीं जा सके. सलमान ने भी हमेशा दिलीप साहब का मान रखा.
ये भी पढे़ं : शाहरुख खान ने रोती हुईं सायरा बानो को दी दिलासा, घर पर उमड़ा पूरा बॉलीवुड, देखें तस्वीरें
दिलीप कुमार और शाहरुख खान
शाहरुख खान दिलीप साहब के सबसे करीबी रहे हैं. वह समय-समय पर उनका हाल-चाल लेने के लिए दिलीप साहब के घर भी पहुंचे हैं. शाहरुख ने दिलीप साहब के साथ फोटोशूट भी कराया है. दिलीप साहब की पत्नी सायरा बानो ने एक दफा कहा भी था कि अगर उनका बेटा होता तो शाहरुख जैसा होता. आज शाहरुख ने दिलीप साहब के निधन पर उनके घर पहुंचकर शोक प्रकट किया और सायरा बानो का दिलासा दी.