लंदन : फुटबॉल आइकन डेविड बेकहम और उनकी डिजाइनर पत्नी विक्टोरिया बेकहम के बेटे क्रूज ने अपने हुडी को नीलामी के लिए रखा है और इसकी कीमत 1.50 लाख डॉलर (1 करोड़ रुपये से ज्यादा ) लगाई है. द सन डॉट को डॉट यूके की रिपार्ट के मुताबिक, 15 साल के क्रूज ने अपने कलेक्शन से लुई विटॉन की सुप्रीम हुडी को महंगी कीमत लगाते हुए बेचने के लिए रखा है. इसके साथ ही उन्होंने यह हुडी पहने हुए अपनी एक फोटो भी साझा की है.
डेविड और विक्टोरिया के डिजाइनर दोस्त किम जोन्स ने क्रूज को यह हुडी उपहार में दी थी. इस हुडी को लेकर पोस्ट में लिखा गया है, ' क्रूज बेकहम की एक सुप्रीम एक्स लुइस विटॉन बॉक्स लोगो हुडी, जिसे किम जोन्स ने उन्हें उपहार में दिया था. इसे 150,000 डॉलर में अभी खरीदें.'
पढ़ें : प्रियंका चोपड़ा ने कोविड वैक्सीन ड्राइव के लिए भारत को किया सलाम
बता दें कि क्रूज बेकहम डेविड और विक्टोरिया की तीसरी संतान हैं. उनके दो बड़े भाई- ब्रुकलिन और रोमियो और एक छोटी बहन हार्पर है.
(इनपुट - आईएएनएस)