मुंबईः सेलिब्रिटी शेफ से फिल्म निर्माता बने विकास खन्ना ने अपनी पहली निर्देशित फिल्म 'द लास्ट कलर' को इस साल ऑस्कर्स में बेस्ट फीचर फिल्म के लिए सबमिट किया था और अकमेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स और साइंसेस ने उसे नॉमिनेशन के लायक मान लिया है, जिसका मतलब है कि फिल्म ऑस्कर ट्रॉफी की रेस में शामिल हो गई है.
इस साल 'द लास्ट कलर' 344 फिल्मों में से एक है, जिसे नॉमिनेशन के काबिल माना गया है.
हाल ही में रिलीज की गई लिस्ट में हॉलीवुड की विविध और कमर्शियली ब्लॉकबस्टर फिल्मों को जगह मिली हैं, जिनमें 'जोकर' और 'अवेंजर्सः एंडगेम' शामिल है तो वहीं क्रिटकली अकलेम्ड फिल्म्स जैसे कि 'द गुड लायर', 'जोजो रैबिट' और 'जूडी' भी लिस्ट का हिस्सा हैं.
ऑफिशियल वेबसाइट ऑस्कर्स. ओआरजी के मुताबिक, ऑस्कर 2020 के लिए ऑफिशियल नॉमिनेशन्स की अनाउंसमेंट 13 जनवरी को होगी.
हालांकि 'द लास्ट कलर' से संबंधित लोगों में अभी से खुशी है, यहां तक कि विकास खन्ना ने इस न्यूज को अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है. फिल्म निर्माता ने लिखा, 'अकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट एंड साइंसेस(ऑस्कर) ने 2019 अकेडमी अवॉर्ड्स के लिए उपयुक्त फीचर फिल्मों की लिस्ट निकाली है. और 'द लास्ट कलर' ऑस्कर 2019 बेस्ट पिक्चर की रेस में शामिल है.'
पढ़ें- अनन्या पांडे हुईं नेपोटिज्म कमेंट पर ट्रोल!
फिल्म की लीड अभिनेत्री नीना गुप्ता ने ट्वीट किया, 'यकीन नहीं होता, मैं बहुत खुश हूं...'
'द लास्ट कलर' अभी तक इंडिया में रिलीज नहीं हुई है लेकिन इसे पाम स्प्रिंग्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में पिछले साल स्क्रीन किया गया था. फिल्म ने डालास इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2018 में बेस्ट फीचर फिल्म का अवॉर्ड भी जीता था.
इंडिया में फिल्म को मुंबई फिल्म फेस्टिवल में स्क्रीन किया गया था.
-
This is going to be the biggest achievement of my human life. I put Neena ji’s name next to Meryl Streep’s name on Oscar list.
— Vikas Khanna (@TheVikasKhanna) January 1, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
I thank the Universe for reconfirming my faith in miracles-hardwork-dedications-blessings. #TheLastColor @Neenagupta001 pic.twitter.com/SqwidWrmVJ
">This is going to be the biggest achievement of my human life. I put Neena ji’s name next to Meryl Streep’s name on Oscar list.
— Vikas Khanna (@TheVikasKhanna) January 1, 2020
I thank the Universe for reconfirming my faith in miracles-hardwork-dedications-blessings. #TheLastColor @Neenagupta001 pic.twitter.com/SqwidWrmVJThis is going to be the biggest achievement of my human life. I put Neena ji’s name next to Meryl Streep’s name on Oscar list.
— Vikas Khanna (@TheVikasKhanna) January 1, 2020
I thank the Universe for reconfirming my faith in miracles-hardwork-dedications-blessings. #TheLastColor @Neenagupta001 pic.twitter.com/SqwidWrmVJ