ETV Bharat / sitara

हैप्पी बर्थडे : स्टार्स के पीछे नाचकर एक्ट्रेस बनीं डेजी शाह, इस एक्टर को मानती हैं गॉडफादर - सलमान खान

अभिनेत्री डेजी शाह (Daisy Shah) आज अपना 37वां जन्मदिन मना रही हैं. डेजी शाह एक बोल्ड एक्ट्रेस के रूप में पहचान रखती हैं. उन्होंने कई फिल्मों में अपनी अदायगी से दर्शकों को अपना दिवाना बनाया है, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि डेजी शाह भी उन कलाकारों में शुमार है, जो स्टार्स के पीछे नाचकर फिल्मी पर्दे के फ्रंट पर आए हैं. और यह सब हो पाया है बॉलीवुड के गॉडफादर सलमान खान की वजह से.

डेजी शाह
डेजी शाह
author img

By

Published : Aug 25, 2021, 10:11 PM IST

हैदराबाद : अभिनेत्री डेजी शाह (Daisy Shah) आज अपना 37वां जन्मदिन मना रही हैं. डेजी शाह एक बोल्ड एक्ट्रेस के रूप में पहचान रखती हैं. उन्होंने कई फिल्मों में अपनी अदायगी से दर्शकों को अपना दिवाना बनाया है, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि डेजी शाह भी उन कलाकारों में शुमार है, जो स्टार्स के पीछे नाचकर फिल्मी पर्दे के फ्रंट पर आए हैं. और यह सब हो पाया है बॉलीवुड के गॉडफादर सलमान खान की वजह से.

डेजी शाह यह खुद कहती हैं कि सलमान खान ही उनके गॉडफादर हैं, जिन्होंने उन्हें बतौर एक्ट्रेस पर्दे पर उन्हें चांस दिया. बता दें, डेजी शाह ने कभी सलमान खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'तेरे नाम' में बैक स्टेज डांसर की हैसियत से काम किया था. वहीं, सलमान ने ही उन्हें फिल्म 'जय हो' से बतौर अभिनेत्री बॉलीवुड में मौका दिया.

बता दें, डेजी शाह को फिल्म 'तेरे नाम' के ब्लॉकबस्टर सॉन्ग 'लगन लगी' और 'ओ जाना' में पीछे नाचते हुए देखा गया था. अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म 'हमको दिवाना कर गए' में भी डेजी शाह को देखा गया. जब डेजी शाह को बॉलीवुड में कोई मुकाम हासिल नहीं हुआ, तो वह साउथ सिनेमा चली गईं.

डेजी ने कन्नड़ फिल्म 'भद्रा' में काम किया. इसके बाद वह फिर बॉलीवुड चली आईं और उन्हें सलमान ने फिल्म 'जय हो' में अभिनेत्री बनाया. इसके अलावा डेजी शाह ने फिल्म 'हेट स्टोरी 3' और 'रेस 3' में भी काम किया है. डेजी को पिछली बार गुजराती फिल्म 'गुजरात 11' में देखा गया था.

25 अगस्त 1984 को जन्मीं डेजी ने एक्ट्रेस बनने से पहले कड़ा संघर्ष किया था. उनके पिता एक कपड़े की मिल में काम किया करते थे. डेजी ने अपनी पढ़ाई मुंबई से ही की और फिर मशहूर कोरियोग्राफर गणेश आचार्य की छत्रछाया में डांस सीखने शुरू कर दिया.

ये भी पढ़ें : PHOTOS : लाल जोड़े में कृति सेनन की तस्वीरें वायरल, फैंस की नहीं हट रहीं नजरें

हैदराबाद : अभिनेत्री डेजी शाह (Daisy Shah) आज अपना 37वां जन्मदिन मना रही हैं. डेजी शाह एक बोल्ड एक्ट्रेस के रूप में पहचान रखती हैं. उन्होंने कई फिल्मों में अपनी अदायगी से दर्शकों को अपना दिवाना बनाया है, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि डेजी शाह भी उन कलाकारों में शुमार है, जो स्टार्स के पीछे नाचकर फिल्मी पर्दे के फ्रंट पर आए हैं. और यह सब हो पाया है बॉलीवुड के गॉडफादर सलमान खान की वजह से.

डेजी शाह यह खुद कहती हैं कि सलमान खान ही उनके गॉडफादर हैं, जिन्होंने उन्हें बतौर एक्ट्रेस पर्दे पर उन्हें चांस दिया. बता दें, डेजी शाह ने कभी सलमान खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'तेरे नाम' में बैक स्टेज डांसर की हैसियत से काम किया था. वहीं, सलमान ने ही उन्हें फिल्म 'जय हो' से बतौर अभिनेत्री बॉलीवुड में मौका दिया.

बता दें, डेजी शाह को फिल्म 'तेरे नाम' के ब्लॉकबस्टर सॉन्ग 'लगन लगी' और 'ओ जाना' में पीछे नाचते हुए देखा गया था. अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म 'हमको दिवाना कर गए' में भी डेजी शाह को देखा गया. जब डेजी शाह को बॉलीवुड में कोई मुकाम हासिल नहीं हुआ, तो वह साउथ सिनेमा चली गईं.

डेजी ने कन्नड़ फिल्म 'भद्रा' में काम किया. इसके बाद वह फिर बॉलीवुड चली आईं और उन्हें सलमान ने फिल्म 'जय हो' में अभिनेत्री बनाया. इसके अलावा डेजी शाह ने फिल्म 'हेट स्टोरी 3' और 'रेस 3' में भी काम किया है. डेजी को पिछली बार गुजराती फिल्म 'गुजरात 11' में देखा गया था.

25 अगस्त 1984 को जन्मीं डेजी ने एक्ट्रेस बनने से पहले कड़ा संघर्ष किया था. उनके पिता एक कपड़े की मिल में काम किया करते थे. डेजी ने अपनी पढ़ाई मुंबई से ही की और फिर मशहूर कोरियोग्राफर गणेश आचार्य की छत्रछाया में डांस सीखने शुरू कर दिया.

ये भी पढ़ें : PHOTOS : लाल जोड़े में कृति सेनन की तस्वीरें वायरल, फैंस की नहीं हट रहीं नजरें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.