ETV Bharat / sitara

वरुण-सारा की 'कुली नं.1' में होगा कोविड-19 का जिक्र? नए पोस्टर ने दिए संकेत - कुली नं.1 नया पोस्टर

वरुण धवन ने सोशल मीडिया पर अपनी आने वाली कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'कुली नं.1' का नया पोस्टर शेयर किया जिसमें वह अपने किरदार में मास्क पहने हुए नजर आ रहे हैं. पोस्टर सामने आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर यह सवाल गूंज रहा है कि क्या फिल्म में 'महामारी' पर भी बात की जाएगी.

coolie no.1 new poster, ETVbharat
वरुण-सारा की 'कुली नं.1' में होगा कोविड-19 का जिक्र? नए पोस्टर ने दिए संकेत
author img

By

Published : Jun 11, 2020, 6:36 PM IST

मुंबई: क्या सच में वरुण धवन की 'कुली नं 1' में कोविड-19 महामारी को लेकर जिक्र किया गया है?

यह सवाल गुरुवार दोपहर को इंटरनेट पर वायरल होना तब शुरू हुआ, जब अभिनेता ने अपनी आगामी फिल्म का एक पोस्टर साझा किया, जिसमें वह नकाब पहने हुए देखे जा सकते हैं.

इस पोस्टर को देखते ही यूजर इस निष्कर्ष पर पहुंच गए कि फिल्म कोविड-19 महामारी या सामाजिक दूरी से संबंधित कुछ दिखा सकती है.

वरुण की पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक फैन ने लिखा, 'जनता के लिए अच्छा विषय.'

अन्य ने लिखा, 'लगता है सारी फिल्म मास्क पहन कर होगी.'

coolie no.1 new poster, ETVbharat
वरुण-सारा की 'कुली नं.1' में होगा कोविड-19 का जिक्र? नए पोस्टर ने दिए संकेत

पढ़ें- दिल्ली रवाना हुईं रकुल प्रीत, पीपीई सूट-दस्ताने पहने हुए आईं नजर

वहीं कई फैंस में यह जिज्ञासा भी है कि फिल्म ओटीटी पर रिलीज होगी या थियेटर में.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

मुंबई: क्या सच में वरुण धवन की 'कुली नं 1' में कोविड-19 महामारी को लेकर जिक्र किया गया है?

यह सवाल गुरुवार दोपहर को इंटरनेट पर वायरल होना तब शुरू हुआ, जब अभिनेता ने अपनी आगामी फिल्म का एक पोस्टर साझा किया, जिसमें वह नकाब पहने हुए देखे जा सकते हैं.

इस पोस्टर को देखते ही यूजर इस निष्कर्ष पर पहुंच गए कि फिल्म कोविड-19 महामारी या सामाजिक दूरी से संबंधित कुछ दिखा सकती है.

वरुण की पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक फैन ने लिखा, 'जनता के लिए अच्छा विषय.'

अन्य ने लिखा, 'लगता है सारी फिल्म मास्क पहन कर होगी.'

coolie no.1 new poster, ETVbharat
वरुण-सारा की 'कुली नं.1' में होगा कोविड-19 का जिक्र? नए पोस्टर ने दिए संकेत

पढ़ें- दिल्ली रवाना हुईं रकुल प्रीत, पीपीई सूट-दस्ताने पहने हुए आईं नजर

वहीं कई फैंस में यह जिज्ञासा भी है कि फिल्म ओटीटी पर रिलीज होगी या थियेटर में.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.