बिलासपुर: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट बिलासपुर ने अभिनेता आमिर खान को 'असहिष्णुता' पर दिए बयान पर नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. जस्टिस संजय के अग्रवाल की सिंगल बेंच ने सुनवाई के बाद यह नोटिस जारी किया है. मामले की अगली सुनवाई 17 अप्रैल को होगी.
बता दे कि रायपुर के दीपक दीवान ने आमिर खान के खिलाफ रायपुर की निचली अदालत में अपील दायर की थी. दीपक ने आमिर के 'असहिष्णुता' पर दिए बयान का हवाला दिया था जिसमें आमिर ने कहा था कि भारत में असहिष्णुता बढ़ी है. उनकी पत्नी किरण राव भी कहती है कि भारत रहने लायक नहीं है. इसलिए उन्हें दूसरे देश में बस जाना चाहिए.
पढ़ें- 'रेड' के पूरे हुए दो साल, अजय ने साझा किया मेकिंग वीडियो
दीपक की याचिका को को निचली अदालत ने खारिज कर दिया था. जिसके बाद उन्होंने हाईकोर्ट में याचिका दायर करके केस दर्ज करने का आग्रह किया था.
अभिनेता के फिल्म फ्रंट की बात करें तो वह फिलहाल आगामी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग में बिजी है जो कि हॉलीवुड हिट 'फॉरेस्ट गम्प' का रीमके है. हिंदी में बन रही फिल्म में करीना कपूर खान भी अहम रोल में नजर आएंगी.