मुंबई: इंडस्ट्री के जाने-माने कोरियोग्राफर और फिल्म डायरेक्टर रेमो डिसूजा को आज दोपहर हार्ट अटैक आया जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि अस्पताल पहुंचने के बाद रेमो की एंजियोग्राफी करनी पड़ी.
रेमो डिसूजा का मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अस्पताल में इलाज किया जा रहा है, फिलहाल उनके परिवार के लोग उनके साथ अस्पताल में मौजूद हैं. परिजनों ने कहा कि वह फिलहाल ठीक हैं और डॉक्टरों की निगरानी में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं.
परिवार और दोस्तों ने की पुष्टि
रेमो डिसूजा के परिवार ने बताया कि शुक्रवार को हृदय संबंधी समस्याओं के चलते उन्हें कोकिलाबेन धीरूभाई अस्पताल ले जाया गया. रेमो के एक पारिवारिक दोस्त ने इस बात कि पुष्टि की है कि कोकिलाबेन धीरूभाई अस्पताल में रेमो की सर्जरी हुई, फिलहाल वे ठीक हैं.
महेश कुकरेजा ने कहा- ठीक हैं रेमो
रेमो के मित्र महेश कुकरेजा ने बताया कि शुक्रवार की सुबह रेमो को कुछ दिल की बीमारी के चलते कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था. कुछ रुकावटें थीं, जिसके कारण डॉक्टरों द्वारा एंजियोप्लास्टी की गई थी. डॉक्टरों के मुताबिक अब वे ठीक ठीक हैं. हम यहां हैं, वह मेरे पारिवारिक मित्र हैं. हम आश्वस्त करते हैं कि कृपया चिंता न करें, सब कुछ नियंत्रण में है.
पढे़ं: तमिल टीवी अदाकारा चित्रा ने की आत्महत्या, पोस्टमॉर्टम में पुष्टि
बता दें कि महेश कुकरेजा बीलाईव (BLive) म्यूजिक लेबल पर रेमो के साथी हैं और उन्होंने पिछले महीने वीडियो 'लोग क्या कहेंगे' जारी किया है.
सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शन
जैसे ही यह खबर उड़ी कि डांस इंडिया डांस जज और एबीसीडी फिल्म निर्माता बीमार हो गए हैं, उनके फैंस और उनके परिचित, दोस्त सभी सोशल मीडिया पर तेजी से अपनी संवेदनाएं व्यक्त करने लगे.
डायरेक्शन में भी रख चुके हैं कदम
रेमो डिसूजा के डायरेक्शन में बनी फिल्म स्ट्रीट डांसर इस साल जनवरी में रिलीज हुई थी. इसमें वरुण धवन और श्रद्धा कपूर लीड रोल में नजर आए थे. हालांकि, इस फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से मिक्स रिव्यू मिले थे. इसके अलावा वह एबीसीडी, एबीसीडी 2, रेस 3 जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं. रेमो ने कोरियोग्राफर से 'एफ.ए.एल.टी.यू' और बाद में 'एबीसीडी: एनी बॉडी कैन डांस' (2013), 'एबीसीडी 2' (2015) और 'रेस 3' (2018) में काम किया.