ETV Bharat / sitara

'राधे' और 'लक्ष्मी बॉम्ब' सहित इन फिल्मों की ओटीटी रिलीज की चर्चा! जानिए कितना काम है बाकी... - लक्ष्मी बॉम्ब राधे 83 फिल्में

सलमान खान की 'राधे', अक्षय कुमार की 'लक्ष्मी बॉम्ब' और आयुष्मान खुराना की 'गुलाबो सिताबो' समेत कई फिल्मों के ओटीटी रिलीज की खबरें आ रही हैं, इसी बीच क्रिटिक ने इन फिल्मों की मौजूदा स्थिति के बारे में जानकारी साझा की है.

laxmi bomb 83 and radhe, ETVbharat
'राधे' और 'लक्ष्मी बॉम्ब' सहित इन फिल्मों की ओटीटी रिलीज पर चर्चा! जानिए कितना काम है बाकी...
author img

By

Published : May 9, 2020, 5:05 PM IST

मुंबईः पिछने कई दिनों में इस तरह की रिपोर्ट्स आई हैं कि बड़ी-बड़ी हिंदी फिल्में लॉकडाउन के कारण थियेटर में न रिलीज होकर सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नजर आएंगी.

हालांकि कई निर्माताओं ने इन बातों से साफ इंकार किया है लेकिन फिर भी आने दिन ऐसी रिपोर्ट्स सामने आती जा रही हैं.

सलमान खान की 'राधेः योर मोस्ट वांटेड भाई' हो या अक्षय कुमार की 'लक्ष्मी बॉम्ब', इनकी ओटीटी रिलीज के बारे में सुनते ही फैंस और इंडस्ट्री दोनों जगह हडकंप मचा हुआ है.

लेकिन सवाल ये है कि क्या ये फिल्में डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज होने को लिए तैयार भी हैं?

गौरतलब है कि लॉकडाउन के दौरान करीब 45 दिनों से पूरे भारत में फिल्मों की शूटिंग बंद है, ऐसे में रिलीज कहां होगी यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि फिल्म कितनी पूरी है.

फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने पहले तो इन सभी रिपोर्ट्स पर यकीन न करने की बात कही, जब तक की ऑफिशियल स्टेटमेंट आदि जारी न कर दिए जाएं. इसके बाद उन्होंने कुछ फिल्मों की वर्तमान स्थिति बताई जिनके बारे रिपोर्टस आ रही हैं कि वे सीधे ओटीटी पर रिलीज होंगी..

  • #Xclusiv: Several people within and outside the film industry enquiring about the *current status* of some forthcoming biggies... Lots of speculation as well... Here are the facts...

    — taran adarsh (@taran_adarsh) May 8, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

'लक्ष्मी बॉम्ब' के बारे में तरण आदर्श ने लिखा, #लक्ष्मीबॉम्ब, #अक्षयकुमार और #कियाराआडवाणी स्टार हैं : शूटिंग शुरू हो चुकी है... रफ एडिट पूरा हो चुका है... पोस्ट-प्रोडक्शन (डबिंग, बैकग्राउंड स्कोर, वीएफएक्स आदि काम बाकी है.'

सलमान खान की 'राधे' के बारे में तरण ने बताया, #राधे स्टार्स #सलमानखान और #दिशापाटनी : यह फिल्म अभी तक पूरी नहीं हुई है... दो गानों और कुछ सीक्वेंस की शूटिंग बाकी है... डबिंग, वीएफएक्स, पोस्ट-प्रोडक्शन का काम बाकी है.'

'#वरुणधवन और #साराअलीखान की #कुली नं.1 शूटिंग पूरी हो चुकी है... एडिटिंग और डबिंग पूरी... वीएफएक्स लगभग पूरी हो चुकी है... पोस्ट-प्रोडक्शन का काम (मिक्सिंग, डीआई) बाकी है.'

शूजित सिरकार की अगली क्वर्की-कॉमेडी फिल्म 'गुलाबो सिताबो' के बारे में तरण आदर्श ने लिखा, #गुलाबोसिताबो, स्टार्स #अमिताभबच्चन और #आयुष्मानखुराना : पूरी शूटिंग और पोस्ट-प्रोडक्शन पूरा हो चुका है... पहली कॉपी निकल चुकी है.'

फिल्म '83' जिसके बारे में कबीर खान पहले ही बता चुके हैं कि वे इसे ओटीटी पर रिलीज नहीं करने जा रहे हैं. तरण ने इसकी स्थिति के बारे में बताया, #83दफिल्म, स्टार #रणवीरसिंह : शूटिंग पूरी... एडिटिंग और डबिंग पूरी... फाइनल मिक्स करन बाकी... थोड़ा सा पोस्ट-प्रोडक्शन बाकी.'

पढ़ें- ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी सलमान की फिल्म 'राधे'?

बता दें कि, पूरी दुनिया में कोरोना वायरस महामारी की वजह से लॉकडाउन है और उसके चलते वैश्विक सिनेमा बहुत प्रभावित हुआ है. कई फिल्मों की रिलीज को अगले साल कर दिया गया है या फिलहाल स्थगित है.

मुंबईः पिछने कई दिनों में इस तरह की रिपोर्ट्स आई हैं कि बड़ी-बड़ी हिंदी फिल्में लॉकडाउन के कारण थियेटर में न रिलीज होकर सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नजर आएंगी.

हालांकि कई निर्माताओं ने इन बातों से साफ इंकार किया है लेकिन फिर भी आने दिन ऐसी रिपोर्ट्स सामने आती जा रही हैं.

सलमान खान की 'राधेः योर मोस्ट वांटेड भाई' हो या अक्षय कुमार की 'लक्ष्मी बॉम्ब', इनकी ओटीटी रिलीज के बारे में सुनते ही फैंस और इंडस्ट्री दोनों जगह हडकंप मचा हुआ है.

लेकिन सवाल ये है कि क्या ये फिल्में डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज होने को लिए तैयार भी हैं?

गौरतलब है कि लॉकडाउन के दौरान करीब 45 दिनों से पूरे भारत में फिल्मों की शूटिंग बंद है, ऐसे में रिलीज कहां होगी यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि फिल्म कितनी पूरी है.

फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने पहले तो इन सभी रिपोर्ट्स पर यकीन न करने की बात कही, जब तक की ऑफिशियल स्टेटमेंट आदि जारी न कर दिए जाएं. इसके बाद उन्होंने कुछ फिल्मों की वर्तमान स्थिति बताई जिनके बारे रिपोर्टस आ रही हैं कि वे सीधे ओटीटी पर रिलीज होंगी..

  • #Xclusiv: Several people within and outside the film industry enquiring about the *current status* of some forthcoming biggies... Lots of speculation as well... Here are the facts...

    — taran adarsh (@taran_adarsh) May 8, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

'लक्ष्मी बॉम्ब' के बारे में तरण आदर्श ने लिखा, #लक्ष्मीबॉम्ब, #अक्षयकुमार और #कियाराआडवाणी स्टार हैं : शूटिंग शुरू हो चुकी है... रफ एडिट पूरा हो चुका है... पोस्ट-प्रोडक्शन (डबिंग, बैकग्राउंड स्कोर, वीएफएक्स आदि काम बाकी है.'

सलमान खान की 'राधे' के बारे में तरण ने बताया, #राधे स्टार्स #सलमानखान और #दिशापाटनी : यह फिल्म अभी तक पूरी नहीं हुई है... दो गानों और कुछ सीक्वेंस की शूटिंग बाकी है... डबिंग, वीएफएक्स, पोस्ट-प्रोडक्शन का काम बाकी है.'

'#वरुणधवन और #साराअलीखान की #कुली नं.1 शूटिंग पूरी हो चुकी है... एडिटिंग और डबिंग पूरी... वीएफएक्स लगभग पूरी हो चुकी है... पोस्ट-प्रोडक्शन का काम (मिक्सिंग, डीआई) बाकी है.'

शूजित सिरकार की अगली क्वर्की-कॉमेडी फिल्म 'गुलाबो सिताबो' के बारे में तरण आदर्श ने लिखा, #गुलाबोसिताबो, स्टार्स #अमिताभबच्चन और #आयुष्मानखुराना : पूरी शूटिंग और पोस्ट-प्रोडक्शन पूरा हो चुका है... पहली कॉपी निकल चुकी है.'

फिल्म '83' जिसके बारे में कबीर खान पहले ही बता चुके हैं कि वे इसे ओटीटी पर रिलीज नहीं करने जा रहे हैं. तरण ने इसकी स्थिति के बारे में बताया, #83दफिल्म, स्टार #रणवीरसिंह : शूटिंग पूरी... एडिटिंग और डबिंग पूरी... फाइनल मिक्स करन बाकी... थोड़ा सा पोस्ट-प्रोडक्शन बाकी.'

पढ़ें- ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी सलमान की फिल्म 'राधे'?

बता दें कि, पूरी दुनिया में कोरोना वायरस महामारी की वजह से लॉकडाउन है और उसके चलते वैश्विक सिनेमा बहुत प्रभावित हुआ है. कई फिल्मों की रिलीज को अगले साल कर दिया गया है या फिलहाल स्थगित है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.