ETV Bharat / sitara

जानें, किस सुपरस्टार खान के सबसे करीब थे हिंदी सिनेमा के पहले 'खान' दिलीप कुमार - दिलीप कुमार और सलमान खान

दिलीप कुमार (Dilip Kumar) और सायरो बानो (Saira Banu) बॉलीवुड के तीनों खान में से सबसे ज्यादा करीब इस खान से थे. दिलीप कुमार के निधन पर तीनों खान में से बस एक सुपरस्टार खान ही उनके घर पहुंचा और सायरा बानो को ढांढश बांधा.

दिलीप कुमार
दिलीप कुमार
author img

By

Published : Jul 7, 2021, 9:58 PM IST

हैदराबाद : दिलीप कुमार (Dilip Kumar) पेशावर में पैदा हुए और बुधवार को मुंबई में सुपुर्द-ए-खाक हुए. दिलीप कुमार सिर्फ एक्टर ही नहीं, बल्कि हिंदी सिनेमा के एक युग थे. उनकी फिल्में और उनका अंदाज सबसे अलग था. वह हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार खान थे. उनका असली नाम मोहम्मद यूसूफ खान था. दिलीप साहब के बाद लंबे अरसे बाद खान की बॉलीवुड में पैठ बनी, जिसमें पहले आमिर, सलमान और फिर शाहरुख इंडस्ट्री में आए. पिछले तीन दशक से इन तीनों खान का बॉलीवुड पर कब्जा है. बात करेंगे दिलीप कुमार के सबसे करीबी खान एक्टर कौन से रहे.

ये भी पढे़ं : शॉर्ट में जानें दिलीप कुमार का फिल्मी सफर, इस फिल्म से उड़ी थी मधुबाला संग खबरें

दिलीप कुमार और आमिर खान

आमिर खान बॉलीवुड के 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' हैं और हाल ही में हुए किरण राव से तलाक को लेकर खूब चर्चा में हैं. दिलीप कुमार संग आमिर को कई मौकों पर साथ देखा गया. आमिर खान जब भी दिलीप साहब से मिले उनका तह दिल से अभिवादन किय. आमिर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दिलीप साहब के निधन पर एक भावुक पोस्ट लिखा, लेकिन आमिर और दिलीप को लेकर ज्यादा चर्चा नहीं रही.

दिलीप कुमार और सलमान खान

आमिर की तरह सलमान भी दिलीप कुमार से कई मौकों पर मिले और उनका सम्मान दिया. सलमान ने ट्वीट कर दिलीप कुमार के निधन पर दुख जताया. हालांकि सलमान उनके घर नहीं जा सके. सलमान ने भी हमेशा दिलीप साहब का मान रखा.

ये भी पढे़ं : शाहरुख खान ने रोती हुईं सायरा बानो को दी दिलासा, घर पर उमड़ा पूरा बॉलीवुड, देखें तस्वीरें

दिलीप कुमार और शाहरुख खान

शाहरुख खान दिलीप साहब के सबसे करीबी रहे हैं. वह समय-समय पर उनका हाल-चाल लेने के लिए दिलीप साहब के घर भी पहुंचे हैं. शाहरुख ने दिलीप साहब के साथ फोटोशूट भी कराया है. दिलीप साहब की पत्नी सायरा बानो ने एक दफा कहा भी था कि अगर उनका बेटा होता तो शाहरुख जैसा होता. आज शाहरुख ने दिलीप साहब के निधन पर उनके घर पहुंचकर शोक प्रकट किया और सायरा बानो का दिलासा दी.

हैदराबाद : दिलीप कुमार (Dilip Kumar) पेशावर में पैदा हुए और बुधवार को मुंबई में सुपुर्द-ए-खाक हुए. दिलीप कुमार सिर्फ एक्टर ही नहीं, बल्कि हिंदी सिनेमा के एक युग थे. उनकी फिल्में और उनका अंदाज सबसे अलग था. वह हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार खान थे. उनका असली नाम मोहम्मद यूसूफ खान था. दिलीप साहब के बाद लंबे अरसे बाद खान की बॉलीवुड में पैठ बनी, जिसमें पहले आमिर, सलमान और फिर शाहरुख इंडस्ट्री में आए. पिछले तीन दशक से इन तीनों खान का बॉलीवुड पर कब्जा है. बात करेंगे दिलीप कुमार के सबसे करीबी खान एक्टर कौन से रहे.

ये भी पढे़ं : शॉर्ट में जानें दिलीप कुमार का फिल्मी सफर, इस फिल्म से उड़ी थी मधुबाला संग खबरें

दिलीप कुमार और आमिर खान

आमिर खान बॉलीवुड के 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' हैं और हाल ही में हुए किरण राव से तलाक को लेकर खूब चर्चा में हैं. दिलीप कुमार संग आमिर को कई मौकों पर साथ देखा गया. आमिर खान जब भी दिलीप साहब से मिले उनका तह दिल से अभिवादन किय. आमिर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दिलीप साहब के निधन पर एक भावुक पोस्ट लिखा, लेकिन आमिर और दिलीप को लेकर ज्यादा चर्चा नहीं रही.

दिलीप कुमार और सलमान खान

आमिर की तरह सलमान भी दिलीप कुमार से कई मौकों पर मिले और उनका सम्मान दिया. सलमान ने ट्वीट कर दिलीप कुमार के निधन पर दुख जताया. हालांकि सलमान उनके घर नहीं जा सके. सलमान ने भी हमेशा दिलीप साहब का मान रखा.

ये भी पढे़ं : शाहरुख खान ने रोती हुईं सायरा बानो को दी दिलासा, घर पर उमड़ा पूरा बॉलीवुड, देखें तस्वीरें

दिलीप कुमार और शाहरुख खान

शाहरुख खान दिलीप साहब के सबसे करीबी रहे हैं. वह समय-समय पर उनका हाल-चाल लेने के लिए दिलीप साहब के घर भी पहुंचे हैं. शाहरुख ने दिलीप साहब के साथ फोटोशूट भी कराया है. दिलीप साहब की पत्नी सायरा बानो ने एक दफा कहा भी था कि अगर उनका बेटा होता तो शाहरुख जैसा होता. आज शाहरुख ने दिलीप साहब के निधन पर उनके घर पहुंचकर शोक प्रकट किया और सायरा बानो का दिलासा दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.