मुंबई : अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म 'गुलाबो सिताबो' के निर्देशक शूजीत सरकार ने आयुष्मान की फिल्म में कास्टिंग को लेकर एक मजेदार किस्सा साझा किया है.
एक लीडिंग पोर्टल के साथ इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी के रिसेप्शन में मैंने आयुष्मान के सामने इस फिल्म का प्रस्ताव रखा था.
उन्होंने कहा, "हां, वह (आयुष्मान) पहली पसंद थे, लेकिन इससे पहले हमने बहुत बहस की. उनकी कास्टिंग बाद में हुई थी. पहले अमिताभ बच्चन की कास्टिंग हुई थी और फिर मुझे याद है कि मैंने उनसे इस खबर को नहीं बताया. फिर उसके बाद एक दिन दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के रिसेप्शन में मैंने उन्हें बेसिक नैरेशन दिया. और आप जानते हैं कि जब हम सहमत हो गए को वह बहुत उत्साहित था और खुशी से कूद रहा था."
इसलिए, मुझे लगता है कि हमनें सबसे पहले उनके रिसेप्शन में यह विचार प्रस्तुत किया था. अचानक मेरे को याद आ रहा है. जब मैंने उन्हें इसके बारे में बताया तो मैंने कहा मुझे लगता है कि आप पहले हैं जिनसे मैं यह बता रहा हूं.
आयुष्मान फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ नजर आएंगे. जूही चतुर्वेदी द्वारा लिखी गई इस फिल्म में अमिताभ को मिर्जा के रूप में देखा जा रहा है, जो लखनऊ के दिल में एक पुरानी जीर्ण 'हवेली' के मकान मालिक हैं, जिनका नाम फातिमा महल है, जबकि आयुष्मान उनके चतुर किरायेदार बांके हैं.
आयुष्मान ने आईएएनएस के साथ एक इंटरव्यू में बताया था कि बिग बी ने उन्हें उनकी लाइनें सुधारने में मदद कीं.
उन्होंने कहा, "यह मेरे लिए वाकई में आंखें खोल देने वाला रहा. मुझे याद है कि जब मैं स्क्रिप्ट में अपनी लाइनें मार्क कर रहा था, तो उन्होंने मुझसे बोला कि तुम अपनी ही लाइनें क्यों मार्क कर रहे हो, तुम्हें मेरी लाइनें भी मार्क करनी चाहिए. इससे यह साबित होता है कि वह समग्रता में यकीन रखते हैं, वह एक स्वार्थी अभिनेता नहीं है, वह बेहद सहयोगी हैं."
पढ़ें : आयुष्मान ने किया खुलासा, बिग बी की यह खासियत बनाती है उन्हें सबसे अलग
'गुलाबो सिताबो' ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर आज यानि 12 जून को रिलीज हो गई है. इसका प्रीमियर 200 देशों में 15 भाषाओं के सबटाइटल के साथ हो रहा है.