ETV Bharat / sitara

कंगना की बहन रंगोली ने तब्लीगी जमात पर साधा निशाना?

रंगोली चंदेल के नाम से एक असत्यापित ट्विटर अकाउंट जो खुद को कंगना रनौत का मैनेजर और स्पोकपर्सन भी बताता है, उसने तब्लीगी जमात को कोरोना का जिम्मेदार बताते हुए गालियां दी. हालांकि इस पर कोई ब्लू टिक नहीं है.

rangoli chandel, ETVbharat
कंगना की बहन रंगोली ने तब्लीगी जमात पर साधा निशाना?
author img

By

Published : Jun 5, 2020, 3:48 PM IST

मुंबई: एक असत्यापित ट्विटर अकाउंट जिसकी पहचान @KillBillBride के रूप में हुई है और उस अकाउंट का मालिक खुद को 'रंगोली चंदेल, प्रबंधक और अभिनेता के प्रवक्ता, फिल्म निर्माता कंगना रनौत के साथ-साथ मदर, वाइफ एंटरप्रेन्योर' बताता है, उसने तब्लीगी जमात पर कई टिप्पणियां की हैं.

rangoli chandel, ETVbharat
कंगना की बहन रंगोली ने तब्लीगी जमात पर साधा निशाना?

तब्लीगी जमात एक मुस्लिम समूह था, जिस पर कुछ समय पहले तक कोविड-19 के प्रसार का आरोप लगाया गया था. इसने धार्मिक बैठक के आयोजन में सोशल डिस्टेंसिंग के मानदंडों का पालन नहीं किया था.

इस अकाउंट पर डिस्प्ले पिक्चर में रंगोली का फोटो हुआ है लेकिन कोई ब्लू टिक नहीं है.

इससे एक कर ट्वीट लिखा गया है, 'भारत से क्या घर से बाहर ना निकले ऐसे बैन लगाओ इन तब्लीगी जमात वालों पर गटर के कीडों से भी गंदे हैं जो पुलिस और डॉक्टर पर थूकते हैं जो उनकी मदद कर रहे और वैसे भी अगर ये ना होते तो आज इंडिया में मरीज बहुत कम होते.'

rangoli chandel, ETVbharat
कंगना की बहन रंगोली ने तब्लीगी जमात पर साधा निशाना?

यह ट्वीट एक समाचार ट्वीट के जवाब में पोस्ट किया गया था जिसमें कि सरकार ने 960 विदेशी तब्लीगी जमात के सदस्यों को 10 साल के लिए भारत की यात्रा से ब्लैकलिस्ट कर दिया है.

पढ़ें- 'क्वीन' के कारण फिल्म 'राज़ी' ने बड़े पर्दे पर मचाया धमाल : कंगना रनौत

बता दें कि रंगोली का सत्यापित ट्विटर अकाउंट अप्रैल में स्सपेंड कर दिया गया था.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

मुंबई: एक असत्यापित ट्विटर अकाउंट जिसकी पहचान @KillBillBride के रूप में हुई है और उस अकाउंट का मालिक खुद को 'रंगोली चंदेल, प्रबंधक और अभिनेता के प्रवक्ता, फिल्म निर्माता कंगना रनौत के साथ-साथ मदर, वाइफ एंटरप्रेन्योर' बताता है, उसने तब्लीगी जमात पर कई टिप्पणियां की हैं.

rangoli chandel, ETVbharat
कंगना की बहन रंगोली ने तब्लीगी जमात पर साधा निशाना?

तब्लीगी जमात एक मुस्लिम समूह था, जिस पर कुछ समय पहले तक कोविड-19 के प्रसार का आरोप लगाया गया था. इसने धार्मिक बैठक के आयोजन में सोशल डिस्टेंसिंग के मानदंडों का पालन नहीं किया था.

इस अकाउंट पर डिस्प्ले पिक्चर में रंगोली का फोटो हुआ है लेकिन कोई ब्लू टिक नहीं है.

इससे एक कर ट्वीट लिखा गया है, 'भारत से क्या घर से बाहर ना निकले ऐसे बैन लगाओ इन तब्लीगी जमात वालों पर गटर के कीडों से भी गंदे हैं जो पुलिस और डॉक्टर पर थूकते हैं जो उनकी मदद कर रहे और वैसे भी अगर ये ना होते तो आज इंडिया में मरीज बहुत कम होते.'

rangoli chandel, ETVbharat
कंगना की बहन रंगोली ने तब्लीगी जमात पर साधा निशाना?

यह ट्वीट एक समाचार ट्वीट के जवाब में पोस्ट किया गया था जिसमें कि सरकार ने 960 विदेशी तब्लीगी जमात के सदस्यों को 10 साल के लिए भारत की यात्रा से ब्लैकलिस्ट कर दिया है.

पढ़ें- 'क्वीन' के कारण फिल्म 'राज़ी' ने बड़े पर्दे पर मचाया धमाल : कंगना रनौत

बता दें कि रंगोली का सत्यापित ट्विटर अकाउंट अप्रैल में स्सपेंड कर दिया गया था.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.