ETV Bharat / sitara

प्रशंसकों के साथ सीटी बजाने का है इंतजार : तमिल अभिनेता कलैयारासन - कलैयारासन की नई फिल्म

नई तमिल डिजिटल रिलीज (Digital release) 'जगमे थांधीराम' (Jagame Thandhiram) में दीपम की भूमिका निभाने वाले तमिल अभिनेता कलैयारासन का कहना है कि जहां डिजिटल प्लेटफॉर्म के कई फायदे हैं, वहीं उनका पहला प्यार हमेशा फिल्म थिएटर ही रहेगा.

प्रशंसकों
प्रशंसकों
author img

By

Published : Jun 22, 2021, 5:59 PM IST

चेन्नई : तमिल अभिनेता कलैयारासन (Tamil Actor kalaiyarasan) ने कहा, 'डिजिटल (माध्यम) सभी फिल्मों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. सिनेमाघरों में कारोबार के कुछ मापदंड होते हैं लेकिन डिजिटल क्षेत्र में हमें नए निर्देशकों, कहानियों और अभिनेताओं को लाने की आजादी है.'

प्रशंसकों के साथ सीटी बजाने का कर रहा हूं इंतजार

अभिनेता ने कहा, 'बड़े होकर, मैंने सिनेमाघरों में फिल्में देखी हैं. हम वहां जाकर दो घंटे बैठते हैं. आप जिस भी मूड में हैं, एक बार थिएटर में प्रवेश करने के बाद आप पूरी तरह अलग माहौल में चले जाते हैं. डिजिटल दुनिया से जुड़ना हमारे लिए सही है लेकिन मैं अपनी फिल्मों को पहले सिनेमाघरों में देखना चाहता हूं और फिर इसे डिजिटल पर देखना चाहता हूं.'

कलैयारासन का कहना है कि वह भी अन्य लोगों की तरह, पहले सिनेमाघरों में 'जगमे थंदीराम' देखना पसंद करेंगे. वे कहते हैं, 'मैं सिनेमाघरों में 'जगमे थंदीराम' देखने और प्रशंसकों के साथ सीटी बजाने का इंतजार कर रहा हूं. लेकिन मुझे खुशी है कि यह ऑनलाइन रिलीज (online release) हो गई है. विदेश में मेरे दोस्त इसे देख पाएंगे. मुझे लगता है कि सभी को मेरी फिल्म देखने को मिलेगी और यह मेरे लिए अच्छी बात है.'

इसे भी पढ़ें : ओटीटी पर रिलीज होगी 'लाइगर'? अभिनेता विजय ने दिया यह जवाब

बता दें कि 'जगमे थांधीराम' में धनुष और ऐश्वर्या लक्ष्मी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई है.

चेन्नई : तमिल अभिनेता कलैयारासन (Tamil Actor kalaiyarasan) ने कहा, 'डिजिटल (माध्यम) सभी फिल्मों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. सिनेमाघरों में कारोबार के कुछ मापदंड होते हैं लेकिन डिजिटल क्षेत्र में हमें नए निर्देशकों, कहानियों और अभिनेताओं को लाने की आजादी है.'

प्रशंसकों के साथ सीटी बजाने का कर रहा हूं इंतजार

अभिनेता ने कहा, 'बड़े होकर, मैंने सिनेमाघरों में फिल्में देखी हैं. हम वहां जाकर दो घंटे बैठते हैं. आप जिस भी मूड में हैं, एक बार थिएटर में प्रवेश करने के बाद आप पूरी तरह अलग माहौल में चले जाते हैं. डिजिटल दुनिया से जुड़ना हमारे लिए सही है लेकिन मैं अपनी फिल्मों को पहले सिनेमाघरों में देखना चाहता हूं और फिर इसे डिजिटल पर देखना चाहता हूं.'

कलैयारासन का कहना है कि वह भी अन्य लोगों की तरह, पहले सिनेमाघरों में 'जगमे थंदीराम' देखना पसंद करेंगे. वे कहते हैं, 'मैं सिनेमाघरों में 'जगमे थंदीराम' देखने और प्रशंसकों के साथ सीटी बजाने का इंतजार कर रहा हूं. लेकिन मुझे खुशी है कि यह ऑनलाइन रिलीज (online release) हो गई है. विदेश में मेरे दोस्त इसे देख पाएंगे. मुझे लगता है कि सभी को मेरी फिल्म देखने को मिलेगी और यह मेरे लिए अच्छी बात है.'

इसे भी पढ़ें : ओटीटी पर रिलीज होगी 'लाइगर'? अभिनेता विजय ने दिया यह जवाब

बता दें कि 'जगमे थांधीराम' में धनुष और ऐश्वर्या लक्ष्मी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.