मुंबई : अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 'मन की बात' पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की है. बीते दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों से 'मन की बात' की, इस दौरान पीएम मोदी ने महिला शक्ति का भी जिक्र किया.
अभिनेत्री ने प्रधानमंत्री द्वारा मन की बात के कुछ टेक्स्ट ग्राफिक्स ट्विटर पर साझा किए और महात्मा गांधी की सीख का जिक्र करते हुए लिखा, 'खुद में वो बदलाव लाइए जो आप दुनिया में देखना चाहते हो.
दीपिका ने 'मन की बात' में जिन महिलाओं का जिक्र किया गया था उनकी तारीफ की. रेडियो कार्यक्रम में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी की सराहना की गई थी.
पढ़ें : रणवीर सिंह ने तस्वीर शेयर कर दीपिका को बताया बीवी नंबर वन
वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस शकुन बत्रा की अगली फिल्म में नजर आने वाली है जिसमें उनके साथ सिद्धांत चतुर्वेदी और अनन्या पांडे भी हैं. वह स्पोर्ट्स ड्रामा 83 में रणवीर सिंह के साथ कपिल देव की पत्नी का रोल प्ले करते नजर आयेंगी.