ETV Bharat / sitara

'छिछोरे' मचा रही है बॉक्स-ऑफिस पर लगातार धमाल - sushant singh rajput

सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर स्टारर 'छिछोरे' अपने दूसरे हफ्ते में भी बॉक्स-ऑफिस का किंग बनती जा रही है, फिल्म ने अपने दूसरे वीकेंड के बाद 75 करोड़ का आंकड़ा पार करते हुए अच्छी कमाई की है.

chhichhore
author img

By

Published : Sep 15, 2019, 5:00 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 5:33 PM IST

मुंबईः श्रद्धा कपूर और सुशांत सिंह राजपूत स्टारर फिल्म छिछोरे लगातार बॉक्स-ऑफिस पर कमाल करती जा रही है. नॉर्मल ओपनिंग के साथ शुरू हुई कॉलेज-ड्रामा फिल्म ने सेकेंड वीकेंड के खत्म होने पर 75 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.


फिल्म ने दूसरा वीकेंड खत्म होने के बाद कुल 83.59 करोड़ कमा लिए हैं. इंडियन फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने अपने ट्वीटर पर फिल्म का बॉक्स-ऑफिस कलेक्शन शेयर किया.

पढ़ें- 'छिछोरे' ने बनाया 2019 के सेकेंड बेस्ट ट्यूजडे का रिकॉर्ड

  • #Chhichhore returns to top form on [second] Sat... Emerges a biggg favourite as biz multiplies and witnesses huge gains [76.40% growth] across the board... ₹ 💯 cr is not far away... [Week 2] Fri 5.34 cr, Sat 9.42 cr. Total: ₹ 83.59 cr. #India biz. SUPER-HIT.

    — taran adarsh (@taran_adarsh) September 15, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
फिल्म ने अपने दूसरे फ्राइडे में 5.34 करोड़ कमाए और शनिवार को लगभग दुगनी कमाई करते हुए 9.42 करोड़ की कमाई की.सुशांत और श्रद्धा कपूर के अलावा फिल्म में वरूण शर्मा, ताहिर राज भसीन, नवीन पॉलीशेट्टी, सहर्ष कुमार शुक्ला और तुषार पांडे भी अहम रोल में हैं.नितेश तिवारी द्वारा डायरेक्टे फिल्म को प्रोड्यूस किया था साजिद नडियाडवाला ने, फिल्म 6 सितंबर को सिल्वर स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है.

मुंबईः श्रद्धा कपूर और सुशांत सिंह राजपूत स्टारर फिल्म छिछोरे लगातार बॉक्स-ऑफिस पर कमाल करती जा रही है. नॉर्मल ओपनिंग के साथ शुरू हुई कॉलेज-ड्रामा फिल्म ने सेकेंड वीकेंड के खत्म होने पर 75 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.


फिल्म ने दूसरा वीकेंड खत्म होने के बाद कुल 83.59 करोड़ कमा लिए हैं. इंडियन फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने अपने ट्वीटर पर फिल्म का बॉक्स-ऑफिस कलेक्शन शेयर किया.

पढ़ें- 'छिछोरे' ने बनाया 2019 के सेकेंड बेस्ट ट्यूजडे का रिकॉर्ड

  • #Chhichhore returns to top form on [second] Sat... Emerges a biggg favourite as biz multiplies and witnesses huge gains [76.40% growth] across the board... ₹ 💯 cr is not far away... [Week 2] Fri 5.34 cr, Sat 9.42 cr. Total: ₹ 83.59 cr. #India biz. SUPER-HIT.

    — taran adarsh (@taran_adarsh) September 15, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
फिल्म ने अपने दूसरे फ्राइडे में 5.34 करोड़ कमाए और शनिवार को लगभग दुगनी कमाई करते हुए 9.42 करोड़ की कमाई की.सुशांत और श्रद्धा कपूर के अलावा फिल्म में वरूण शर्मा, ताहिर राज भसीन, नवीन पॉलीशेट्टी, सहर्ष कुमार शुक्ला और तुषार पांडे भी अहम रोल में हैं.नितेश तिवारी द्वारा डायरेक्टे फिल्म को प्रोड्यूस किया था साजिद नडियाडवाला ने, फिल्म 6 सितंबर को सिल्वर स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है.
Intro:Body:

'छिछोरे' मचा रही है बॉक्स-ऑफिस पर लगातार धमाल

मुंबईः श्रद्दा कपूर और सुशांत सिंह राजपूत स्टारर फिल्म छिछोरे लगातार बॉक्स-ऑफिस पर कमाल करती जा रही है. नॉर्मल ओपनिंग के साथ शुरू हुई कॉलेज-ड्रामा फिल्म ने सेकेंड वीकेंड के खत्म होने पर 75 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.

फिल्म ने दूसरा वीकेंड खत्म होने के बाद कुल 83.59 करोड़ कमा लिए हैं. इंडियन फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने अपने ट्वीटर पर फिल्म का बॉक्स-ऑफिस कलेक्शन शेयर किया.

फिल्म ने अपने दूसरे फ्राइडे में 5.34 करोड़ कमाए और शनिवार को लगभग दुगनी कमाई करते हुए 9.42 करोड़ की कमाई की.

सुशांत और श्रद्दा कपूर के अलावा फिल्म में वरूण शर्मा, ताहिर राज भसीन, नवीन पॉलीशेट्टी, सहर्ष कुमार शुक्ला और तुषार पांडे भी अहम रोल में हैं.

नितेश तिवारी द्वारा डायरेक्टे फिल्म को प्रोड्यूस किया था साजिद नडियाडवाला ने, फिल्म 6 सितंबर को सिल्वर स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है.


Conclusion:
Last Updated : Sep 30, 2019, 5:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.