मुंबई : कोरोना वायरस के कारण इन दिनों हर कोई अपने घर में समय व्यतीत कर रहा है. इसी बीच हर कोई अपने हिसाब से अलग-अलग कामों में व्यस्त है. कोई पेंटिंग बना रहा तो कोई किताबें पढ़ रहा. ऐसे ही तरह-तरह के तरीकों से लोग अपना टाइम पास कर रहे हैं.
इसी बीच ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जो कि उनके भारतीय फैंस को भी खूब पसंद आ रहा है.
डेविड बॉलीवुड और टॉलीवुड के डायलॉग्स और गानों पर आए दिन टिक टॉक वीडियोज बना रहे हैं. इसलिए वॉर्नर को अब टिक टॉक का नया सेंसेशन कहा जाने लगा है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
अपने बॉलीवुड और टॉलीवुड अंदाज से वॉर्नर भारतीय फैंस के बीच अपनी खास जगह बना रहे हैं. इस बार वॉर्नर ने फिल्म 'बाहुबली' का डायलॉग बोला है. उनका यह वीडियो भी फैंस को काफी पसंद आ रहा है.
कोरोना वायरस के वजह से सारे मैच रद्द कर दिए गए हैं. इसलिए सभी क्रिकेटर्स अपने घर में हैं, लेकिन वह अपने फैंस से जुड़ने के लिए कोई ना कोई बहाना खोज निकालते हैं.
इसी कड़ी में वॉर्नर ने टिक टॉक पर एंट्री ली और धमाल मचा दिया. वॉर्नर ने बॉलीवुड सॉन्ग 'शीला की जवानी' से टिक टॉक वीडियो की शुरुआत कर अब अपना फोकस साउथ की फिल्मों पर कर लिया है.
डेविड वॉर्नर आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हैं. ऐसे में साउथ के क्रिकेट फैंस के बीच उनका खासा क्रेज है. वॉर्नर भी अपने फैंस को लुभाने के लिए अपने टिक टॉक वीडियोज में तमिल और तेलुगू फिल्मों के गाने और डायलॉग्स का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं.
इस बार उन्होंने प्रभास की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बाहुबली' के किरदार अमरेंद्र बाहुबली का अवतार लिया. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के साथ-साथ पूरी दुनिया में अपना नाम कमाया था.