अलीबाग : बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन कोरोना वायरस महामारी के बीच शादी कर रहे हैं. इसलिए उनके शादी सामारोह में शामिल होने वाले मेहमानों के लिए कई प्रोटोकॉल दिए गए हैं. सामारोह में हिस्सा लेने वाले मेहमानों के लिए कोरोना टेस्ट से गुजरना अनिवार्य है.
बॉलीवुड अभिनेता की शादी की तैयारियां पूरी तरह से शुरू हो गई हैं.
वरुण रविवार को महाराष्ट्र के अलीबाग में 'द मेंशन हाउस' रिसॉर्ट में अपनी बचपन का प्यार नताशा दलाल के साथ शादी के बंधन में बंधेंगे.
वरुण को शनिवार की दोपहर करीब 12.30 बजे अलीबाग में शादी के वेन्यू पर जाते हुए देखा गया था. उन्होंने सफेद टी-शर्ट और डेनिम पहन रखी थी और बेहद खुश नजर आ रहे थे. पपराजी के सामने बड़ी खुशी से पोज भी दिया.
एक्टर के पिता फिल्म निर्माता डेविड धवन, मां लाली, भाई रोहित और उनकी पत्नी और बेटी के साथ परिवार के कई और सदस्य शादी के वेन्यू पर शनिवार को ही पहुंच गए थे.
'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' और 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' के निर्देशक शशांक खेतान और फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा को भी शनिवार को वेडिंग वेन्यू के बाहर देखा गया था. करण जौहर को भी बाद में वेडिंग वेन्यू पर पहुंचते हुए देखा गया था.
पढ़ें : रकुल प्रीत ने शुरू की 'थैंक गॉड' की शूटिंग, शेयर की फोटो
खबरों के मुताबिक, फिल्म निर्माता करण जौहर द्वारा शनिवार की शाम संगीत समारोह का आयोजन किया गया था.
(इनपुट - आईएएनएस)