ETV Bharat / sitara

कोरियोग्राफर सरोज खान ने दुनिया को कहा अलविदा, बॉलीवुड में शोक की लहर - सरोज खान के निधन पर बॉलीवुड का रिएक्शन

बॉलीवुड की जानी मानी कोरियोग्राफर सरोज खान ने शुक्रवार सुबह 1.52 बजे अंतिम सांस ली. उन्हें 17 जून को सांस की शिकायत के चलते मुंबई के बांद्रा स्थित गुरु नानक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सरोज खान के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर है. फिल्मी हस्तियां सोशल मीडिया के जरिए अपनी संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं.

celebs reaction on Saroj Khan death
celebs reaction on Saroj Khan death
author img

By

Published : Jul 3, 2020, 8:45 AM IST

मुंबई: तीन बार की राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता और 2000 गानों को अपनी शानदार कोरियोग्राफी से बेहतरीन बनाने वाली बॉलीवुड की जानी मानी कोरियोग्राफर सरोज खान दुनिया को अलविदा कह गई हैं. सरोज खान ने शुक्रवार सुबह 1.52 बजे अंतिम सांस ली. 'मास्टर जी' कहकर पुकारी जाने वाली सरोज खान के जाने से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है. फिल्मी सितारे सोशल मीडिया के सहारे अपनी संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं.

अभिनेता अक्षय कुमार ने लिखा, 'दुखद समाचार के साथ सुबह हुई, महान कोरियोग्राफर # सरोजखान जी नहीं रहीं. उन्होंने डांस को लगभग आसान बना दिया जैसे कोई भी डांस कर सकता है, इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा नुकसान. उनकी आत्मा को शांति मिले.'

  • Woke up to the sad news that legendary choreographer #SarojKhan ji is no more. She made dance look easy almost like anybody can dance, a huge loss for the industry. May her soul rest in peace 🙏🏻

    — Akshay Kumar (@akshaykumar) July 3, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अभिनेत्री निमरत कौर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सरोज खान की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि सरोज जी ने मेरी जिंदगी में कोरियोग्राफर शब्द से मेरी पहचान कराई.

अभिनेत्री मनीषा कोइराला ने लिखा, 'यह सुबह की एक दुखद खबर है. बचपन से ही मुझे भारतीय शास्त्रीय नृत्य का प्रशिक्षण दिया गया था. यह वह थीं जिसने मुझे फिल्मों में शामिल होने के बाद एक बार फिल्मी नृत्य सिखाया था. (जो मुझे नहीं आता था)एक टफ टास्क मास्टर और एक महान !!'

  • This is a sad news early in morning..since childhood I was trained in indian classical dance..it was she who taught me film dance once I joined films..(which I had zero knowlage of). A tough task master and a great one!! #RIPSarojKhan JI 🙏 https://t.co/UxRDUwFbrH

    — Manisha Koirala (@mkoirala) July 3, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अभिनेता आशिष विद्यार्थी ने भी ट्विटर के जरिए सरोज खान के निधन पर शोक व्यक्त किया.

निर्देशक कुणाल कोहली ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, सरोज खान मेरी प्यारी मास्टरजी. म्यूजिक वीडियोज से फिल्मों तक साथ में हमारा सफर लंबा रहा. और अब आपने मुझे छोड़ दिया और चली गईं. मैं वो करुंगा जिसकी हमने एक दिन बात की थी. मेरा आपसे वादा है.'

  • #SarojKhan my beloved Masterji. #RIPSarojKhan From Music Videos to films we had a long journey together. Now you’ve left me & gone. I will do & make what we spoke about one day, my promise to you.

    — kunal kohli (@kunalkohli) July 3, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मुंबई: तीन बार की राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता और 2000 गानों को अपनी शानदार कोरियोग्राफी से बेहतरीन बनाने वाली बॉलीवुड की जानी मानी कोरियोग्राफर सरोज खान दुनिया को अलविदा कह गई हैं. सरोज खान ने शुक्रवार सुबह 1.52 बजे अंतिम सांस ली. 'मास्टर जी' कहकर पुकारी जाने वाली सरोज खान के जाने से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है. फिल्मी सितारे सोशल मीडिया के सहारे अपनी संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं.

अभिनेता अक्षय कुमार ने लिखा, 'दुखद समाचार के साथ सुबह हुई, महान कोरियोग्राफर # सरोजखान जी नहीं रहीं. उन्होंने डांस को लगभग आसान बना दिया जैसे कोई भी डांस कर सकता है, इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा नुकसान. उनकी आत्मा को शांति मिले.'

  • Woke up to the sad news that legendary choreographer #SarojKhan ji is no more. She made dance look easy almost like anybody can dance, a huge loss for the industry. May her soul rest in peace 🙏🏻

    — Akshay Kumar (@akshaykumar) July 3, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अभिनेत्री निमरत कौर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सरोज खान की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि सरोज जी ने मेरी जिंदगी में कोरियोग्राफर शब्द से मेरी पहचान कराई.

अभिनेत्री मनीषा कोइराला ने लिखा, 'यह सुबह की एक दुखद खबर है. बचपन से ही मुझे भारतीय शास्त्रीय नृत्य का प्रशिक्षण दिया गया था. यह वह थीं जिसने मुझे फिल्मों में शामिल होने के बाद एक बार फिल्मी नृत्य सिखाया था. (जो मुझे नहीं आता था)एक टफ टास्क मास्टर और एक महान !!'

  • This is a sad news early in morning..since childhood I was trained in indian classical dance..it was she who taught me film dance once I joined films..(which I had zero knowlage of). A tough task master and a great one!! #RIPSarojKhan JI 🙏 https://t.co/UxRDUwFbrH

    — Manisha Koirala (@mkoirala) July 3, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अभिनेता आशिष विद्यार्थी ने भी ट्विटर के जरिए सरोज खान के निधन पर शोक व्यक्त किया.

निर्देशक कुणाल कोहली ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, सरोज खान मेरी प्यारी मास्टरजी. म्यूजिक वीडियोज से फिल्मों तक साथ में हमारा सफर लंबा रहा. और अब आपने मुझे छोड़ दिया और चली गईं. मैं वो करुंगा जिसकी हमने एक दिन बात की थी. मेरा आपसे वादा है.'

  • #SarojKhan my beloved Masterji. #RIPSarojKhan From Music Videos to films we had a long journey together. Now you’ve left me & gone. I will do & make what we spoke about one day, my promise to you.

    — kunal kohli (@kunalkohli) July 3, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.