ETV Bharat / sitara

दर्शन रावल और तुलसी कुमार ने नए गीत के लिए मिलाया हाथ

author img

By

Published : May 15, 2020, 4:46 PM IST

'तेरे नाल' टाइटस से आने वाला यह गाना एक ऐसे कपल के बारे में हैं, जो साथ रहना चाहता है, लेकिन कुछ ऐसी परिस्थितियों के चलते उन्हें मजबूरन अलग होना पड़ता है, जिन पर उनका बस नहीं है.

Darshan Raval and Tulsi Kumar new song
Darshan Raval and Tulsi Kumar new song

मुंबई: मशहूर गायक दर्शन रावल और गायिका तुलसी कुमार ने एक गीत के लिए हाथ मिलाया है, जिसका शीर्षक 'तेरे नाल' है.

यह गाना एक ऐसी जोड़ी के बारे में हैं, जो साथ रहना चाहते हैं, लेकिन कुछ ऐसी परिस्थितियों के चलते उन्हें मजबूरन अलग होना पड़ता है, जिन पर उनका बस नहीं है.

तुलसी इस बारे में कहती हैं, "यह दर्शन के साथ मेरा पहला गीत है और मुझे ऐसा लगा कि हमारी आवाज साथ में अच्छी लगती है. दर्शन ने मेरी आवाज और लहजे को ध्यान में रखते हुए इसके संगीत पर गजब का काम किया है, जो इसकी एक और विशेषता है."

वह आगे कहती हैं, "हम दोनों के ही प्रशंसक काफी लंबे समय से चाहते थे कि हम साथ में काम करें और आखिरकार ऐसा हो रहा है. इस खूबसूरत गीत को लेकर मुझमें काफी सकारात्मकता है."

दर्शन ने इस बारे में कहा, "इस गाने पर काम कर बहुत मजा आया और यह कुछ ऐसा है, जिसे मैं अपनी जिंदगी भर याद रखूंगा. हालांकि मौजूदा हालात के चलते इसके आने में कुछ देरी हो सकती है. इस बेहतरीन गाने का श्रेय मैं तुलसी को देना चाहूंगा क्योंकि उन्होंने एक सीमित समय में इसे काफी अच्छे से रिकॉर्ड किया और फिल्माया."

टी-सीरीज द्वारा प्रस्तुत 'तेरे नाल' को जल्द ही जारी किया जाएगा. इसे गुरप्रीत सैनी और गौतम शर्मा द्वारा लिखा गया है.

इनपुट-आईएएनएस

मुंबई: मशहूर गायक दर्शन रावल और गायिका तुलसी कुमार ने एक गीत के लिए हाथ मिलाया है, जिसका शीर्षक 'तेरे नाल' है.

यह गाना एक ऐसी जोड़ी के बारे में हैं, जो साथ रहना चाहते हैं, लेकिन कुछ ऐसी परिस्थितियों के चलते उन्हें मजबूरन अलग होना पड़ता है, जिन पर उनका बस नहीं है.

तुलसी इस बारे में कहती हैं, "यह दर्शन के साथ मेरा पहला गीत है और मुझे ऐसा लगा कि हमारी आवाज साथ में अच्छी लगती है. दर्शन ने मेरी आवाज और लहजे को ध्यान में रखते हुए इसके संगीत पर गजब का काम किया है, जो इसकी एक और विशेषता है."

वह आगे कहती हैं, "हम दोनों के ही प्रशंसक काफी लंबे समय से चाहते थे कि हम साथ में काम करें और आखिरकार ऐसा हो रहा है. इस खूबसूरत गीत को लेकर मुझमें काफी सकारात्मकता है."

दर्शन ने इस बारे में कहा, "इस गाने पर काम कर बहुत मजा आया और यह कुछ ऐसा है, जिसे मैं अपनी जिंदगी भर याद रखूंगा. हालांकि मौजूदा हालात के चलते इसके आने में कुछ देरी हो सकती है. इस बेहतरीन गाने का श्रेय मैं तुलसी को देना चाहूंगा क्योंकि उन्होंने एक सीमित समय में इसे काफी अच्छे से रिकॉर्ड किया और फिल्माया."

टी-सीरीज द्वारा प्रस्तुत 'तेरे नाल' को जल्द ही जारी किया जाएगा. इसे गुरप्रीत सैनी और गौतम शर्मा द्वारा लिखा गया है.

इनपुट-आईएएनएस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.