मुंबई : कोरोना वायरस संक्रमण देश-दुनिया में लोगों के लिए संकट बन गया है. जिसको रोकने के लिए तरह-तरह के प्रयास किए जा रहे हैं. इसी बढ़ती चिंताओं के बीच मल्टीप्लेक्स चेन पीवीआर सिनेमा ने भी गुरुवार के दिन प्रेस रिलीज जारी करके कहा है कि 3 राज्यों में उसके सभी सिनेमाहॉल 31 मार्च तक बंद रहेंगे.
पीवीआर की ओर से कहा गया है कि कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए राज्य सरकारों की ओर से लिए जा रहे निर्णय का स्वागत है. इसी क्रम में जम्मू कश्मीर, केरल और दिल्ली में स्थित पीवीआर से सभी सिनेमाहॉल 31 मार्च तक बंद रहेंगे. 1 अप्रैल से इनका संचालन फिर शुरू किया जाएगा.'
बयान में आगे कहा गया है, 'पीवीआर में हम सभी को अपने प्रत्येक मेहमान की सुरक्षा और भलाई के लिए अत्यधिक चिंता है और इसी संदर्भ में हम संबंधित राज्य सरकारों और यूटी प्रशासन के फैसले का पूरा सम्मान करते हैं.'
-
In adherence of the government's precautionary advisory against #COVID19, #PVR will shut down all cinema halls in Kerala, Delhi, UT of Jammu and Kashmir till 31st March.
— PVRCinemas 🎬 (@_PVRCinemas) March 12, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Read the media statement to know more. pic.twitter.com/u0qDmweQ3C
">In adherence of the government's precautionary advisory against #COVID19, #PVR will shut down all cinema halls in Kerala, Delhi, UT of Jammu and Kashmir till 31st March.
— PVRCinemas 🎬 (@_PVRCinemas) March 12, 2020
Read the media statement to know more. pic.twitter.com/u0qDmweQ3CIn adherence of the government's precautionary advisory against #COVID19, #PVR will shut down all cinema halls in Kerala, Delhi, UT of Jammu and Kashmir till 31st March.
— PVRCinemas 🎬 (@_PVRCinemas) March 12, 2020
Read the media statement to know more. pic.twitter.com/u0qDmweQ3C
बता दें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन की तरफ से इस संक्रमण को अब महामारी घोषित कर दिया गया है, जिसके चलते इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सूर्यवंशी' की रिलीज डेट भी टल गई है. अक्षय कुमार , अजय देवगन और रणवीर सिंह स्टारर 'सूर्यवंशी' की रिलीज डेट अनिश्चितकाल के लिए टाल दी गई है.
अक्षय कुमार ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. अक्षय कुमार के इस ट्वीट के अनुसार फिल्म के निर्माताओं ने कोरोना वायरस के चलते फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ाने का फैसला लिया है और रिलीज डेट की तारीख बाद में घोषित करने की बात कही है.
इस बारे में सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा है, 'क्योंकि हमारी सुरक्षा सबसे पहले आती है. सुरक्षित रहिए, अपना ध्यान रखिए.'
पढ़ें : एंटरटेनमेंट जगत पर पड़ा कोविड-19 का असर : 'सूर्यवंशी', 'रिवरडेल' समेत कई प्रोजेक्ट्स हुए पोस्टपोंड
इसके अलावा अक्षय कुमार ने एक नोट भी शेयर किया है, जिसमें लिखा है, 'हमने फिल्म सूर्यवंशी बहुत ही मेहनत और लग्न के साथ बनाई है. इसलिए हम आपको और आपके परिवार को यह फिल्म देखते हुए देखने के लिए उत्साहित थे, लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए हमने फिल्म की रिलीज को आगे बढ़ाने का फैसला लिया है.'
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रदेश में सभी स्कूल और सिनेमाहॉल को 31 मार्च तक बंद रखने का निर्णय लिया. गुरुवार को कहा गया कि राष्ट्रीय राजधानी में सभी सिनेमा हॉल 31 मार्च तक बंद रहेंगे, ताकि कोरोनोवायरस के प्रसार में मदद मिल सके.
(इनपुट-एएनआई)