ETV Bharat / sitara

दर्शन के गाने 'एक तरफा' ने मचाया धमाल, एक दिन में मिले 1 करोड़ व्यूज - darshan raval song ek tarfa

सिंगर दर्शन रावल का मानसून सॉन्ग 'एक तरफा' लोगों को खूब पसंद आ रहा है. महज एक ही दिन में इस गाने को यूट्यूब पर एक करोड़ से अधिक व्यूज मिल चुके हैं.

darshan raval ek tarfa song crosses 10 million views within a day
दर्शन के गाने 'एक तरफा' ने मचाया धमाल, एक दिन में मिले 1 करोड़ व्यूज
author img

By

Published : Jul 17, 2020, 9:14 AM IST

मुंबई : प्लेबैक सिंगर दर्शन रावल के हालिया मानसून गीत 'एक तरफा' को ऑनलाइन एक करोड़ से अधिक व्यूज मिल चुके हैं.

दर्शन ने 15 जुलाई को इसे रिलीज किया था. इस रोमांटिक सॉन्ग को दर्शन ने गाने के साथ खुद कम्पोज भी किया है और यंगवीर ने इसके बोल लिखे हैं.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

दर्शन ने कहा, "मुझे खुशी है कि 'एक तरफा' को इस कदर सकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिली हैं. मानसून के मौसम के दौरान किसी एक गाने को रिलीज करना एक परंपरा जैसी बन गई है और अब तक इसका नतीजा काफी बेहतरीन रहा है."

उन्होंने आगे कहा, "मेरे प्रशंसक हमेशा काफी सपोर्टिव रहे हैं, जो मुझे बेहतर संगीत बनाने की दिशा में कड़ी मेहनत करते रहने के लिए प्रेरित करते हैं. 'एक तरफा' के सफर की शुरुआत अभी हुई है और उम्मीद करता हूं कि इसे दुनिया भर से संगीत प्रेमियों से यथासंभव प्यार मिले."

पढ़ें : पंजाबी सिंगर बी प्राक बने पिता, बेटे की तस्वीर शेयर कर दी गुड न्यूज

इससे पहले दर्शन 'हवा बनके' और 'बारिश लेते आना' जैसे गीत गा चुके हैं.

इनपुट-आईएएनएस

मुंबई : प्लेबैक सिंगर दर्शन रावल के हालिया मानसून गीत 'एक तरफा' को ऑनलाइन एक करोड़ से अधिक व्यूज मिल चुके हैं.

दर्शन ने 15 जुलाई को इसे रिलीज किया था. इस रोमांटिक सॉन्ग को दर्शन ने गाने के साथ खुद कम्पोज भी किया है और यंगवीर ने इसके बोल लिखे हैं.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

दर्शन ने कहा, "मुझे खुशी है कि 'एक तरफा' को इस कदर सकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिली हैं. मानसून के मौसम के दौरान किसी एक गाने को रिलीज करना एक परंपरा जैसी बन गई है और अब तक इसका नतीजा काफी बेहतरीन रहा है."

उन्होंने आगे कहा, "मेरे प्रशंसक हमेशा काफी सपोर्टिव रहे हैं, जो मुझे बेहतर संगीत बनाने की दिशा में कड़ी मेहनत करते रहने के लिए प्रेरित करते हैं. 'एक तरफा' के सफर की शुरुआत अभी हुई है और उम्मीद करता हूं कि इसे दुनिया भर से संगीत प्रेमियों से यथासंभव प्यार मिले."

पढ़ें : पंजाबी सिंगर बी प्राक बने पिता, बेटे की तस्वीर शेयर कर दी गुड न्यूज

इससे पहले दर्शन 'हवा बनके' और 'बारिश लेते आना' जैसे गीत गा चुके हैं.

इनपुट-आईएएनएस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.